IBPS RRB PO/Clerk Quantitative Quiz
Directions (1 – 5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q1. 53, 51.4, 48.2, 41.8, ?, 3.4
(a) 31
(b) 30
(c) 29
(d) 29.4
(e) 29.6
Q2. 6, 4, 5, 11, ?, 189
(a) 39
(b) 45
(c) 34
(d) 36
(e) 41
Q3. 80, 68, 62, 56, ?, 29
(a) 43
(b) 44
(c) 45
(d) 46
(e) 47
Q4. 117, 140, 169, 200, ?, 278
(a) 235
(b) 237
(c) 239
(d) 241
(e) 243
Q5. ?, 8, 14, 38 ,98 ,218
(a) 2
(b) 6
(c) 10
(d) 8
(e) 4
Q6. यदि अंकों का दोहराव मान्य न हो तो अंक 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 के प्रयोग द्वारा पाँच अंकों की कितनी संख्याएं बनाई जा सकती हैं?
(a) 5880
(b) 5180
(c) 5980
(d) 6080
(e) 5780
Q7. एक विभिन्न अंकों वाला आठ अंकों का टेलीफोन नम्बर हैं। यदि दाएं अंत और बाएं अंत पर क्रमशः अंक 6 और 5 है तो कितने ऐसे टेलीफ़ोन नम्बर सम्भव हैं?
(a) 20,260
(b) 21,160
(c) 20,160
(d) 20,260
(e) 22,260
Q8. एक 7 अंकों की संख्या की संख्या ज्ञात कीजिए, जिसे सभी 6,5,4,5,3,4,3 अंकों का केवल एक बार उपयोग कर इस तरह निर्मित किया जाता है, ताकि सभी विषम अंक केवल विषम स्थान पर ही हों?
(a) 24
(b) 15
(c) 18
(d) 20
(e) 30
Q9. पाँच अंकों की ऐसी कितनी संख्याएं बनाई जा सकती हैं जिनमें अंक ‘3’ केवल एक ही बार आता हो?
(a) 25,842
(b) 29,889
(c) 26,729
(d) 26,889
(e) 29,349
Q10. एक बार में 2 स्वरों का उपयोग करके 5 विभिन्न वर्णों के एक शब्द को कितने तरीकों से बनाया जा सकता है?
(a) 3200960
(b) 1596000
(c) 1432000
(d) 1496000
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ‘A’, ‘B’ से 5,000 रूपए अधिक निवेश करता है, जबकि ‘A’ और ‘B’ का निवेशावधि का अनुपात 2:1 है। यदि कुल लाभ 2450 रूपए में से, ‘A’ 1750 रूपए का लाभांश अर्जित करता है, तो ‘A’ और ‘B’ के एक-साथ किए गए कुल निवेश की राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 20,000 रूपए
(b) 45,000 रूपए
(c) 25,000 रूपए
(d) 30,000 रूपए
(e) 40,000 रूपए
Q13. एक बेलनाकार ठोस खिलोना, जिसकी त्रिज्या 12 सेमी है, को पिघलाया जाता है और एक ठोस शंकु बनाने के लिए बीकर में भरा जाता है। बीकर के बाहर कुछ पिघले हुए धातु के छींटे गिरने के कारण शंकु का आयतन कम हो जाता है। बीकर के बाहर गिरी पिघली हुई धातु का आयतन ज्ञात कीजिए, यदि बेलन और शंकु दोनों की ऊंचाई 14 सेमी है जबकि शंकु की त्रिज्या, बेलन की त्रिज्या की आधी हो।
(a) 1056 घन सेमी
(b) 2244 घन सेमी
(c) 3300 घन सेमी
(d) 4356 घन सेमी
(e) 5808 घन सेमी
Q14. नीरज की आय, वीर की आय से 30% अधिक है जो कि सतीश की आय से 6000 रूपए अधिक है। यदि नीरज की आय का सतीश की आय से बीच का अनुपात 39:20 है, तो वीर की आय ज्ञात कीजिए।
(a) 9,000 रूपए
(b) 12,000 रूपए
(c) 18,000 रूपए
(d) 15,000 रूपए
(e) 21,000 रूपए
Q15. अभी 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर 15% की वार्षिक दर से x रूपए निवेश करता है और कुल ब्याज 5805 रूपए अर्जित करता है। यदि अभी अन्य 2 वर्ष के लिए अतिरिक्त 15% दर पर (x + 14000) रूपए निवेश करता है, तो उस निवेश पर प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 22080 रूपए
(b) 24000 रूपए
(c) 25200 रूपए
(d)26080 रूपए
(e)20080 रूपए
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams
All the Best BA’ians for IBPS RRB PO/Clerk Main