परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 12 नवम्बर , 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
Directions (1-5): निम्नलिखित लाइन ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
निम्नलिखित लाइन ग्राफ SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के दो चरणों में संख्यात्मक अभियोग्यता के विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों की संख्या को दर्शाता है:
Q1. चरण 1 में SI एवं CI से सम्बंधित पूछे गए प्रश्नों की संख्या, समान चरण में समय और कार्य से सम्बंधित पूछे गए प्रश्नों की संख्या का कितने प्रतिशत है।
(a) 60%
(b) 50%
(c) 55%
(d) 64%
(e) 75%
Q2. चरण 2 में दिए गए सभी वर्गों से पूछे गए प्रश्नों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 46
(b) 64
(c) 48
(d) 68
(e) 74
Q3. चरण-1 में लाभ एवं हानि और प्रतिशत से मिलाकर पूछे गए प्रश्नों की संख्या का चरण-2 में लाभ एवं प्रतिशत और समय एवं कार्य से मिलाकर पूछे गए प्रश्नों की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 6 : 5
(b) 5 : 7
(c) 7 : 5
(d) 5 : 6
(e) 8 : 7
Q4. दिए गए सभी वर्गों से मिलाकर दोनों चरणों में पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 45
(b) 40
(c) 35
(d) 30
(e) 60
Q6. दो साझेदार A और B अपनी प्रारंभिक राशि क्रमशः 50,000 और 40,000 रुपये के साथ एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं। 8 महीने बाद, B ने साझेदारी छोड़ दी। यदि एक वर्ष के बाद कुल लाभ 6900 रुपए है, तो A का लाभ हिस्सा ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 5,000
(b) Rs 6,500
(c) Rs 4,500
(d) Rs 3,500
(e) Rs 5,500
Q7. पवन और अंकित 2:3 के अनुपात में निवेश करके एक व्यापार में प्रवेश करते हैं और जिस समयावधि के लिए वे निवेश करते हैं, उसका अनुपात क्रमशः 4:5 है। यदि अंकित द्वारा अर्जित लाभ, पवन द्वारा अर्जित लाभ से 420 रूपए अधिक है, तो पवन और अंकित दोनों द्वारा अर्जित कुल लाभ ज्ञात कीजिए?
(a) Rs. 1320
(b) Rs. 1380
(c) Rs. 1440
(d) Rs. 1280
(e) Rs. 1460
Q8. A और B ने कुछ राशि के साथ एक व्यापार शुरू किया। 9 महीने बाद B ने व्यापार छोड़ दिया और C, 12,000 रूपए के साथ व्यापार में शामिल होता है और साल के अंत तक व्यापार में रहता है। एक वर्ष बाद, A, B और C को क्रमशः 48 रूपए, 48 रूपए और 24 रूपए प्राप्त करते हैं। उन राशियों का योग ज्ञात कीजिए जिनसे A और B ने व्यापार शुरू किया था?
(a) 8,000
(b) 10,000
(c) 15,000
(d) 12,000
(e) 14,000
Q9. A और B क्रमशः 2500 रुपये और 3500 रूपए के साथ एक व्यापार शुरू करते हैं। 4 महीने बाद, C, 4500 रूपए के साथ व्यापार में शामिल हो जाता है। यदि वर्ष के अंत में, C को अपने लाभ हिस्से के रूप में 900 रूपए मिलते हैं, तो B और A द्वारा प्राप्त लाभ के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) Rs. 600
(b) Rs. 300
(c) Rs. 1200
(d) Rs. 1500
(e) Rs. 800
Q10. A, B, C और D ने क्रमशः 12,000 रूपए, 15,000 रूपए, 18,000 रूपए और 21,000 रूपए की राशि के साथ एक व्यापार शुरू किया। D, C और B ने व्यापार शुरू करने के बाद क्रमशः 3 महीने, 6 महीने और 9 महीने के बाद व्यापार छोड़ दिया। एक वर्ष बाद कुल 800 रूपए के लाभ में से ‘C’ का लाभ कितना होगा?
(a) Rs. 178
(b) Rs. 188
(c) Rs. 182
(d) Rs. 192
(e) Rs. 198
Q11. धर्मेंद्र ने 2675 रूपए की पूंजी के साथ एक व्यापार शुरू किया। और कुछ महीनों बाद एक अन्य व्यक्ति, संजय 1800 रूपए की राशि के साथ व्यापार में शामिल होता है, यदि कुल वार्षिक लाभ 3144 रूपए में से, धर्मेन्द्र का हिस्सा 2568 रूपए है तो धर्मेंद्र के कितने महीने बाद संजय इस व्यापार में शामिल हुआ?
(a) 12 महीने
(b) 9 महीने
(c) 10 महीने
(d) 8 महीने
(e) 4 महीने
Q12. A, B और C एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं, A, X + 8000 निवेश करता है; B, 2X + 2000 निवेश करता है और C, 3X + 4000 निवेश करता है। यदि 16000 के कुल लाभ में से B का हिस्सा 4000 है, तो A और C के निवेश के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 4000
(b) 5000
(c) 6000
(d) 2000
(e) 7000
Q14. रितु और प्रिया ने एक व्यापार में 7: 8 के अनुपात में निवेश किया। रितु ने 9 महीने के अंत में अपनी पूरी राशि वापस निकाल ली। यदि उन्हें 34450 रुपये का वार्षिक लाभ अर्जित होता है, तो उनके लाभांश के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) Rs 6400
(b) Rs 8180
(c) Rs 7150
(d) Rs 6400
(e) Rs 7560
Q15. A, B और C ने 60,000 रुपये से एक व्यापार शुरू किया। A और C द्वारा निवेश की गई राशि मिलाकर ‘B’ की तुलना में दोगुनी है जबकि ‘A’ और ‘B’ द्वारा निवेश की गई राशि मिलाकर ‘C’ की तुलना में तिगुनी है। ‘A’ ने 6 महीने के लिए, ‘B’ ने 9 महीने के लिए और ‘C’ ने एक वर्ष के लिए निवेश किया। 3400 रुपये के कुल लाभ में से ’B’ का लाभांश ज्ञात कीजिए। (रुपये में)
(a) Rs. 1200
(b) Rs. 1800
(c) Rs. 1000
(d) Rs. 1400
(e) Rs. 1500
SOLUTIONS:
You may also like to Read:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams