Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी :...

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 18 नवम्बर, 2019

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 18 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 18 नवम्बर 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.



Directions (1-5): नीचे दी गई संख्या श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए:

Q1.  6, 18, 33, 57, 108, ?, 615
(a) 220
(b) 324
(c) 308
(d) 240
(e) 460

Q2.   ?, 8, 32, 72, 128, 200
(a) 0
(b) 4
(c) 2
(d) 6
(e) -2

Q3.    6, 6, 12, 36, 144, 720, ?
(a) 3600
(b) 2880
(c) 4320
(d) 1440
(e) 4230

Q4.   8, 21, 47, 86, 138, 203, ?
(a) 287
(b) 281
(c) 372
(d) 278
(e) 268

Q5.  30, 60, 20, 80, ?, 96
(a) 90
(b) 40
(c) 48
(d) 26
(e) 16

Q6. समलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, जिसकी समांतर भुजाएँ 13 मी और 7 मी हैं और उनके बीच की लम्बवत्त दूरी 17 मी है?
(a)160 वर्ग मी
(b)170 वर्ग मी
(c)155 वर्ग मी
(d)171 वर्ग मी
(e)188 वर्ग मी

Q7. एक अर्द्धगोले का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, जिसकी त्रिज्या 9 सेमी है। 
(a)750.23 वर्ग सेमी
(b)562.43 वर्ग सेमी
(c)723.65 वर्ग सेमी
(d)763.71 वर्ग सेमी
(e)786.54 वर्ग सेमी

Q8. बेलन के वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल और कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल का अनुपात 5:12 है, तो इसकी ऊंचाई ज्ञात कीजिए, यदि बेलन का आयतन 20790 घन मी है। 
(a)15 मी
(b)17 मी
(c)19 मी
(d)13 मी
(e)16 मी

Q9. सम त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, जिसका परिमाप 60 सेमी है और इसके आधार और लंबवत का अनुपात 3:4 है।
(a)110 वर्ग सेमी
(b)130 वर्ग सेमी
(c)150 वर्ग सेमी
(d)170 वर्ग सेमी
(e)166 वर्ग सेमी

Q10. एक आयताकार पार्क 150 मीटर लंबा और 70 मीटर चौड़ा है। पार्क के बाहर एक 5 मीटर चौड़ा पथ बनाया गया है। पथ का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
(a)2100 वर्ग मी
(b)2200 वर्ग मी
(c)2250 वर्ग मी
(d)2300 वर्ग मी
(e)2400 वर्ग मी

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 18 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q11. लस्सी पसंद करने वाले पुरुष यात्रियों और चाय पसंद करने वाली महिला यात्रियों के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए.
(a) 100
(b) 90
(c) 80
(d) 70
(e) 60
Q12. चाय और लस्सी एकसाथ पसंद करने वाली महिला यात्रियों की संख्या, कॉफ़ी पसंद करने वाले पुरुष यात्रियों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 40%
(d) 30%
(e) 22½%
Q13. चाय और काफी एकसाथ पसंद करने वाले यात्रियों की संख्या का औसत ज्ञात कीजिए? 
(a) 620
(b) 630
(c) 640
(d) 650
(e) 660

Q14. चाय और लस्सी एक साथ पसंद करने वाले कुल यात्रियों की संख्या  का कुल पुरुष यात्रियों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए
(a) 12 : 13
(b) 4 : 5
(c) 14 : 15
(d) 2 : 3
(e) 7 : 8

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 18 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Solutions

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 18 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 18 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 18 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
S9. Ans(c)
Sol.
Perimeter of right angle
triangle = base + height + hypotenuse
Let base = 3x cm
Perpendicular (height) =
4x cm
Hypotenuse ² = base² +
perpendicular² = 25x²
Hypotenuse = 5x cm
Perimeter = 3x + 4x + 5x
60 = 12x cm
x = 5 unit
area of right angle
triangle =




















=

= 6x²
= 6 × 5 × 5 = 150 cm square
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 18 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 18 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
S11. Ans.(b)
Sol.
Required difference = 250 – 160 = 90

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 18 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 18 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *