तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें।
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं और वे सभी केंद्र की ओर उन्मुख हैं। वे सभी विभिन्न फल अर्थात् अंगूर, पपीता, संतरा, आम, सेब, लीची, अमरुद और आड़ू पसंद करते हैं लेकिन आवश्यक नहीं की सभी समान क्रम में हों।
A आड़ू पसंद करता है और C के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। C और E, जो लीची पसंद करता है, के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। B, जो अंगूर पसंद करता है, H के विपरीत बैठा है। B उस व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है, जो आड़ू पसंद करता है। आम पसंद करने वाला व्यक्ति, पपीता पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है। F उस व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो पपीता पसंद करता है। D उस व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है, जो संतरा पसंद करता है। H अमरुद पसंद नहीं करता है। G, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से D कौन-सा फल पसंद करता है?
(a) सेब
(b) अमरुद
(c) संतरा
(d) पपीता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन F के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) C
(c) G
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) C
(b) G
(c) F
(d) A
(e) D
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा सयोंजन सत्य है?
(a) B- सेब
(b) H- सेब
(c) D-संतरा
(d) A-लीची
(e) C-पपीता
Q5. निम्नलिखित में से G कौन-सा फल पसंद करता है?
(a) अंगूर
(b) संतरा
(c) पपीता
(d) आम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘abroad return happy start’ को ‘mt gu hb st’ के रूप में लिखा जाता है,
‘return justice dispute peace’ को ‘tk hb da pu’ के रूप में लिखा जाता है,
‘dispute abroad decide verdict’ को ‘nh pt tk gu’ के रूप में लिखा जाता है,
‘peace special happy dispute’ को ‘da st rx tk’ के रूप में लिखा जाता है।
Q6. दी गई कूट भाषा में, कूट ‘pt’ किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(a) या तो ‘abroad’ या ‘happy’
(b) start
(c) dispute
(d) या तो ‘verdict’ या ‘decide’
(e) special
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘peace’ के लिए क्या कूट है?
(a) tk
(b) rx
(c) st
(d) da
(e) दिर गए विकल्पों से अन्य
Q8. दी गई कूट भाषा में ‘return’ के लिए क्या कूट है?
(a) nh
(b) hb
(c) gu
(d) pu
(e) rx
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘peace justice’ के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) ve bd
(b) da nh
(c) nh ve
(d) pu da
(e) mt da
Q10. यदि दी गई कूट भाषा में ‘dispute happy home’ को ‘aj tk st’ के रूप में लिखा जाता है, तो ‘home justice start’ के लिए क्या कूट है?
(a) aj gu nh
(b) pu aj mt
(c) nh mt pu
(d) mt da aj
(e) aj hb pu
Q11. शब्द “THROUGHOUT” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
S11. Ans.(a)
(GH, TU, RT)
Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व, प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए?
EV21 HS18 KP15 ?
(a) MN12
(b) OP11
(c) NO12
(d) NM12
(e) NP11
S12. Ans.(d)
Q13. दिए गए व्यंजक में निम्नलिखित में से कौन-से प्रतीकों से क्रमशः चिह्न ($) और (*) बदले जाने चाहिए, ताकि व्यंजक Q≥M और F<N निश्चित ही सत्य हो?
Q≥E=S$M<N=I>O*D>F
(a) >,=
(b) =,>
(c) ≤, =
(d) >, ≤
(e) =, <
S13. Ans.(b)
Q14. यदि दिया गया व्यंजक W>H<U=S≥K>D≤L=F>E>G निश्चित ही सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन निश्चित ही असत्य होगा?
(a) U>D
(b)S>H
(c) F>D
(d) L>G
(e) कोई सत्य नहीं है
S14. Ans.(c)
Q15. मंच पर उपस्थित एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए करण कहता है, “ वह मेरी पत्नी की पुत्रवधू का इकलौता पुत्र है”, मंच पर उपस्थित व्यक्ति करण से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) कजिन
(b) भाई
(c) पुत्र
(d) ग्रैंडसन
(e) नेफ्यू
S15. Ans.(d)
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams