IBPS RRB PO/Clerk Quantitative Quiz
Q2. एक ट्रेन 144 किमी/घंटे की गति से यात्रा करते हुए एक दूसरी ट्रेन, जिसकी लम्बाई 30 मीटर कम है और जो 126 किमी/घंटे की गति से विपरीत दिशा में यात्रा कर रही है, को 6 सेकंड में पार करती है। यदि लम्बी ट्रेन एक रेलवे प्लैटफॉर्म को 20 सेकंड में पार करती है, तो छोटी ट्रेन उसी प्लैटफॉर्म को कितने सेकंड में पार करेगी?
(a) 22 सेकंड
(b) 24 सेकंड
(c) 28 सेकंड
(d) 32 सेकंड
(e) 30 सेकंड
Q3. ट्रेन A 108 किमी/घंटे की गति से चलते हुए एक आदमी, जो 12 किमी/घंटे की गति से विपरीत दिशा में चल रहा है, को 7.2 सेकंड में पार करती है। यदि ट्रेन A की गति में 25% की वृद्धि कर दी जाती है और यह एक दूसरी ट्रेन B, जो सामान दिशा में 90 किमी/घंटे की गति से चल रही है, को पार करने में 48 सेकंड का समय लेती है। ट्रेन B की लम्बाई ज्ञात कीजिए।
(a) 280 मीटर
(b) 360 मीटर
(c) 180 मीटर
(d) 160 मीटर
(e) 220 मीटर
Q5. दो ट्रेनों की लम्बाई क्रमशः 210 मीटर और 240 मीटर है। लम्बी ट्रेन की गति का छोटी ट्रेन की गति से अनुपात 3:4 है और दोनों विपरीत दिशा में चलते हुए एक-दूसरे को 90/7 सेकंड में पार करती है। यदि ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे की लम्बाई x मीटर है और छोटी ट्रेन में दो और डिब्बे जोड़े जाते हैं तथा दोनों ट्रेनें समान दिशा में एक-दूसरे को 96 सेकंड में पार करती है। ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे की लम्बाई ज्ञात कीजिए।
(a) 15 मीटर
(b) 12 मीटर
(c) 18 मीटर
(d) 16 मीटर
(e) 20 मीटर
Q6. एक कॉरिडोर में कुछ पुरुष, कुछ महिलाएं और कुछ बच्चे वाद-विवाद कार्यक्रम के लिए बैठे हैं। एक पुरुष को मंच पर बुलाने की प्रायिकता 3/10 है और एक बच्चे को मंच पर बुलाने की प्रायिकता 2/5 है। यदि कॉरिडोर में महिलाओं की कुल संख्या 6 है, तो कॉरिडोर में पुरुष और बच्चों की संख्या ज्ञात करें?
(a) 4 और 6
(b) 6 और 8
(c) 8 और 10
(d) 2 और 12
(e) 3 और 15
Q7. एक कंटेनर, जिसमें 120 ग्राम कॉपर है, में 48 ग्राम जिंक मिलाया जाता है। कंटेनर से 42 ग्राम मिश्रण निकाला जाता है और जिंक और कॉपर की कुछ मात्रा 2:1 के अनुपात में मिलायी जाती है। यदि परिणामी मिश्रण में कॉपर और जिंक का अनुपात 11:6 है, तो मिलायी गई जिंक की मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 14 ग्राम
(b) 12 ग्राम
(c) 10 ग्राम
(d) 16 ग्राम
(e) 18 ग्राम
Q8. चार वर्ष पहले, दीपक की माँ की आयु, दीपक की आयु से दो गुना अधिक थी और दीपक के पिता की वर्तमान आयु, दीपक की वर्तमान आयु और उसकी माँ की वर्तमान आयु के औसत से 16 वर्ष अधिक है। यदि तीनों की कुल वर्तमान आयु 112 वर्ष है, तो दीपक और उसके पिता की आयु के मध्य का अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 5 : 8
(b) 2 : 7
(c) 3 : 8
(d) 3 : 5
(e) 1 : 7
Directions (11-15): निम्नलिखित पाई-चार्ट पाँच कंपनियों में पुरुष और महिलाओं के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है। दिए गए पाई चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
Q11. यदि कंपनी B में महिलाओं की संख्या का पुरुष की संख्या से अनुपात 32:45 है तो कंपनी E में पुरुषों की संख्या, कंपनी C में महिलाओं की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है?
(a)53%
(b)62%
(c)65%
(d)80%
(e)75%
Q12. यदि सभी कंपनी को मिलाकर पुरुषों और महिलाओं का कुल औसत संख्या 21000 है और कंपनी C में पुरुषों और महिलाओं के मध्य अंतर 320 है (पुरुषों की संख्या > महिलाओं की संख्या), तो कंपनी A में महिलाओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 3422
(b)3500
(c) 3420
(d) 2000
(e) 3600
Q13. यदि पुरुषों की कुल संख्या का महिलाओं की कुल संख्या से अनुपात 3:2 है और कंपनी D में पुरुषों की कुल संख्या 3900 है, तो कंपनी D और कंपनी C में पुरुषों की संख्या और कंपनी B में महिलाओं की संख्या का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 2500
(b) 1500
(c) 1600
(d) 1700
(e) 2600
Q14. यदि कुल महिलाओं का कुल पुरुषों से अनुपात x³ : (x + 1)² (x एक पूर्ण संख्या है) है, तो x का न्यूनतम संभावित मान ज्ञात कीजिए, दिया गया है कि कंपनी A में पुरुषों की संख्या, समान कंपनी में महिलाओं की संख्या से 25% अधिक है।
(a) 4
(b) 1
(c) 6
(d) 3
(e) 2
Q15. कंपनी A, B, C के पुरुषों की संख्या के औसत का कंपनी A, B और E की महिलाओं की संख्या के औसत से अनुपात 51:65 है, तो कुल महिलाएं, कुल पुरुष से कितने प्रतिशत अधिक हैं?
(a) 8.45%
(b) 7.34%
(c) 7.14%
(d) 8.33%
(e) 9.33%
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams
All the Best BA’ians for IBPS RRB PO/Clerk Main