Direction (1-5) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
छ: व्यक्ति A, B, C, D, E, और F एक इमारत की सात विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं (इसमें सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे शीर्ष वाली मंजिल की संख्या 7 है और 1 मंजिल खाली है). E एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. D एक विषम संख्या वाली मंजिल पर E की मंजिल के नीचे रहता है. F, A के ठीक ऊपर रहता है, जो एक विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है. F, 5वीं मंजिल पर नहीं रहता है. C, E की मंजिल के ऊपर एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. B और C के मध्य उतने ही व्यक्ति रहते हैं जितने E और D के मध्य रहते हैं.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सी मंजिल खाली है?
(a) दूसरी
(b) तीसरी
(c) चौथी
(d) पांचवीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है?
(a) C
(b) D
(c) E
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. B निम्नलिखित में से कौन सी मंजिल पर रहता है?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) चौथी
(d) तीसरी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. B और A के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन C के संदर्भ में सत्य नहीं नहीं है?
(a) F, C के ऊपर किसी एक मंजिल पर रहता है
(b) C एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है
(c) C खाली मंजिल के ठीक ऊपर रहता है
(d) C और A के मध्य केवल एक मंजिल है
(e) दोनों (b) और (d)
Ans.(b)
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रहसनो के उत्तर दीजिये. एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Shape plastic around lost’ को ‘mx fe fm pz’ लिखा जाता है
‘Plastic Feature heavy around’ को ‘fm pz xe kx’ लिखा जाता है
‘Shape around smog Feature’ को ‘xi xe fm fe’ लिखा जाता है
‘Export lost around phone’ को ‘hb mx yz fm’ लिखा जाता है
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा ‘around’ का कूट है?
(a) mx
(b) xe
(c) fe
(d) fm
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किसे ‘pz’ के रूप में कूटित किया गया है?
(a) smog
(b) Shape
(c) plastic
(d) around
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘word Shape’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) fe fm
(b) fe kx
(c) fe xi
(d) fe zx
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा ‘Feature’ का कूट है?
(a) fe
(b) xe
(c) pz
(d) xi
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘export’ का कूट क्या है?
(a)hb
(b) xi
(c) yz
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
पांच मित्र, A, B, C, D, E में से प्रत्येक को परीक्षा में विभिन्न अंक प्राप्त होते हैं. A को B से अधिक लेकिन C से कम अंक प्राप्त होते हैं. C को 65 अंक प्राप्त होते हैं. D को केवल E से कम अंक प्राप्त होते हैं. वह व्यक्ति जिसके न्यूनतम अंक हैं उसे 60 अंक प्राप्त हुए हैं और वह व्यक्ति जिसे अधिकतम अंक हैं उसे 80 अंक प्राप्त हुए हैं.
Q11. दूसरे अधिकतम अंक किसे प्राप्त हुए हैं?
(a) B
(b) E
(c) D
(d) C
(e) A
Q12. निम्नलिखित में से किसे 62 अंक प्राप्त हुए हैं?
(a) B
(b) A
(c) D
(d) E
(e) या तो E या B
Q13. निम्नलिखित में से किसे न्यूनतम अंक प्राप्त हुए हैं?
(a) B
(b) E
(c) D
(d) C
(e) A
S13. Ans.(a)
Q14. एक कक्षा में निशा शीर्ष से 10वें और अपर्णा नीचे से 20वें स्थान पर है. नवीन अपर्णा से 11 स्थान ऊपर और निशा से 21 स्थान नीचे है. कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 60
(b) 61
(c) 62
(d) 58
(e) इनमें से कोई नहीं
Sol. Total number of students in the class = 61
Q15. रोहित शीर्ष से 21वें और नीचे से 15वें स्थान पर है. कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 29
(b) 36
(c) 27
(d) 35
(e) इनमें से कोई नहीं
Sol. Total number of students in the class=
(21+15)-1= 35