Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for Banking Exams:...

Current Affairs Questions for Banking Exams: 29th November 2019 in hindi

Current Affairs Questions for Banking Exams: 29th November 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Current Affairs Questions for Banking Exams



करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह प्रमुख और सर्वोपरि कारक है जो नवीनतम विवरणों से लैस होने पर आपको अच्छा स्कोर करने में मदद कर सकता है। करंट अफेयर्स विभिन्न वर्गों जैसे कि बैंकिंग, स्टेटिक और अन्य महत्वपूर्ण समाचार को कवर करते हैं, जो आपको अपडेट करते है। यह हर परीक्षा का गेम-चेंजर है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान मामलों से होते हैं। बँकिंग क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण परीक्षाओं यानी IBPS PO MainsIBPS Clerk MainsRBI Grade B Phase-I परीक्षा आने ही वाली है। पिछले कुछ महीनों के GA भाग को कवर करना आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाता है। सामान्य जागरूकता से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए बैंकर्स अड्डा पर प्रत्येक महीने की हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप दी गयी बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली हल करें और विश्लेषण करें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने अपडेट हैं।



Q1. अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केन्द्र (ICAT)
____________________
में न्यूजेन
मोबिलिटी समिट
2019 का आयोजन कर रहा है।
(a) जयपुर, राजस्थान
(b) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(c) बेंगलुरु, कर्नाटक
(d) गुरुग्राम, हरियाणा
(e) मुंबई, महाराष्ट्र
Q2. ऑस्ट्रेलियाई लेखक और प्रसारक का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया।
(a) थॉमस केनेली
(b) पैट्रिक व्हाइट
(c) केट ग्रेनेविले
(d) टिम विंटन
(() क्लाइव जेम्स
Q3. 47वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस (AIPSC) कहाँ आरंभ हुई है?
(a) पुणे
(b) गांधीनगर
(c) लखनऊ
(d) दिल्ली
(e) मुंबई
Q4. RBI के अनुसार, 2017-18 में MUDRA ऋण का प्रतिशत 2.52% था, जो 2018-19 में बढ़ कर _________ तक हो गया है।
(a) 2.89%
(b) 2.65%
(c) 2.77%
(d) 2.83%
(e) 2.92%

Q5. निम्नलिखित में से कौन भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
नियुक्त होगा
?
(a) मनोज मुकुंद नरवाने
(b) रणबीर सिंह
(c) बिपिन रावत
(d) करमबीर सिंह
(e) राकेश कुमार सिंह भदौरिया
Q6. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय को
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (
NAAC) से ए-प्लस ग्रेड रेटिंग मिली है?
(a) विक्रम विश्वविद्यालय
(b) महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय
(c) बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय
(d) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
(e) जीवाजी विश्वविद्यालय
Q7. डेफकॉम इंडिया 2019 संगोष्‍ठी का विषय क्या है?
(a) लिवरेजिंग ICTEC इंफ्रास्ट्रक्चर एंड हर्नेस्सिंग द ह्यूमन कैपिटल फॉर डिजिटल आर्मी
(b) कम्‍युनिकेशन्‍स: ए डिसाइसिव कैटेलिस्‍ट फॉर ज्‍वाइंटनेस
(c) इनफार्मेशन एंड कम्‍युनिकेशन्‍स टेक्नोलॉजी फॉर इम्प्रोवेड कम्‍युनिकेशन्‍स सपोर्ट टू फोर्वोर्ड एड्गेस ऑफ़ टेक्टिकल बैटल एरिया
(d) यू हैव व्हाट इट टेक्स बट इट विल टेक एवेर्य्थिंग यू हेव
(e) डिजिटल आर्मी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड
स्किल्ड ह्यूमन रिसोर्स
Q8. निम्नलिखित में से किस जोड़ी ने बैंकॉक, थाईलैंड के अंतिम दिन 21वीं एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप की मिक्स्ड डबल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक
जीता हैं
?
(a) लिम्बा राम और पूर्णिमा महतो
(b) अतनु दास और मंगल सिंह चंपिया
(c) बोम्बायला देवी लैशराम और तरुणदीप राय
(d) दीपिका कुमारी और जयंत तालुकदार
(e) अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेनम

Q9. उस देश का नाम बताइए, जहां हाल ही में भारतीय महिला संघ (IWA) ने दो इलेक्ट्रिक वाहन सौंपे हैं।
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) म्यांमार
(d) भूटान
(e) अफगानिस्तान
Q10. लोकपाल के अध्यक्ष __________________ ने भ्रष्टाचार विरोधी प्रमुख लोकपाल के लोगो और आदर्श वाक्य
को जारी किया हैं।
(a) एस. राजेंद्र बाबू
(b) वाई.के. सभरवाल
(c) पिनाकी चंद्र घोष
(d) अल्तमस कबीर
(e) एच. एल. दत्तू
Q11. इज़राइल के 8वें WATEC 2019 सम्मलेन का विषय क्या है?
(a) पानी और परिसंपत्तियों का स्मार्ट प्रबंधन
(b) ऊर्जा कुशल जल और अपशिष्ट प्रबंधन
(c) सौर और क्षार आधारित जल प्रौद्योगिकियां
(d) वन ओसियन वन ड्रीम
(e) जल योजना और नवाचार-जिम्मेदार वैश्विक प्रबंधन में वैश्विक
नेतृत्व
, और पानी का संरक्षण
Q12. __________________________
ने पश्चिम बंगाल में पूंजी निवेश और बुनियादी ढांचे को
बढ़ावा देने के लिए के लिए
150 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 1,065 करोड़ रुपये) की दूसरी किश्त को मंजूरी दी है।
(a) यूरोपीय सेंट्रल बैंक
(b) पुनर्निर्माण और विकास के लिए यूरोपीय बैंक
(c) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) एशियाई विकास बैंक
(e) विश्व बैंक
Q13. निम्नलिखित में से किसे रॉयल एरोनॉटिकल सोसायटी के वर्ष 2019 के आनरेरी फैलोशिप सम्मान के लिए चुना गया है?
(a) वी. एम. चमोला
(b) आर माधवन
(c) अजीत डोभाल
(d) कैलासवादु सिवन
(e) जी सतीश रेड्डी
Q14. उस पोर्टल का नाम बताइए, जिसने हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री द्वारा छात्रों के लिए मासिक निबंध प्रतियोगिताओं का
आयोजन करने के लिए शुरू किया गया है।
(a)
Pariksha.ugc.ac.in
(b)
Parinam.ugc.ac.in
(c)
Shiksha.ugc.ac.in
(d)
Kartavya.ugc.ac.in
(e)
Nishtha.ugc.ac.in
Q15. भारतीय नौसेना और ___________________________________ के बीच पहला द्विपक्षीय माइन काउंटरमेजर अभ्यास (MINEX) 2019 अभ्यास केरल के कोच्चि किया गया।
(a) चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी
(b) मिस्र की नौसेना
(c) रॉयल नेवी (RN) यूनाइटेड किंगडम की नौसेना
(d) जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल
(e) अमेरिकी नौसेना
S1. Ans.(d)
Sol. The
International Centre for Automotive Technology (ICAT) is organizing a NuGen
Mobility Summit, 2019 in Gurugram, Haryana. NuGen is a platform to showcase the
capabilities and explore the new generation technologies.
S2. Ans.(e)
Sol. Australian
writer and broadcaster, Clive James passed away. He was born in 1939, he moved
to England in 1961 and rose to prominence as a literary critic and TV columnist.
S3. Ans.(c)
Sol. The 47th All
India Police Science Congress (AIPSC) begins in Lucknow. The event will be
inaugurated by Puducherry Lieutenant Governor and retired IPS officer Kiran
Bedi.
S4. Ans.(a)
Sol. According to
RBI, the percentage of MUDRA loans were at 2.52% in 2017-18, It has now raised
to 2.89% in 2018-19. It also says that the number of loans being sanctioned
under the scheme has increased greatly.
S5. Ans.(c)
Sol. General Bipin
Rawat to be first Chief of Defence Staff. He will end his tenure as the Army
Chief in December 2019. He will take over as the first Chief of Defence Staff–a
four-star position being created as part of a defence management overhaul.
S6. Ans.(d)
Sol. The
Indore-based Devi Ahilya University becoming Madhya Pradesh’s first varsity to
be accorded A-plus grade by the National Assessment and Accreditation Council (NAAC).
S7. Ans.(b)
Sol. The DEFCOM
INDIA 2019 seminar commenced at Manekshaw Centre, New Delhi. The theme for the
seminar is, “Communications: A Decisive Catalyst for Jointness”.
S8. Ans.(e)
Sol. Abhishek Verma
and Jyothi Surekha Vennam claimed the gold in compound mixed pair event at the
21st Asian Archery Championships, which ended in Bangkok, Thailand.
S9. Ans.(a)
Sol. Indian Women’s
Association (IWA) has donated two electric vehicles to Pashupati Area
Development Trust (PADT) in Nepal.
S10. Ans.(c)
Sol. Lokpal
Chairman Justice (retired) Pinaki Chandra Ghose launched the new logo and motto
for the apex anti-corruption ombudsman. A new motto, “Ma Gridhah Kasyasvidhanam
(Do not be greedy for anyone’s wealth)”, was also adopted.
S11. Ans.(e)
Sol. Union Minister
of Jal Shakti, represented India at the 8 WATEC (Water Technology and
Environment Control) Conference 2019. The theme of the conference is “Water Stewardship
and Innovation–driving global leadership in the responsible planning
management, and protection of water”. The conference held at David
Intercontinental in Tel Aviv, Israel.
S12. Ans.(d)
Sol. The Asian
Development Bank has approved the 2nd tranche of USD 150 million (about Rs
1,065 crore) for West Bengal to boost capital investment and infrastructure in
the state.
S13. Ans.(e)
Sol. Royal
Aeronautical Society (RAeS) London has conferred the Honorary Fellowship of the
Society for the year 2019 to G Satheesh Reddy, Secretary Department of Defence
R&D and Chairman DRDO.
S14. Ans.(d)
Sol. Union Human
Resource Development (HRD) Minister launched the kartavya.ugc.ac.in portal for
holding monthly essay competitions for students. The portal was launched as
part of year-long ‘Nagrik Kartavya Paalan Abhiyan’ being observed throughout
the country.
S15. Ans.(d)
Sol. A maiden
bilateral exercise between the Indian Navy and the Japanese Maritime Self
Defence Force (JMSDF) have conducted Mine Countermeasure Exercise (MINEX) 2019 at
Kochi, Kerala.






Current Affairs Questions for Banking Exams: 29th November 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1Current Affairs Questions for Banking Exams: 29th November 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1