Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली...

IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019

ibps-po-prelims-quantitative-aptitude-quiz

IBPS PO Quantitative Aptitude Quiz
परीक्षा में बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता अयोग्य अड़चन बन गई है। आम तौर पर, इस खंड में पूछे जाने वाले प्रश्न गणनात्मक और लंबे होते हैं जिसमें समय भी अधिक लगता  हैं। यह विषय आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करवा सकता है, यदि आप हमेशा अपनी सटीकता, गति और समय का ध्यान रखते हैं। सटीकता सबसे ज्यादा मायने रखती है। हमने इस अनुभाग को तैयार करने के लिए एक अच्छी तरह से परिभाषित IBPS PO प्रीलिम्स स्टडी प्लान प्रदान किया है। आप अपनी बेसिक्स कॉन्सेप्ट्स को स्पष्ट करने के लिए स्टडी नोट्स से भी तैयारी कर सकते हैं। इस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी का प्रयास करें और आगामी IBPS PO प्रारंभिक स्टडी प्लान 2019 के लिए अपनी तैयारी को आंके: दी गयी 10 सितम्बर की क्विज में महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गये हैं. 



Q1.  ट्रेन A एक व्यक्ति को 8 सेकंड में और एक 180मी लंबे प्लेटफार्म ‘P’ को 17 सेकंड में पार करती है. यदि ट्रेन A विपरीत दिशा में चल रही ट्रेन B को 108कि.मी/घंटा की गति से 8 सेकंड में पार करती है, तो B द्वारा प्लेटफार्म P को पार करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिये?
(a) 16 सेकंड
(b) 11 सेकंड
(c) 14 सेकंड
(d) 12 सेकंड
(e) 15 सेकंड
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q2. एक यात्री ट्रेन कलकत्ता से शाम 4 बजे रवाना होती है और 30 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से यात्रा करती है. मेल ट्रेन कलकत्ता से 9PM पर समानांतर रेखा पर 45कि.मी/घंटा से चलती है, दूसरी ट्रेन पहली ट्रेन को कब ओवरटेक करेगी?
(a) पहली ट्रेन के शुरू होने के 10 घंटे बाद
(b) दूसरी ट्रेन के शुरू होने के 12 घंटे बाद
(c) दूसरी ट्रेन के शुरू होने के 10 घंटे बाद
(d) पहली ट्रेन के शुरू होने के 12 घंटे बाद
(e) पहली ट्रेन के शुरू होने के 8 घंटे बाद

IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q3. A और B के दो स्टेशनों के मध्य की दूरी 450 किमी है. एक ट्रेन , A से आरम्भ होती है और B की तरफ  15  किमी/घंटे की औसत गति से चलती है. अन्य ट्रेन A से 20 मिनट पहले B से आरम्भ होती है, तथा A की तरफ 20 किमी/घंटे की औसत गति से चलती है. A से कितनी दूरी पर दोनों ट्रेनें मिलेंगी? 
(a) 190 km
(b) 320 km
(c) 180 km
(d) 260 km
(e) 210 km 
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Q4. एक ट्रेन अपने शुरू होने के 3 घंटे बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है. इसके बाद ट्रेन अपनी पहली गति से 75% के साथ आगे बढती है और 4 घंटे देरी से पहुचती है. यदि दुर्घटना सीधी रेखा में 150कि.मी बाद होती तो यह केवल 3 1/2 घंटे देरी से पहुचती. ट्रेन की गति और यात्रा की कुल दूरी ज्ञात कीजिये?
(a) 100 km/hr, 1500 km
(b) 200 km/hr, 1200 km
(c) 100 km/hr, 1200 km
(d) 150 km/hr, 1200 km
(e) कोई नहीं 
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1


Q5. ट्रेन A 84कि.मी/घंटा की गति से यात्रा करते हुए समान दिशा में यात्रा कर रही ट्रेन B को 10 सेकंड में पार करती है. यदि ट्रेन B अपनी गति के दोगुनी गति से यात्रा कर रही होती, तो ट्रेन A को इसे ओवरटेक करने में 22.5 सेकंड का समय लगता. ट्रेन B की लंबाई ज्ञात कीजिये यह दिया गया है कि इसकी लंबाई ट्रेन A की लंबाई के आधी है. 
(a) 50 m
(b) 100 m
(c) 200 m
(d) 150 m
(e) 180 m 
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Q6. दो ट्रेनों की क्रमश: लंबाई 230मी और 190 मी है. वे विपरीत दिशा में यात्रा करते हुए एकदूसरे को 21 सेकंड में पूरी तरह पार करती हैं और समान दिशा में यात्रा करते हुए वे एकदूसरे को 42 सेकंड में पार करती हैं. दो ट्रेनों की गति का अनुपात ज्ञात कीजिये. 
(a) 3 : 1
(b) 4 : 1
(c) 3 : 2
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1


Directions (7-10): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या निकटतम मान आना चाहिए? (आपको सटीक मान ज्ञात करने की आवश्यकता नहीं है). 
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
Q8. 601 का 41%  – 250.17 = ? –910 का 77%
(a) 800
(b) 500
(c) 690
(d) 650
(e) 550
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
Q9. 52001÷60×29= ? ×41
(a) 700
(b) 650
(c) 500
(d) 550
(e) 680
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_15.1


Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में एक श्रंखला दी गई हैं जिसमें एक पद गलत है आपको दी गई श्रंखला में गलत पद ज्ञात करना है. 

Q11. 9 11 25 79 321 1645 9673
(a) 25
(b) 321
(c) 9673
(d) 1645
(e) 79
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_16.1
Q12.  -24,  -18,  -11,  -2,  10,  26,  52 
(a) –2
(b) –11
(c) –18
(d) 26
(e) 52
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_17.1

Q13.   12  25 52 55 57 115 117
(a) 55
(b) 117
(c) 25
(d) 52
(e) 115
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_18.1
Q14.    2    3 6 15 45 160 630
(a) 45
(b) 630
(c) 6
(d) 3
(e) 160
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_19.1
Q15.   7 18 40 106 183 282 403
(a) 18
(b) 282
(c) 40
(d) 106
(e) 183
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_20.1

You may also like to Read:
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_21.1IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_22.1
All the Best BA’ians for IBPS RRB Prelims Result!!
IBPS PO प्रीलिम्स संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 10 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_23.1