Latest Hindi Banking jobs   »   FCI Manager फेज 1 2019 परीक्षा...

FCI Manager फेज 1 2019 परीक्षा विश्लेषण: 28 नवंबर शिफ्ट 2

FCI Manager फेज 1 2019 परीक्षा विश्लेषण: 28 नवंबर शिफ्ट 2 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FCI Manager Exam Analysis For Phase 1 2019 | 28th November Shift 2

FCI प्रबंधक फेज 1 की परीक्षा FCI में प्रबंधक के 330 रिक्त पदों के लिए 28 नवंबर 2019 को आयोजित की जा रही है. परीक्षा 4 पालियों में आयोजित की जा रही है और FCI फेज 1 की दूरी शिफ्ट की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. FCI प्रबंधक के लिए पहले चरण की परीक्षा में 3 खंड होते हैं अर्थात अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक अभियोग्यता और तार्किक क्षमता और आपको प्रत्येक खंड के लिए 20 मिनट का समय प्रदान किया जा रहा है. आगामी पालियों का अंदाजा लगाने के लिए आपको आयोजित की जा चुकी पालियों के विश्लेषण का अवश्य अध्यन करना चाहिए. इस पोस्ट में, हम आपको FCI Manager Phase 1 परीक्षा विश्लेषण 2019 प्रदान कर रहे हैं इसमें आपको परीक्षा की सटीक समीक्षा और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी. 

FCI Manager Phase 1 परीक्षा विश्लेषण 2019: बेहतर प्रयास | शिफ्ट 2

FCI चरण 1 परीक्षा में छात्रों की समीक्षा के अनुसार अच्छे प्रयास नीचे दी गई तालिका में दिए गए हैं. उम्मीदवार अनुमानित अच्छे प्रयासों की जांच कर सकते हैं जो अपेक्षित कट-ऑफ के बारे में एक विचार प्रदान करेगा. यह स्पष्ट है कि अच्छे प्रयास पूरी तरह से छात्रों की समीक्षा पर आधारित हैं. कट-ऑफ नीचे दिए गए अच्छे प्रयासों पर निर्भर कर भी सकती है और नहीं भी क्योंकि यह अन्य कारकों पर भी आधारित है. FCI Manager Phase 1 परीक्षा Bank PO के स्तर की थी.

विषय बेहतर प्रयास समय(मिनट में)
English Language 24-26 20 मिनट
Reasoning Ability  21-23 20 मिनट
Quantitative Aptitude 23-25 20 मिनट
कुल 68-74 60 मिनट

Watch FCI Manager Phase 1 Detailed Exam Analysis

FCI Manager Phase 1 Exam Analysis 2019: अंग्रेजी भाषा

अंग्रेजी भाषा का संपूर्ण स्तर आसान था. अधिकतर उम्मीदवार इसमें 20 मिनट में 25+ प्रश्न हल करने में सक्षम थे.
  • RC Topic- Pollution related
  • Tone of author was asked in RC.
  • English Bank PO प्राथमिक के स्तर की थी.
टॉपिक प्रश्नों की संख्या स्तर
Reading Comprehension 10 आसान-मध्यम
Phrasal sentences 4-5 आसान
Sentence rearrangement 5 आसान-मध्यम
Fill ups 4-5 आसान-मध्यम
Correct & Incorrect Statements 5 आसान
Total 30 आसान

FCI Manager Phase 1 Exam Analysis 2019: तार्किक क्षमता

तार्किक क्षमता का स्तर आसान से मध्यम स्तर का था. इसमें कुल 35 प्रश्न पूछे गए थे और अधिकतम प्रश्न पजल और बैठने की व्यवस्था पर आधारित थे. इस खंड से कुछ महत्वपूर्ण बिंदु थे:

4 पजल + बैठने की व्यवस्था पूछी गई थी

  • दिनों पर आधारी पजल
  • रैखिक बैठेने की व्यवस्था- व्यक्तयों की संख्या दी गई थी
  • वृताकार बैठने की व्यवस्था
  • 2 पंक्ति पर आधारित पजल- प्रत्येक पंक्ति में 6 सदस्य
  • संख्यात्मक अभियोग्यता की तुलना में तार्किक क्षमता खंड कठिन था
टॉपिक प्रश्नों की संख्या स्तर
 Inequality 5 आसान से मध्यम
Puzzles and Seating Arrangement (4) 20 मध्यम
Alphanumeric Series 1 आसान
Blood Relation
Direction
Syllogism 5 आसान
Misc. 4 मध्यम
कुल 35 मध्यम

Click Here to Check FCI Manager Shift 1 Exam Analysis

FCI Manager Phase 1 Exam Analysis 2019: संख्यात्मक अभियोग्यता

संख्यात्मक अभियोग्यता खंड में क्षमता और गति की आवश्यकता होती है. उम्मीदवारों को 20 मिनट में सटीकता के साथ अधिकतम प्रश्नों का प्रयास करना होगा. संख्यात्मक अभियोग्यता खंड मध्यम स्तर का था
  • पहली DI बार ग्राफ पर आधारित थी
  • दूसरी DI में प्रश्नों के 5 सेट थे जिसमें ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट कर्मचारी दिए गये थे.
  • कैसलेट
टॉपिक प्रश्नों की संख्या स्तर
DI (3) 15 मध्यम
Simplification
Number Series 5 आसान to मध्यम
Quadratic Equation 5 आसान
Miscellaneous 10 मध्यम
कुल 35 आसान-मध्यम

Preparing for FCI Phase 2 Exam? Click Here to register for free study material

FCI Manager Phase 2 Exam Pattern 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *