Latest Hindi Banking jobs   »   Ultimate Live Batch-IBPS PO Prelims 2019...

Ultimate Live Batch-IBPS PO Prelims 2019 | HINDI

Ultimate Live Batch-IBPS PO Prelims 2019 | HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS ने वर्ष 2019 की बहुप्रतीक्षित अधिसूचना को जारी कर दिया हैआईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाएगी और समय आ गया है कि जब आपको परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। परीक्षा के नजरिए से,  तैयारी शुरू करने के लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल और विषयों के टॉपिक्स के लिए बेस्ट फैकल्टी का होना, जरूरी है। यदि आपके पास कोई ऐसा सक्षम स्रोत है जो आपके डायुट्स को तुरंत हल कर देता है तो यह प्रशंसनीय होगा। Adda247 आपके सभी डायुट्स का हल लेकर आया है जोकि  ULTIMATE for the IBPS PO है, जहां आप अपनी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अपने सभी प्रश्नों के उत्तर पा सकते है।

    Click here to Buy Ultimate IBPS PO Prelims Live batch

ULTIMATE  के फायदे है कि यह एक कंटिन्यू लाइव क्लासेज का स्ट्रक्चर है। एक-घंटे  की लाइव  डायुट् सेशन छात्रों के लिए वह स्थान है जहां वे परीक्षाओं से सम्बंधित सभी परेशानियों का हल प्राप्त कर सकते है।आप विषय सम्बंधित टेस्ट से अभ्यास कर सकते है  जिसकी चर्चा लाइव  डायुट् सेशन के दौरान की जाएगी। eBooks इस प्रोग्राम का अहम हिस्सा है क्योंकि सभी तैयारियों के लिए हैण्डआउट की आवश्यकता होती है और हम आपको यह डिजिटल तकनीक से प्रदान कर रहे है ताकि आप कही से भी इसे आसानी से प्राप्त कर सके। जो की आपकी प्रगति में सहायक होगी।

Wants to know what is ULTIMATE IBPS PO Prelims Live batch 2019? Read here: 

Ultimate के लाभ:

950+ hours की इंटरैक्टिव क्लासेज
सभी क्लासेज के बाद 1-घंटे का लाइव डाउट सोल्विंग सेशन
वर्षों के अनुभवशील/एक्सपर्ट फैकल्टी
प्रत्येक लाइव क्लास Quizzes के साथ
डेस्कटॉप और मोबाइल पर उपलब्ध
यदि आपने लाइव क्लास मिस कर  दी है तो रिकार्डेड सेशन की सुविधा उपलब्ध

What you will get in Adda247 Ultimate for  IBPS PO?

    1. 950+ HOURS की इंटरैक्टिव लाइव क्लासेज (1-घंटे की डाउट क्लास पर आधारित 2 घंटे कीक्लास) जिसमें सम्मिलित है:
            (a) 560+ Hours की इंटरैक्टिव PRELIMS लाइव क्लास
            (b) 400+ Hours की इंटरैक्टिव MAINS लाइव क्लास
       2. 2000+अभ्यास प्रश्न (विषय सम्बंधित टेस्ट)
       3. 21 फुल लेंग्थ आल इंडिया मोक टेस्ट (6 पूर्व मोक टेस्ट संलग्न )
       4. eBooks- (हिंदी और इंग्लिश प्रकाशन)

  • ऐस रीजनिंग, ऐस इंग्लिश एंड ऐस क्वांटद क्रैकर मेंस  एग्जाम eBook
  • डाटा इंटरप्रिटेशन पर कम्पलीट eBook
  • पजल एंड सीटिंग अरेंजमेंट की कम्पलीट eBook
  • बैंकिंग एंड स्टेटिकअवेयरनेस

    5. 2019 में पूछे गए लेटेस्ट पैटर्न पर आधारित कांसेप्ट, एप्रोचेस और प्रश्न 
    6.  टोप्पर्स के  लिए स्टडी प्लान 

टाइमिंग फॉर डेली क्लासेस:

पहली तीन क्लासेज द्विभाषीय होंगी और अंतिम बैच पूरी तरह से अंग्रेजी भाषा में होगा।

  • 7:30AM to 10:30 AM |बैच 1 (द्विभाषीय )
  • 11 AM-2:00 PM | बैच  2 (द्विभाषीय )
  • 3:30 PM to 6:30 PM | बैच 3 (द्विभाषीय )
  • 7:30 to 10:30 PM | बैच 4 (English)

Start date of the IBPS PO ULTIMATE –  22nd July 2019

Validity: 6 Months

Price: ₹ 5,999





Ultimate Live Batch-IBPS PO Prelims 2019 | HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *