Q1. यदि एक व्यक्ति एक फेन का विक्रय मूल्य 4000 रूपए से घटाकर 3750 रूपए कर देता है, तो उसकी हानि में 5% की वृद्धि होती है। फेन का क्रय मूल्य (रूपए में) है:-
(a) 7500
(b) 7000
(c) 5500
(d) 4500
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. एक दुकानदार की हानि पर एक वस्तु बेचता है। यदि वह इसे 155.4 रूपए अधिक में बेचता, तो वह 6% का लाभ अर्जित करता। वस्तु का क्रय मूल्य (रूपए में) है:-
(a) 800
(b) 780
(c) 770
(d) 840
(e) 820
Q3. राजू 137 रूपए प्रति किताब की दर से 100 किताबें खरीदता है। वह किताबों का 1/4 वां भाग, 10 रूपए प्रति किताब के लाभ पर और किताबों का 1/2 वां भाग, 20 रूपए प्रति किताब के लाभ पर बेचता है। शेष किताबें 10 रूपए प्रति किताब की हानि पर बेचता है। प्रति किताब का औसत लाभ कितना है?
(a) 7 रूपए
(b) 8 रूपए
(c) 9 रूपए
(d)10 रूपए
(e)11 रूपए
Q4. एक कन्साइनमेंट का एक-तिहाई 8% के लाभ पर और शेष 1% की हानि पर बेचा गया। यदि कुल लाभ 360 रूपए था, तो कन्साइनमेंट की कीमत (रूपए में) थी:
(a) 12000
(b) 15000
(c) 18000
(d) 21000
(e) 17500
Q5. एक व्यक्ति दो किताबें Q और E, 9500 रूपए की कुल कीमत पर खरीदता है। वह Q को 20% लाभ पर और E को 30% की हानि पर बेचता है और दोनों किताबों का विक्रय मूल्य समान रखता है। Q और E का क्रमशः क्रय मूल्य (रूपए में) ज्ञात कीजिए।
(a) 3500, 2400
(b) 3300, 2700
(c) 3500, 6000
(d) 3100, 5500
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. एक वस्तु q% छूट देने के बाद P रूपए में बेचीं जाती है तो, उसका अंकित मूल्य है:-
Q7. 10%, 20% और 30% की क्रमागत छूट एकल छूट के रूप में कितनी होगी?
(a) 80%
(b) 70%
(c) 73%
(d) 49.6%
(e) 50%
Q8. एक वस्तु के क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य के मध्य अंतर 600 रूपए है। यदि लाभ है, तो विक्रय मूल्य (रूपए में) है:-
(a) 3600
(b) 3200
(c) 4200
(d) 4800
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. A का लागत मूल्य, B के लागत मूल्य के दोगुने जितना है। A 40% की हानि पर बेचीं जाती है और B इसकी कीमत के 13/10 भाग पर बेचीं जाती है। यदि B का विक्रय मूल्य, A के विक्रय मूल्य से 800 रूपए अधिक है, तो B का लागत मूल्य (रूपए) कितना है?
(a) 8000
(b) 9000
(c) 16000
(d) 10000
(e) 7000
Q10. A और B अपने बैट को प्रत्येक 1773 रूपए में बेचते हैं लेकिन A को 5% की हानि होती है, जबकि B को 14% का लाभ होता है, तो A के बैट की कीमत का, B के बैट की कीमत से अनुपात कितना है
(a) 5 : 6
(b) 6 : 5
(c) 3 : 5
(d) 5 : 3
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Direction (11-15):- इन प्रत्येक प्रश्नों में, दो समीकरण दी गई हैं। आपको इन समीकरणों को हल करना है। x तथा y का मान ज्ञात करें और उत्तर दीजिए-
Get Free Study Material For IBPS Clerk 2019
If you want to study Quantitative Aptitude for IBPS PO Prelims then you can also check out the video given below:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams