Latest Hindi Banking jobs   »   Daily Current Affairs 25th October 2019...

Daily Current Affairs 25th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi

प्रिय पाठकों,

Daily Current Affairs 25th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !

राष्ट्रीय समाचार

1. BPRD ने जारी किया “डेटा ऑन पुलिस ऑर्गेनाइजेशन” (DoPO 2018)


Daily Current Affairs 25th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी.किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के प्रमुख प्रकाशन “डेटा ऑन पुलिस ऑर्गेनाइजेशन” (DoPO 2018) जारी किया है.
  • भारत में पुलिस संगठन पर डेटा सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, CAPF और CPO से पुलिस के बुनियादी ढांचे, जनशक्ति और अन्य संसाधनों की जानकारी का एक महत्वपूर्ण संकलन है.
DoPO 2018 के महत्वपूर्ण बिंदु:
  • राज्य पुलिस की स्वीकृत संख्या में 19,686 पुलिस कर्मियों और CAPF में 16,051 पुलिस कर्मियों की वृद्धि हुई है.
  • महिला पुलिस की क्षमता में 20.95% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे भारतीय पुलिस में महिलाओं का कुल प्रतिशत 8.73% तक हो गया है.
  • राज्य स्तर पर कुल पुलिस जनसंख्या अनुपात 192.95 पुलिसकर्मी प्रति लाख जनसंख्या पर था.
  • पुलिस स्टेशन 15579 से बढ़कर 16422 हो गए हैं. इसमें साइबर पुलिस स्टेशन शामिल हैं जिनकी संख्या 84 से बढ़कर 120 हो गई है.
  • 2,10,278 CCTV कैमरों के साथ इलेक्ट्रॉनिक निगरानी में सुधार हुआ है.

2. चेनानी-नाशरी सुरंग का नया नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग


Daily Current Affairs 25th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • जम्मू-कश्मीर की चेनानी-नाशरी सुरंग, एक 9 किमी लंबी सुरंग है जो जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी को 31 किमी तक कम करती है. इस सुरंग का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग रखा गया है.
  • ‘चेनानी-नाशरी हाईवे टनल’ न केवल भारत की सबसे लंबी हाईवे टनल है, बल्कि एशिया की सबसे लंबी बाय-डायरेक्शनल हाईवे टनल भी है.
  • इस सुरंग का नाम बदलने का उद्देश्य मुखर्जी की विरासत और स्मृति के संरक्षण के साथ-साथ राष्ट्र के लिए उनके बलिदान के लिए एक श्रद्धांजलि अर्पित करना भी है.

3. भारतीय रेलवे ने लांच की वन टच ATVM


Daily Current Affairs 25th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • भारतीय रेलवे ने मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर मध्य रेलवे के 42 उपनगरीय स्टेशनों पर ‘वन टच ATVM’ शुरू किया है.
  • इस मशीन को लाखों यात्रियों को तेज़ी से टिकट देने के लिए शुरू किया गया है. यह नई मशीन यात्रियों के प्रतीक्षा समय को कम करेगी जिससे उन्हें लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.
  • इस नई मशीन यूज़र फ्रेंडली है जिसे उपयोग करना बहुत आसान है. 42 उपनगरीय स्टेशनों पर कुल 92 ATVM मशीनें लगाई गयी हैं.

पुरस्कार

4. इल्हाम तोहती को मिला सखारोव पुरस्कार


Daily Current Affairs 25th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • यूरोपीय संसद ने उइघुर विद्वान इल्हाम तोहती को सखारोव पुरस्कार से सम्मानित किया है. उन्हें चीनी लोगों और उइघुर के बीच “फोस्टर डायलॉग” के लिए सखारोव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
  • इल्हाम तोहती, जो उइघुर अल्पसंख्यक से हैं, वह उइगुर लोगों के चीन के उपचार के एक भयंकर आलोचक हैं.
  • उन्हें 2014 में “अलगाववाद” के आरोप में चीन में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. वह बीजिंग विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के पूर्व प्रोफेसर रह चुके हैं.
रैंक और रिपोर्ट
5. विश्व बैंक की ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत 63वें स्थान पर

Daily Current Affairs 25th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • विश्व बैंक ने ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग की जारी की है जिसमें 190 देश शामिल हैं. इस रैंकिंग के अनुसार, भारत 14 स्थान आगे और 190 देशों में 63वें स्थान पर है.
  • न्यूज़ीलैंडऔर सोमालिया क्रमशः अपने पहले और 190वें स्थान पर स्थिर रहे. यह सूचक 1 मई, 2019 को समाप्त होने वाली 12 महीने की अवधि में 10 विभिन्न आयामों वाले देशों के प्रदर्शन को मापता है.
  • 2020 से, विश्व बैंक ने दिल्ली और मुंबई, जिनके सर्वेक्षण हाल ही में किए गए, के अलावा 2 और शहरों – बेंगलुरु और कोलकाता में व्यवसाय सर्वेक्षण करने के अपने कार्य का विस्तार किया है. विश्व बैंक ने प्रत्येक देश से 100 मिलियन से अधिक की आबादी वाले चार शहरों को शामिल करने का निर्णय लिया है.
रिपोर्ट के मुख्य निष्कर्ष:
  • भारत लगातार तीसरी बार टॉप 10 में सबसे बेहतर देशों में से एक बन गया है.
  • द डूइंग बिजनेस 2020 के अध्ययन के अनुसार, देश का स्कोर 67.3 (2018 में) से बढ़कर 71.0 (2019 में) हो गया है.
  • भारत ने “रेसोल्विंग इन्सोल्वेंसी” श्रेणी की रैंकिंग में 108वें से 52वें स्थान पर सबसे बड़ी छलांग लगाई है.
  • भारत की “निर्माण परमिट से निपटने” (52वें से 27वें स्थान पर) और “सीमाओं के पार व्यापार” (80वें से 68वें स्थान पर) रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है.
  • स्कोर में गिरावट के बावजूद 166वें से 154वें स्थान पर “संपत्ति दर्ज करना” में  सुधार हुआ है.
विविध समाचार

6. आईटीबीपी ने मनाया 58वां स्थापना दिवस


Daily Current Affairs 25th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने 24 अक्टूबर 2019 को अपना 58वां स्थापना दिवस मनाया है.
  • केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने ग्रेटर नोएडा में आईटीबीपी के मुख्यालय में स्थापना दिवस परेड की सलामी ली.
  • परेड में बल की सभी सीमांत की टुकड़ियों ने भाग लिया. इसके रूप में महिला कमांडो, स्कीइंग, माउं‍टेनियरिंग, पैराट्रूपर्स, डॉग स्क्वाइड व अश्वेरोही सवार दस्ते शामिल थे. परेड में विभिन्न प्रतियोगियों की वीरता और साहस का प्रदर्शन किया गया.
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का गठन 24 अक्टूबर, 1962 को भारत-चीन सीमा पर चीनी आक्रमण के मद्देनजर किया गया था.

Learn Current Affairs with ADDA247 Youtube Channel. Check out the video below.

More Current Affairs Show

Practice Current Affairs & Banking Quiz

You may also like to Read:

Daily Current Affairs 25th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1Daily Current Affairs 25th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *