IBPS PO Quantitative Aptitude Quiz
परीक्षा में बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता अयोग्य अड़चन बन गई है। आम तौर पर, इस खंड में पूछे जाने वाले प्रश्न गणनात्मक और लंबे होते हैं जिसमें समय भी अधिक लगता हैं। यह विषय आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करवा सकता है, यदि आप हमेशा अपनी सटीकता, गति और समय का ध्यान रखते हैं। सटीकता सबसे ज्यादा मायने रखती है। हमने इस अनुभाग को तैयार करने के लिए एक अच्छी तरह से परिभाषित IBPS PO प्रीलिम्स स्टडी प्लान प्रदान किया है। आप अपनी बेसिक्स कॉन्सेप्ट्स को स्पष्ट करने के लिए स्टडी नोट्स से भी तैयारी कर सकते हैं। इस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी का प्रयास करें और आगामी IBPS PO प्रारंभिक स्टडी प्लान 2019 के लिए अपनी तैयारी को आंके:
Q1. A और B एकसाथ एक कार्य को 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं, B और C समान कार्य को 30 दिनों में पूरा कर सकते हैं और C और A एकसाथ सामान कार्य को 40 दिनों में पूरा कर सकते हैं. सभी तीन एकसाथ कार्य करना शुरू करते है और 6दिन बाद A कार्य छोड़ देता है और B और C एकसाथ इसे 4 अधिक दिनों के लिए करते हैं, फिर B कार्य छोड़ देता है, शेष कार्य को पूरा करने में C को कितना समय लगेगा.
(a) 25 दिन
(b) 27 दिन
(c) 30 दिन
(d) 130 दिन
(e) 79 दिन
Q2. एक पुरुष, महिला और एक लड़का एक कार्य को क्रमश: 3 दिन, 4 दिन और 24 दिन में पूरा कर सकते हैं. कार्य को एक दिन में पूरा करने के लिए 1 पुरुष और 1 महिला के साथ कितने लड़के जोड़े जाने चाहिए?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि x पुरुष एक कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं और (x+12) पुरुष समान कार्य को 6 घंटे में पूरा कर सकते हैं, ‘x” ज्ञात कीजिये?
(a) 12
(b) 15
(c) 30
(d) 36
(e) 42
(a) 12
(b) 15
(c) 30
(d) 36
(e) 42
Q4. यदि 12 पुरुष और 16 लड़के एक कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकते हैं. जबकि 52 पुरुष और 96 लड़के समान कार्य को 4 दिन में पूरा कर सकते हैं, समान कार्य को पूरा करने के लिए 35 पुरुषों और 20 लड़कों को कितना समय लगेगा?
(a) 8 दिन
(b) 4 दिन
(c) 80/9 दिन
(d) 40/3 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. A एक कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकता है. B इस कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकता है. A अकेले कार्य करना शुरू करता है. B को उसके साथ कितने दिनों बाद जुड़ना चाहिए जिस से वह इस कार्य को 9 दिन में पूरा कर पाए?
(a) 4 दिन
(b) 5 दिन
(c) 6 दिन
(d) 7 दिन
(e) 3 दिन
Q6. A और B एकसाथ एक कार्य को 40 दिन में पूरा कर सकते हैं, B और C एकसाथ समान कार्य को 120 दिनों में पूरा कर सकते हैं. यदि B अकेले समान कार्य को 180 दिनों में पूरा कर सकता है, तो ज्ञात कीजिये A, B और C को इस कार्य को पूरा करने में कितना समय लगेगा?
(a) 40 दिन
(b) 45 दिन
(c) 33 दिन
(d) 44 दिन
(e) 36 दिन
Q7. A, B, C और D एकसाथ एक कार्य को 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं. यदि A और B एकसाथ समान कार्य को 50 दिनों में पूरा कर सकते हैं और C अकेले समान कार्य को 60 दिनों में पूरा कर सकता है, तो ज्ञात कीजिये A, B और D एकसाथ इस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(a) 15 दिन
(b) 20 दिन
(c) 25 दिन
(d) 30 दिन
(e) 35 दिन
Q8. अजय और विजय एक कार्य को 960 रूपये पर करने का ठेका लेते हैं. अजय अकेले इस कार्य को 75 दिनों में पूरा कर सकता है जबकि विजय अकेले इस कार्य को 40 दिनों में पूरा कर सकता है. प्रदीप की सहायता से वे इस कार्य को 25 दिनों में पूरा करते हैं. प्रदीप को इस कार्य को के लिए कितना भत्ता मिलना चाहिए?
(a) Rs. 280
(b) Rs. 240
(c) Rs. 260
(d) Rs. 270
(e) None of these
(a) Rs. 280
(b) Rs. 240
(c) Rs. 260
(d) Rs. 270
(e) None of these
Q9. यदि A, B की तुलना में 3 गुना अधिक कुशल है और B, C से 3 गुना अधिक कुशल है. A, B और C एकसाथ कार्य को 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं. समान कार्य को पूरा करने में B और C को एकसाथ कितना समय लगेगा?
(a) 35 दिन
(b) 37 दिन
(c) 40 दिन
(d) 43 दिन
(e) 44 दिन
Q10. A अकेले एक कार्य को 24 दिन में पूरा कर सकता है. B अकेले इस कार्य का पांच-आठवाँ भाग 20 दिन में पूरा कर सकता है. यदि A की B और C द्वारा वैकल्पिक रूप से सहायता की जाती है तो ज्ञात कीजिये कार्य पूरा करने में न्यूनतम कितना दिन लगेंगे?
(a) 59/5
(b) 63/4
(c) 103/7
(d) 38/3
(e) 55/4
(a) 59/5
(b) 63/4
(c) 103/7
(d) 38/3
(e) 55/4
Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में एक कथन के नीचे मात्रा I और मात्रा II दी गई है. इनमें संबंध ज्ञात करने के लिए दोनों को ज्ञात कीजिये. अपन उत्तर चिन्हित कीजिये.
Q11.
योग ज्ञात कीजिये. यदि योग पर 3 वर्ष के लिए 10% पर चक्रवृद्धि ब्याज 993 रूपये है
मात्रा II: योग ज्ञात कीजिये यदि योग पर 4 वर्ष के लिए 20% पर साधारण ब्याज 1600 रूपये है
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I ≥ मात्रा II
(c) मात्रा I < मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा III या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q12.
मात्रा I: 3 सेमी की त्रिज्या वाले गोले का आयतन ज्ञात कीजिए.
मात्रा II: 7 सेमी की त्रिज्या वाले गोलार्ध का आयतन ज्ञात कीजिए.
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I ≥ मात्रा II
(c) मात्रा I < मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा III या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q13. मात्रा I: 81 से कम सबसे बड़ी अभाज्य संख्या
मात्रा II: 74 से बड़ी सबसे छोटी अभाज्य संख्या
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I ≥ मात्रा II
(c) मात्रा I < मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा III या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q14.मात्रा I: यदि 96 खिलौने 20रूपये/प्रति खिलौने खरीदे जाते हैं और 320रूपये दर्जन पर बेचे जाते हैं,तो लाभ प्रतिशत क्या है.
मात्रा II: यदि 72 खिलौने 25 रूपये/खिलौने पर खरीदे जाते हैं और 390रूपये/दर्जन पर बेचे जाते हैं, तो लाभ प्रतिशत क्या है.
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I ≥ मात्रा II
(c) मात्रा I < मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा III या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q15. मात्रा I: यदि विक्रय मूल्य=19800 और विक्रय मूल्य पर गणना किया गया लाभ प्रतिशत है, तो लागत मूल्य ज्ञात कीजिये.
मात्रा II: यदि विक्रय मूल्य = 2200 है लागत मूल्य पर गणना किया गया लाभ प्रतिशत है तो लागत मूल्य ज्ञात कीजिये.
(a) मात्रा I > मात्रा II
मात्रा II: यदि विक्रय मूल्य = 2200 है लागत मूल्य पर गणना किया गया लाभ प्रतिशत है तो लागत मूल्य ज्ञात कीजिये.
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I ≥ मात्रा II
(c) मात्रा I < मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा III या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
If you want to study Quantitative Aptitude for IBPS PO Prelims then you can also check out the video given below:
You may also like to Read:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams
All the Best BA’ians for IBPS RRB Prelims Result!!