Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS पीओ तार्किक क्षमता क्विज: 2...

IBPS पीओ तार्किक क्षमता क्विज: 2 अक्टूबर, 2019


IBPS पीओ तार्किक क्षमता क्विज: 2 अक्टूबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें। 



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 
‘Launch Army Plan’ को ‘mn vo na’ लिखा जाता है,
‘Button Press Car’ को ‘ae rs op’ लिखा जाता है,
‘Plan Car Launch’ को ‘na rs mn’ लिखा जाता है
‘Little Button press’ को ‘tl op ae’ लिखा जाता है

Q1. ‘little’ का कूट क्या है?
(a) op
(b) tl
(c) ae
(d) na
(e) इनमें से को नहीं

Q2. ‘Launch Army War’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) Mn vo na
(b) na aw rs
(c) vo na tl
(d) mn aw vo
(e) इनमें से को नहीं

Q3. ‘Button’ का कूट क्या है?
(a) op
(b) rs
(c) ae
(d) tl
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Q4. ‘rs’ का कूट क्या है?
(a) Car
(b) Press
(c) Button
(d) Plan
(e) इनमें से को नहीं

Q5. यदि Plan को ‘na’ कूटित किया जाता है तो ‘Press’ का कूट क्या है?
(a) mn
(b) ae
(c) op
(d) rs
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में: 
‘Light Green Blue Sky’ को ‘en lu ks tm’ लिखा जाता है, 
‘Heart Sky Breath Hard’ को ‘tm ar th dr’ लिखा जाता है,
‘Hard light Blue Answer’ को ‘th en kp ks’ लिखा जाता है
‘Road know lots Answer’ को ‘kp od wk ts’ लिखा जाता है. 


Q6. दी गई कूट भाषा में ‘Green’ का कूट क्या है? 
(a) En
(b) Lu
(c) Ks
(d) Tm
(e) इनमें से को नहीं

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘light Heart Sky’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) en th tm
(b) lu ks dr
(c) en ar tm
(d) tm en ks
(e) इनमें से को नहीं

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘know lots Road Hard ’ को क्या लिखा जाता है?
(a) od wk ts th
(b) od en wk ts
(c) kp dr tm od
(d) wk ts od ks
(e) इनमें से को नहीं

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘Sky’ को क्या लिखा जा सकता है?
(a) wk
(b) kp
(c) od
(d) ts
(e) इनमें से को नहीं

Q10. दी गई कूट भाषा में ‘Answer Breath’ को क्या लिखा जाता है? 
(a) ks ar
(b) wk lu
(c) dr kp
(d) od en
(e) इनमें से को नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Face Blank Crime’ को ‘V8# P4# V5*’ लिखा जाता है
‘Rural Growth Good’ को ‘O20* S9* W9#’ लिखा जाता है
‘Sector Exactly Drop’ को ‘I21# B7* K6* लिखा जाता है’

Q11. ‘Rainfall’ का कूट क्या है?
(a) P12#
(b) K6*
(c) O20*
(d) V8#
(e) इनमें से को नहीं

Q12. ‘Inflation’ का कूट क्या है?
(a) I21#
(b) M10*
(c) S9*
(d) O14#
(e) इनमें से को नहीं

Q13. ‘Feature’ का कूट क्या है?
(a) V8*
(b) O15*
(c) L15#
(d) O15*
(e) इनमें से को नहीं

Q14. ‘Ecological’ का कूट क्या है?
(a) E7#
(b) O7*
(c) S8*
(d) I9#
(e) इनमें से को नहीं

Q15. ‘Behaviour’ का कूट क्या है?
(a) I14*
(b) P3*
(c) R4#
(d) I4#
(e) इनमें से को नहीं

       IBPS पीओ तार्किक क्षमता क्विज: 2 अक्टूबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1   IBPS पीओ तार्किक क्षमता क्विज: 2 अक्टूबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS पीओ तार्किक क्षमता क्विज: 2 अक्टूबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1