IBPS PO Quantitative Aptitude Quiz
Q1. A, B और C एकसाथ एक व्यपार शुरू करते हैं. B, A से 25% अधिक और C से 33 1/3% कम राशि निवेश करता है. यदि A, B और C का लाभ वितरण का अनुपात 8 : 15 : 25 है, तो ज्ञात कीजिये कि A ने कितने समय के लिए राशि का निवेश किया था यदि C का निवेश 20 महीने के लिए था.
(a) 6 महीने
(b) 9 महीने
(c) 12 महीने
(d) 15 महीने
(e) 18 महीने
Q2. दो नाव A और B एक नदी में 120 किमी की दूरी पर हैं और वे एक दूसरे की ओर बढ़ने लगती हैं और 6 घंटे के बाद मिलती हैं . यदि स्थिर पानी में नाव की गति का धारा के अनुकूल नाव की गति से 5:6 का अनुपात है, तो स्थिर पानी में नाव की गति ज्ञात कीजिये.(मान लीजिये की दोनों नावों की गति स्थिर पानी में समान है)
(a) 9 कि.मी/घंटा
(b) 7 कि.मी/घंटा
(c) 6 कि.मी/घंटा
(d) 8 कि.मी/घंटा
(e) 10 कि.मी/घंटा
Q3. अर्चित और सैंडी 2: 3 के अनुपात में निवेश करके एक व्यवसाय में प्रवेश करते हैं और जिस अवधि के लिए उन्होंने निवेश किया है उसका अनुपात क्रमश: 4: 5 है. यदि सैंडी द्वारा अर्जित लाभ अर्चित द्वारा अर्जित लाभ से 420 रूपये अधिक है तो अर्चित और सैंडी दोनों द्वारा प्राप्त कुल लाभ ज्ञात कीजिये?
(a) Rs. 1320
(b) Rs. 1380
(c) Rs. 1440
(d) Rs. 1280
(e) Rs. 1460
Q4. नल X एक टैंक को 12 मिनट में भर सकता है और नल Y समान टैंक को 15 मिनट में भर सकता है, अन्य नल Z टैंक को 10 मिनट में खली कर सकता है. यदि नल X और नल Y खोले जाते हैं और 6 मिनट बाद नल Z को भी खोल दिया जाता है. तो टैंक को भरने में लगने वाला कुल समय ज्ञात कीजिये?
(a) 8 मिनट
(b) 4 मिनट
(c) 2 मिनट
(d)12 मिनट
(e)6 मिनट
Q5. P, Q और R एक कार्य को क्रमश: 12, 15 और 25 दिन में भर सकते हैं. उन्हें एक कार्य को पूरा करने के लिए 13,500 रूपये प्राप्त होते हैं. P और Q एकसाथ कार्य शुरू करते हैं लेकिन 2 दिन बाद Q कार्य छोड़ देता है और P केवल 8 दिन के लिए कार्य करता है. शेष कार्य R द्वारा अंतिम 5 दिन के लिए कार्य करके पूरा किया जाता है.तो, P का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
(a) Rs. 8100
(b) Rs. 9500
(c) Rs. 8550
(d) Rs. 9000
(e) Rs. 8800
Q6. माँ और पुत्री की आयु का योग 65 वर्ष है. 10 साल पहले उनकी उम्र का उत्पाद उस समय माँ की उम्र का 5 गुना था. तो मान की वर्तमान आयु का पुत्री की वर्तमान आयु से अनुपात ज्ञात कीजिये (माँ की आयु 30 वर्ष से अधिक है).
(a) 10 : 3
(b) 12 : 5
(c) 9 : 2
(d) 3 : 1
(e) 4 : 1
Q7. एक नाव धारा के प्रतिकूल यात्रा करती है. यदि धारा के प्रतिकूल नाव की गति में 40% की कमी की जाती है तो यह धारा की गति के समान हो जाती है और स्थिर पानी में नाव की गति 240कि.मी/घंटा है. तो नाव की धारा के प्रतिकूल गति ज्ञात कीजिये? (कि.मी/घंटा में).
(a) 120
(b) 180
(c) 150
(d) 210
(e) 125
Q8. पिता की आयु उसके पुत्र की आयु के 4 गुना है. 5 वर्ष पूर्व पुत्र की आयु पिता की आयु के 1/5 गुना थी. पुत्र की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये.
(a) 20 पुत्र
(b) 30 पुत्र
(c) 28 पुत्र
(d) 25 पुत्र
(e) 32 पुत्र
Q9. एक कॉलेज में 60 छात्रों की औसत आयु की गणना 21 वर्ष के रूप में की गई थी. बाद में, यह ज्ञात हुआ कि छात्रों में से एक की आयु 24 साल के स्थान पर 54 वर्ष मापी गई है. तो , सभी छात्रों की वास्तविक औसत आयु ज्ञात करें .
(a) 19 वर्ष
(b) 19.5 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 20.5 वर्ष
(e) 21 वर्ष
Q10. P एक कार्य का 40%, 4 दिन एम् पूरा कर सकता है, Q समान कार्य का 25% 3 दिन में पूरा कर सकता है और R समान कार्य का 60%, 9 दिन में पूरा कर सकता है. यदि तीनों एकसाथ कार्य करना शुरू करते हैं और दो दिन बाद P कार्य छोड़ देता है, तो Q और R को एकसाथ कार्य पूरा करने के लिए कितने अधिक दिनों तक कार्य करना होगा?
(a) 5 1/3 दिन
(b) 7 1/3 दिन
(c) 9 1/3 दिन
(d) 3 1/3 दिन
(e) 12 1/3 दिन
Q11. श्री.थॉमस दिन में 5 घंटे कार्य करते हुए एक कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकते हैं जबकि जॉन समान कार्य को दिन में 6 घंटे कार्य करते हुए 10 दिन में पूरा करता है. यदि दोनों एकसाथ एक दिन में 4 घंटे कार्य करते हुए एकसाथ कार्य करते हैं, तो कायर को पूरा होने में कितने दिन लगेंगे?
(a) 6 1/4 दिन
(b) 8 1/3 दिन
(c) 5 दिन
(d) 7 1/2 दिन
(e) 8 दिन
Q12. शालिनी की वर्तमान आयु उसकी पुत्री की वर्तमान आयु की पांच गुना है तथा शालिनी की वर्तमान आयु का उसके पिता की वर्तमान आयु से अनुपात 2: 5 है। यदि 6 वर्ष बाद सभी तीनों की आयु का औसत 43 वर्ष होगा, तो उसकी पुत्री की वर्तमान आयु का शालिनी और उसके पिता की आयु के अंतर से अनुपात ज्ञात कीजिए।
1 : 12
(b) 2 : 13
(c) 1 : 7
(d) 2 :15
(e) 1 : 8
Q13. धारा के अनुकूल नाव की गति एक 10कि.मी/घंटा की गति से स्कूल जाने और 15कि.मी/घंटा की गति से वापस आने वाले छात्र की औसत गति के समान है. स्थिर पानी में नाव की गति का धारा की गति से अनुपात ज्ञात कीजिये यदि नाव 40 1/2कि.मी धारा के प्रतिकूल 4.5 घंटे में तय करती है.
(a) 9 : 1
(b) 14 : 3
(c) 7 : 1
(d) 21 : 4
(e) 15 : 2
Q14. अरुण और राहुल एकसाथ एक कार्य करना शूरू करते हैं और 12 दिन में कार्य पूरा करते हैं. यदि अरुण की क्षमता में 40% की वृद्धि होती है और राहुल की क्षमता में 20% कमी होती है तो वे समान कार्य को 10 दिन में पूरा करते हैं. राहुल समान कार्य को अकेले कितने समय में पूरा कर सकता है?
(a) 30 दिन
(b) 25 दिन
(c) 35 दिन
(d) 36 दिन
(e) 40 दिन
Q15. वीर और आयुष क्रमश: 16000 रूपये और 22,000 रूपये के निवेश के साथ एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं. वीर ने 8 महीने के लिए निवेश किया, जबकि आयुष ने 6 महीने के लिए निवेश किया. यदि व्यवसाय में कुल लाभ 13,000 रु है तो वीर और आयुष के लाभ के हिस्से में अंतर ज्ञात कीजिये.
(a) Rs 300
(b) Rs 200
(c) Rs 400
(d) Rs 450
(e) Rs 500