परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 10 नवम्बर , 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
Q1. A एक कार्य को 10 दिनों में कर सकता है, जबकि A और B मिलकर उसी कार्य को 6 दिन में कर सकते हैं। तीन गुना अधिक कार्य पूरा करने के लिए B द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए?
(a) 45 दिन
(b) 55 दिन
(c) 60 दिन
(d) 35 दिन
(e) 65 दिन
Q2. दो संख्याओं का L.C.M और H.C.F का अनुपात 6:1 है। L.C.M और H.C.F का योग 280 है। यदि पहली संख्या 80 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 120
(b) 210
(c) 80
(d) 180
(e) 160
Q3. तीन संख्याओं का औसत 28 है। पहली संख्या और दूसरी संख्या का अनुपात 11:14 है और तीसरी और दूसरी संख्या का अनुपात 17:14 है, तो सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 32
(b) 34
(c) 35
(d) 33
(e) 31
Q4. यदि किसी शहर की जनसंख्या में प्रति वर्षकी वृद्धि होती है। 2010 में, उस शहर की जनसंख्या 18000 है, तो वर्ष 2012 और 2011 में शहर की जनसंख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 3800
(b) 3700
(c) 3400
(d) 3500
(e) 3300
Q5. A और B एक साथ एक कार्य को 10 दिनों में कर सकते हैं, जबकि C और D एक साथ उसी कार्य को 16 दिनों में कर सकते हैं। यदि A, B, C और D एक साथ उस कार्य को करते हैं, तो उनके द्वारा एक साथ कार्य करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए?
(a) 5 2/13 दिन
(b) 5 8/13 दिन
(c) 6 5/13 दिन
(d) 5 5/13 दिन
(e) 6 2/13 दिन
Q6. एक कंटेनर में 1029 लीटर दूध है। दूधियादूध को पानी के साथ प्रतिस्थापित करता है। इस प्रक्रिया को 2 बार और दोहराया गया। कंटेनर में दूध की मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 648 दिन
(b) 728 दिन
(c) 588 दिन
(d) 542 दिन
(e) 834 दिन
Q7. बचत और व्यय का अनुपात 2: 3 है। आय में 20% की और व्यय में 30% की वृद्धि होती है तथा बचत में 2625 की वृद्धि होती है, तो आरंभिक आय ज्ञात कीजिये?
(a) 6250
(b) 6500
(c) 6750
(d) 5000
(e) 6525
Directions (8-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर लगभग क्या मान आना चाहिए-
Q11. चार क्रमागत सम संख्याएं हैं। यदि पहली तीन संख्याओं का योग 108 है, तो सबसे छोटी और सबसे बड़ी संख्या के गुणनफल की गणना करें।
(a) 1260
(b) 1292
(c) 1280
(d) 1360
(e) 1428
Direction (12-14) दी गई संख्या श्रृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए-
Q12. 32, 16, 24, 60, 210, 946, 5197.5
(a) 16
(b) 946
(c) 5197.5
(d) 32
(e) 60
Q13. 4, 7, 12, 19, 31, 50, 81
(a) 4
(b) 7
(c) 19
(d) 81
(e) 31
Q14. 7, 9, 13, 21, 37, 69, 135
(a) 7
(b) 69
(c) 135
(d) 37
(e) 13
Q15. यदि किसी शहर की जनसंख्या में पहले वर्ष में 10% की वृद्धि और दूसरे वर्ष में 25% की कमी के बाद यह 82500 हो जाती है, तो आरंभ में शहर की जनसंख्या क्या थी?
(a) 100000
(b) 96000
(c) 99000
(d) 87000
(e) इनमें से कोई नहीं
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams