Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क प्रीलिम्स : मात्र 10...

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स : मात्र 10 दिन शेष! कैसी करें तैयारी

प्रिय छात्रों,
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स : मात्र 10 दिन शेष! कैसी करें तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS Clerk Notification 2019 सितंबर के महीने में जारी की गई थी. IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर 2019 को आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जबकि मुख्य परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित की जानी है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी पहले ही शुरू कर दी होगी. प्रीलिम्स परीक्षा में लगभग 10 दिन शेष होने के कारण, उम्मीदवारों को एक सुनियोजित रणनीति के लिए थोड़ा घबराहट महसूस हो रही होगी जो उन्हें शेष 10-12 दिनों में IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में सहायता कर सकती है.

पूरी तरह से रणनीति बनाने से पहले, IBPS क्लर्क  के परीक्षा पैटर्न और विस्तृत पाठ्यक्रम का ज्ञान होना आवश्यक है. यह लेख IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए विशिष्ट है। आगामी परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए पूरा लेख पढ़ें.

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न:

S.No. Name of Tests(Objective) No. of Questions Maximum Marks    Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स टिप्स: Last 10 Days Preparation Guide

विशाल अवसरों और कार्य प्रोफ़ाइल के कारण क्लर्क प्रोफ़ाइल हर साल हजारों उम्मीदवारों को आकर्षित करती है. IBPS क्लर्क प्रीलिम्स का परीक्षा पैटर्न अन्य बैंकिंग परीक्षा के समान ही है. परीक्षा में लगभग 10 दिन शेष हैं, कुछ प्रमुख बिंदु हैं जो आपको IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में मदद कर सकते हैं. 

अनुभाग-वार गाइड

IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3 सेक्शन हैं, जिसमें अंग्रेजी, रीजनिंग और संख्यात्मक अभियोग्यता से 100 अंकों के लिए 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, उसी के लिए समय अवधि 60 मिनट है. IBPS क्लर्क परीक्षा में एक अनुभागीय कट-ऑफ और समय सीमा है.

Here we go:

अंग्रेजी: अंग्रेजी सेक्शन में 30 प्रश्न होते हैं, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है. इस सेक्शन के लिए 20 मिनट आवंटित किए जाते हैं और परीक्षा के अन्य सेक्शन के मुकाबले यह खंड आसान होता है. हालांकि यह सबसे अधिक गलती किया जाने वाला खंड है जिसमें अक्सर उम्मीदवार छोटी छोटी व्याकरण की गलतियां करते हैं जिसके कार्यं उनकों नकारात्मक अंकन का सामना करना पड़ता है, यहाँ हम आपको इस से बचने के लिए कुछ टिप्स प्रदान कर रहे हैं:
  • Reading Comprehension, Cloze Test, Parajumbles जैसे टॉपिक पर ध्यान केंद्रित करें.
  • comprehension के साथ शुरुआत करें. इसमें 5 मिनट का समय लग सकता है लेकिन इसमें आप उच्चतम सटीकता के साथ प्रश्नों को हल कर सकते हैं क्योंकि यह आम तौर पर आसान होते हैं. यह आपको अंग्रेजी के लिए अनुभागीय कट-ऑफ में सफलता प्राप्त करने के सहायता करेगा.
  • अपना संपूर्ण स्कोर बढाने के लिए cloze test और parajumbles का प्रयास करें.
  • यदि आप इस खंड की अच्छे तरीके से तैयार करते हैं तो यह IBPS Clerk प्रारंभिक परीक्षा में आपको सबसे अधिक अंक प्राप्त करने के सहायता कर सकता है.
  • अनुभागीय मॉक टेस्ट का प्रयास करें यह गति और सटीकता प्राप्त करने में आपकी मदद करेगा.
  • आप इस खंड में बेहतर प्रदर्शन के लिए दैनिक रूप से प्रदान की जाने वाली प्रश्नोत्तरी का प्रयास कर सकते हैं.
संख्यात्मक अभियोग्यता: संख्यात्मक अभियोग्यता में 35 अंकों के लिए 35 प्रश्न पूछे जाते हैं. इस खंड में बहुत अधिक अभ्यास की आवश्यकता होती है इस खंड में प्रश्नों को सही से हल करने के लिए आपको सभी प्रकार के प्रश्नों का प्रयास करना होगा. एक बार अच्छी तरह से अभ्यास करने के बाद आप इस खंड में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
यहाँ कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक हैं जो IBPS क्लर्क प्रारंभिक 2019 में मदद करेंगे:
ये विषय आपके समय को बचा सकते हैं क्योंकि ये टॉपिक आसान हैं और आपका समय बचा सकते हैं. यहाँ कुछ विषय दिए गए हैं जो आपको इस अनुभाग में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आपका मार्गदर्शन करेंगे:
  • अधिक से अधिक सेक्शनल मॉक का अभ्यास करें.
  • शॉर्ट ट्रिक्स सीखें जो परीक्षा में आपका समय बचा सकते हैं.
  • दैनिक रूप से प्रदान की जाने वाली प्रश्नोत्तरी का अभ्यास करें.
  • फुल लेंथ मॉक का अभ्यास करें यह आपकी सटीकता और गति सुधारने में सहायता करेगा.
रीजनिंग(तार्किक क्षमता): रीजनिंग खंड में आपसे 20 मिनट की अवधि में 35 अंकों के लिए 35 प्रश्न पूछे जायेंगे. रीजनिंग सेक्शन पूरी तरह से शॉर्ट ट्रिक्स पर आधारित है. आवश्यक परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रमुख क्षेत्रों का अभ्यास करें. आपका ध्यान सटीकता पर होना चाहिए.

रीजनिंग के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स:

सामान्य टिप्स

  • परीक्षा की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पिछले वर्षों के पेपर का अध्यन करें.
  • आपको समय प्रबंधन और सटीकता पर अधिक ध्यान देना चाहिए.
  • सभी महत्वपूर्ण / स्कोरिंग विषयों को पढ़ें और उन्हें अच्छी तरह से संशोधित करें.
  • दैनिक कार्यक्रम की एक शीट बनाएं.
  • दो प्रकार के कार्य निर्धारित करें: अल्पकालिक योजना और दीर्घकालिक योजना
  • शॉर्ट टर्म में एक सप्ताह के लिए सेटिंग कार्य शामिल होगा और लंबी अवधि में प्रमुख सिलेबस को पूरा करना शामिल होगा.
  • हर विषय के लिए समय तय करें और उन्हें रोजाना पढ़ें
  • समय का ध्यान रखते हुए रोजाना मॉक टेस्ट हल करें. जब परीक्षाएं सिर्फ 10-15 दिन दूर हों, तो 2-3 मॉक टेस्ट को हल करने की कोशिश करें और उन्हें पूरी तरह से रिवाइस करें.
  • स्थिरता से योजना के अनुसार अध्यन करें यह आपको आसानी से सफल होने में मदद करेगा.

Free Study Material For IBPS Clerk 2019 | Ask Your Query

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स : मात्र 10 दिन शेष! कैसी करें तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1 IBPS क्लर्क प्रीलिम्स : मात्र 10 दिन शेष! कैसी करें तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: