परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 20 नवम्बर , 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
Directions (Q.1-3): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न के बाद तीन कथनों में दी गई जानकारी होती है। आपको कथन के साथ प्रश्न का अध्ययन करना होगा और दी गई जानकारी को तय करना होगा कि कथन में से कौन सा कथन उत्तर देने के लिए आवश्यक और पर्याप्त है.
Q1. एक आयताकार हॉल के फर्श की लागत क्या है?
I. हॉल की लंबाई और चौड़ाई 3: 2 के अनुपात में है.
II. हॉल की लंबाई 48 मीटर है और फर्श की लागत 850 रु प्रति वर्ग मी है.
III. हॉल की परिधि 160 मीटर है और फर्श की लागत 850 रु प्रति वर्ग मी है.
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) केवल III
(d) तीन में से कोई दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. ट्रेन की गति क्या है?
I. प्लेटफ़ॉर्म की लंबाई, ट्रेन की लंबाई की 50% है।
II. ट्रेन 24 सेकंड में प्लेटफॉर्म को पार कर जाती है।
III. ट्रेन 16 सेकंड में सिग्नल पोल को पार करती है।
(a) सभी I, II और III
(b) I और या तो II याr III
(c) केवल II और III
(d) तीन में से कोई दो
(e) तीनों कथनों के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता.
Q3. बेलनाकार टैंक का आयतन कितना है?
I. आधार का क्षेत्रफल X वर्ग मीटर है
II. टैंक की ऊंचाई Y मीटर है
III. आधार का व्यास, टैंक की ऊंचाई के बराबर है
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) सभी I, II और III
(e) या तो I और II या III
Directions (4-8): तालिका में दिए गये आंकड़ों का प्रयोग करते हुए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नोट: अनुत्तीर्ण लड़के और लड़कियों का अनुपात उत्तीर्ण लड़के-लड़कियों के विपरीत है.
Q4. यदि स्कूल A में, परिक्षा में 100 लडकियां अनुत्तीर्ण हो जाती हैं. A में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 1100
(b) 1300
(c) 1200
(d) 1400
(e) 1000
Q5. A में उत्तीर्ण लड़कों की संख्या से B में उत्तीर्ण लड़कों की संख्या का अनुपात क्या है?
(a) 4 : 5
(b) 5 : 4
(c) 6 : 5
(d) 5 : 6
(e) 3 : 5
Q7. यदि स्कूल D में, अनुत्तीर्ण लड़कों से अनुत्तीर्ण लड़कियों की संख्या का अंतर 25 हो, तो स्कूल D से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों का उत्तीर्ण विद्यार्थियों से अनुपात कितना है?
(a) 3 : 1
(b) 4 : 1
(c) 2 : 1
(d) 1 : 2
(e) 3 : 2
Q8. स्कूल A, B और C से एकसाथ उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 1200
(b) 3000
(c) 1250
(d) 1000
(e) 1800
Q9. रेहान एक कार्य को गफ्फार की तुलना में 28 (4/7)% अधिक कुशलता के साथ कर सकता है. गफ्फार और रहिम एक काम को 12 दिनों में एक साथ कर सकते हैं जबकि अकेले रहिम उसी काम को 18 दिनों में पूरा कर सकता है. रेहान अकेले समान कार्य को कितने समय में पूरा कर सकता है?
(a) 36 दिन
(b) 28 दिन
(c) 24 दिन
(d) 18 दिन
(e) 21 दिन
Q10. सुगर और अल्कोहल के 80लीटर मिश्रण में, अल्कोहल 40% है और शेष सुगर का घोल है. यदि मिश्रण की कुछ मात्रा को अल्कोहल से प्रतिस्थापित कर दिया जाता है, तो अल्कोहल का सुगर के घोल से 5:3 का अनुपात हो जाता है. ज्ञात कीजिये की अल्कोहल द्वारा मिश्रण की कितनी मात्रा प्रतिस्थापित की गई थी?
(a) 30 लीटर
(b) 40 लीटर
(c) 50 लीटर
(d) 15 लीटर
(e) 20 लीटर
Q11. दो सिलिंडर A और B के आयतन के मध्य का अनुपात 7:10 है. यदि सिलिंडर A और B की ऊंचाई के मध्य का अनुपात क्रमश: 8:7 है तो सिलिंडर के प्रष्ठ सतह क्षेत्रफल के मध्य का अनुपात क्या होगा?
(a) 3 : √5
(b) 5: √2
(c) 2 : √5
(d) 4 : √5
(e) 2 : 2√5
Q12. एक ट्रेन एक 150मी लंबे ब्रिज को 15सेकंड में और उस पर खड़े एक व्यक्ति को 9 सेकंड में पार करती है. ट्रेन एक स्थिर गति पर यात्रा का रही है. ट्रेन की लंबाई है:
(a) 225 मीटर
(b) 200 मीटर
(c) 135 मीटर
(d) 90 मीटर
(e) 140 मीटर
Q13. समान लंबाई वाली दो ट्रेनें समान दिशा में समानांतर पंक्ति पर 46 किमी प्रति घंटे और 36 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ रही हैं। तेज़ चलने वाली ट्रेन धीरे चलने वाली को 36 सेकंड में पार करती है। प्रत्येक ट्रेन की लम्बाई कितनी है?
(a) 82 मीटर
(b) 50 मीटर
(c) 80 मीटर
(d) 72 मीटर
(e) 90 मीटर
Directions (Q.14-15): दिए गये प्रश्नों में तीन कथन (A) या (I), (B) या (II), और (C) या (III) दिए गये हैं. आपको निर्धारित करना है कि कौन सा /से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक / पर्याप्त है.
Q14. तीन व्यक्तियों A, B और C में 241 रु. को बांटा जाता है. दी गयी सूचना के साथ A का हिस्सा.
A. B को C से 8 रु. अधिक मिलते हैं
B. A को C से 14 रु. अधिक मिलते हैं
C. B को C से 6 रु. कम मिलते हैं
(a) A और C एकसाथ पर्याप्त हैं.
(b) B और C एकसाथ पर्याप्त हैं.
(c) या तो B और C या A और B पर्याप्त हैं.
(d) सभी कथन एकसाथ आवश्यक हैं.
(e) कोई कथन पर्याप्त नहीं है.
Q15. एक स्कूल में कुल कितने छात्र हैं?
A. 78 छात्र हॉकी खेलते हैं और उनकी संख्या शतरंज खेलने वाले छात्रों की 39% है
B. कुल छात्रों के 40% छात्र शतरंज खेलते हैं
C. हॉकी के खिलाड़ी और कुल छात्रों के मध्य का अनुपात 39 : 250 है
(a) इनमें से कोई दो
(b) A और या तो B या C
(c) केवल A
(d) केवल B और C दोनों
(e) सभी कथन आवश्यक हैं
SOLUTIONS
You may also like to Read: