अगर आप बैंक परीक्षाओं जैसे IBPS क्लर्क, IBPS पीओ, SBI क्लर्क पीओ और RBI, IBPS RRB PO, CLERK की तैयारी कर रहे हैं और आप कोई कोचिंग क्लासेस नहीं ले सकते हैं, तो हम आज आपको बताएँगे कि कैसे आप अपनी तैयारी घर पर ही कर सकते हैं। IBPS ने परीक्षाओं सम्बंधित अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार IBPS क्लर्क और पीओ परीक्षा इसी साल आयोजित होने वाली हैं। अगर आप इन परीक्षाओं में बिना किसी कोचिंग में पैसे खर्च किये सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए, हम आपको घर में तैयारी के कुछ टिप्स देने वाले है, जो आपकी तैयारी को करने में मददगार साबित होंगे। अगर अपने इन सुझावों का अनुसरण किया तो आपके सफल होने की सम्भावना बढ़ जायेगी।
बैंक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनी है तो सबसे पहले उसके सिलेबस को समझना जरुरी है, आप आगामी परीक्षाओं जैसे IBPS क्लर्क, IBPS PO सिलेबस का नवीनतम रूप adda247 पर देख सकते हैं साथ में बैंकर्सअड्डा आपको आपकी तैयारी के लिए अन्य बहुत सी मदद भी प्रदान करने का प्रयास करता है। इसलिए आप अगर बिना किसी खर्च के खुद परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो आज ही हमारे साथ जुड़ें।
IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा अक्टूबर में वहीँ IBPS क्लर्क परीक्षा संभवतः दिसम्बर में आयोजित होने वाली है, अभी तक IBPS क्लर्क की आधिकारिक अधिसूचना नहीं जारी की गई है, साथ ही IBPS SO और नाबार्ड की भी अधिसूचना जल्दी ही निकलने वाली हैं। अगर आप इन परीक्षाओं में खुद से तैयारी कर के सफल होने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले परीक्षा पैटर्न को समझना होगा, adda247 परीक्षा पैटर्न के साथ अध्ययन सामग्री और नियमित रूप से प्रश्नावली सभी अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त में उपलब्ध करवाता है, जिसे आप आसानी से bankersadda की साईट में जाकर प्राप्त कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों के पास बराबर समय है अब आप पर निर्भर करता है कि आप उस समय का उपयोग कैसे करते हैं।
बिना कोचिंग के बैंक परीक्षा में सफल होने के टिप्स
सबसे पहले उचित बुक्स का चुनाव करें:
अगर आप खुद से बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे जरुरी हो जाता है कि आप उचित बुक्स का चयन करें, इसलिए पहले मार्किट में उपलब्ध अध्ययन सामग्री की जाँच कर लें फिर उसका प्रयोग करें। इस सम्बन्ध में adda247 की मदद ले सकते हैं, adda247 बुक्स स्टोर के माध्यम से आपके लिए नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित बेहतर अध्ययन सामग्री उपलब्ध की गई है।
ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करें:
आज के समय में इन्टरनेट से जानकारी प्राप्त करना बहुत आसन है, और दुनिया भर का ज्ञान उसमें उपलब्ध हैं, सरकारी बैंक परीक्षाओं की अध्ययन सामग्री के PDF से लेकर क्विज, मॉक टेस्ट सभी आपको आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो सकते हैं। इसलिए घर से तैयारी करने के लिए आप ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन नविन अध्ययन सामग्री और प्रश्नावली प्राप्त करने के लिए आप adda247 के साथ भी जुड़ सकते हैं।
वीडियो कोर्स / ऑनलाइन लाइव क्लास :
घर पर आईबीपीएस भर्ती की तैयारी के लिए ऑनलाइन लाइव कक्षाएं आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती हैं। आप adda247 में समय के अनुसार क्लासेस ले सकते है साथ में समस्या के समाधान के लिए doubt session भी आयोजित किया जाता है। इसके अलावा, आपके पास रिकॉर्ड किए गए सत्रों को वीडियो कोर्स के रूप में खरीदने का विकल्प है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी देख सकते हैं।
मॉक टेस्ट का नियमित अभ्यास करना:
अगर आप आगामी परीक्षाओं में सफल होना चाहते हैं तो नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें। क्योंकि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए, मॉक टेस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे आप परीक्षा के अनुरूप खुद को तैयार का सकते हैं और समय के अनुसार प्रश्नों को हल करने के लिए खुद को ढाल सकते हैं। आप adda247 की दैनिक प्रश्नावली, क्विज से भी जुड़ सकते हैं। इससे आपका एटीएम विश्वास बढेगा।
अंग्रेजी और संख्यात्मक अभियोग्यता पर ध्यान केन्द्रित करने :
पिछले कुछ वर्षों में देखा गया गया कि उम्मीदवार इन दो विषयों में सबसे अधिक अनुत्तीर्ण होते है और इनके प्रश्नों से दूर भागते हैं, इसलिए आपको इन दो विषयों में सर्वाधिक ध्यान देना चाहिए। नियमित अभ्यास करके अपनी क्षमता को विकसित करें। यह दो विषय आपके अच्छे अंकों की दृष्टि से बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं। इसमें मदद के लिए आप बैंकर्सअड्डा की भी मदद ले सकते हैं।
अपना मूल्यांकन खुद करें :
अगर आप खुद से तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपना मूल्यांकन खुद करना होगा, की आपकी तैयारी का क्या स्तर है, आपके कमजोर विषय कोण से हैं और कहाँ आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं :
अगर आप इन परिक्षओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद पर विश्वास करना सीखें। जब खुद पर विश्वास होगा तो बेहरत प्रदर्शन कर सकेंगे। साथ ही साक्षात्कार के लिए आत्म विश्वास होना बहुत आवश्यक है। यदि आप मेहनत कर रहें हैं तो उसके साथ खुद पर विश्वास भी रखियें। यह विश्वास रखें की आपसे कोई भी आपका लक्ष्य नहीं छीन सकता हैं। अपने आस पास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को बहार निकाल कर फेंक दीजिये।
समय प्रबंधन:
समय प्रबंधन बैंकिंग परीक्षा की को देखते हुए बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। IBPS PO परीक्षा में कुल 120 मिनट का समय निर्धारित किया गया है जिसमें 155 प्रश्न पूछे जाते हैं, ऐसे में अगर आप बिना समय प्रबंधन के परीक्षा में बैठते हैं,तो आपको मुश्किल का सामना काना पड़ सकता है। प्रश्नों को जल्दी कैसे पढ़ें और उसे हल करें इसके लिए समय प्रबंधन बहुत आवश्यक हो जाता है।
परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम:
बैंक पीओ परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए बैंक पीओ पाठ्यक्रम के बारे में जानना महत्वपूर्ण है। आईबीपीएस पीओ सिलेबस को जानने से आपको यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि आपको कहां से शुरू करना है और आपको किन विषयों पर ध्यान देने की जरूरत है। बैंक पीओ परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को जानने से आपको IBPS PO परीक्षा 2019 के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी।
समस्याओं का समाधान करें:
यदि आपको किसी भी विषय के किसी टॉपिक में समस्या है तो सबसे पहले उसका समाधान करें। कभी भी प्रश्नों की समस्या का अधूरा न छोड़ें। ऐसा करने से आपको बाद में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। अपनी तैयारी का प्रत्येक कदम सम्हाल कर रखें और जब जान लें कि अब पैर मजबूती से रख लिया है तो ही अगला कदम बढायें, जब आप जल्दी बाजी करते हैं तो गिरने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए प्रत्येक प्रश्न का समाधान करने के बाद आगे बढ़ें।
इन टिप्स को अपना कर आप आगामी परीक्षा की तैयारी खुद से करें और सफलता प्राप्त करें। अगर अभी भी आपको परीक्षा सम्बन्धी कोई समस्या है, तो अपने प्रश्न हमें blogger@adda247.com पर भेज सकते हैं। जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
ADDA247 की तरफ से आप सभी को परीक्षा के लिए शुभकामनायें!
Preparing for IBPS PO 2019? Click here to get free study material and regular updates.
All the Best BA’ians for IBPS RRB Prelims Results 2019!!