Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी :...

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 11 नवम्बर, 2019

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 11 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 11 नवम्बर 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.

Q1. तीन विज्ञान कक्षायें A, B और C, एक जीव विज्ञान की परीक्षा लेती हैं। कक्षा-A के औसत अंक 83 हैं। कक्षा-B के औसत अंक 76 हैं। कक्षा-C के औसत अंक 85 हैं। कक्षा A और B के औसत अंक 79 हैं तथा कक्षा B और C के औसत अंक 81 हैं। तो कक्षा A, B और C के औसत अंक ज्ञात कीजिए। 
 (a) 80
(b) 80.5
(c) 81
(d) 81.5
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. वर्तमान में पिता और पुत्र की आयु का अनुपात 5 : 2 है। तीन वर्ष के बाद आयु का अनुपात 7 : 3 हो जाएगा। पिता और पुत्र की वर्तमान आयु का योग कितना है? 
 (a) 64 वर्ष
(b) 74 वर्ष
(c) 84 वर्ष
(d) 88 वर्ष
(e) 78 वर्ष

Q3. एक कक्षा में 10 विद्यार्थियों की औसत आयु 20 वर्ष है। यदि इसमें एक नया विद्यार्थी भी शामिल होता है तो सभी विद्यार्थियों की नई औसत आयु में 1 वर्ष की वृद्धि होती है। शामिल हुए नए विद्यार्थी की आयु कितनी है?  
 (a) 21 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 31 वर्ष
(d) 32 वर्ष
(e) 28 वर्ष

Q4. एक पति और एक पत्नी की औसत आयु उस समय 34 वर्ष थी, जब 7 वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी। पति, पत्नी और एक बच्चा जो इस अन्तराल के दौरान पैदा हुआ था, इन तीनों की वर्तमान में औसत आयु 23 वर्ष है। वर्तमान में बच्चे की आयु कितनी है?     
 (a) 7 वर्ष
(b) 11 वर्ष
(c) 13 वर्ष
(d) 9 वर्ष
(e) 15 वर्ष

Q5. एक पिता और एक पुत्र की वर्तमान आयु का अनुपात क्रमशः 5 : 2 है। चार वर्ष बाद पुत्र और उसकी माता की आयु के बीच अनुपात क्रमशः 1 : 2 होगा। क्रमशः पिता और माता की वर्तमान आयु के बीच अनुपात कितना है? 
 (a) 3 : 4
(b) 5 : 4
(c) 4 : 3
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. राधा और रूचि की वर्तमान आयु का अनुपात 9 : 4 है। यदि राधा की वर्तमान आयु और 5 वर्ष बाद रूचि की आयु के बीच का अंतर 5 वर्ष है, तो राधा और रूचि की वर्तमान आयुओं का योग ज्ञात कीजिए। 
 (a) 18 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 26 वर्ष
(d) 28 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. एक गणना में राम को ज्ञात होता है कि 10 संख्याओं का औसत 45 है तथा श्याम पुनः जांच में यह नोटिस करता है कि कुछ सही संख्याओं अर्थात 18, 34, 63 को  81, 43 और 36 के रूप में गलत लिया गया। सही औसत ज्ञात कीजिए। 
 (a) 39.5
(b) 40.5
(c) 45.5
(d) 42.5
(e) 43.5

Q8. यदि रणधीर की वर्तमान आयु से 6 वर्ष घटाये जाते है तथा शेष आयु को 18 से विभाजित किया जाता है, तो उसके पोते अनूप की वर्तमान आयु प्राप्त होती है। यदि अनूप, महेश जिसकी आयु 5 वर्ष है, से आयु में 2 वर्ष छोटा है, तो रणधीर की आयु कितनी है? 
 (a) 96 वर्ष
(b) 84 वर्ष
(c) 48 वर्ष 
(d) 60 वर्ष
(e) 72 वर्ष

Q9. एक कक्षा के औसत भार में 1 की कमी होती है, जब कक्षा में 25 विद्यार्थी शामिल होते हैं, जिनकी संख्या, कक्षा की आरंभिक संख्या की  1/4 है तथा नए विद्यार्थियों का कुल भार 200 कि.ग्रा. है। कक्षा का नया औसत भार ज्ञात कीजिए? 
 (a) 12 कि.ग्रा
(b) 16 कि.ग्रा
(c) 18 कि.ग्रा
(d) 19 कि.ग्रा
(e) 17 कि.ग्रा  

Q10. माता और पुत्र की वर्तमान आयु का योग 45 वर्ष है। पांच वर्ष पूर्व इनकी आयु का गुणनफल, उस समय माता की आयु की चार गुना थी, तो माता और पुत्र की वर्तमान आयु क्रमशः ______और ______वर्ष है।        
 (a) 39,6          
(b) 35,10  
(c) 36,9
(d) 38,7
(e) 33, 12

Directions (11 – 15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर या आएगा? 


Q11. 9 5 6 10.5 23 ?
(a) 30
(b) 48 
(c) 69
(d) 60
(e) 65

Q12. 512 128 32 8 2 ?
(a) 1/32
(b) 1/16
(c) 1/4
(d) 1/2
(e) 1/8

Q13. 2     3 6 18 108 ?
(a) 2000
(b) 1953
(c) 1928
(d) 1944
(e) 1900

Q14. 9 62 ? 1854 7415 22244
(a) 433
(b) 309
(c) 406
(d) 371
(e) 363

Q15. 4 8 24 60 ? 224
(a) 178
(b) 96
(c) 109
(d) 141

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 11 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 11 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 11 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 11 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

                           

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 11 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1