Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Mains Result 2019 जारी...

SBI PO Mains Result 2019 जारी : साक्षात्कार के लिए तैयारी शुरू करें

SBI PO Mains Result 2019 जारी : साक्षात्कार के लिए तैयारी शुरू करें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

जैसा कि आप सभी को पता है कि श्रेणी के अनुसार रिक्तियों के तीन गुना उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए चुना जाएगा और केवल 2000 उम्मीदवारों को ही फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए चुना जाएगा, एसबीआई पीओ सीट प्राप्त करना इतना भी आसान नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति जो अंतिम और अंतिम दौर में दिखाई देने वाला है, वह अत्यधिक ज्ञान से अभिभूत है और इसके लिए अच्छी तरह से तैयार है। Adda247 आपकी चयन समस्या के समाधान के लिए आपको सबसे अच्छा करने के लिए हमेशा यहाँ है। हमने SBI PO साक्षात्कार योजना पहले ही शुरू कर दी है, ताकि इसकी तैयारी करने वाले छात्रों को SBI PO साक्षात्कार राउंड को  क्रैक करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स मिल सकें। तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? SBI आपकी प्रतीक्षा कर रहा है, बस यह सुनिश्चित करें कि आपके पास जो अवसर है वह आपके हाथ से फिसल न जाए। 




साक्षात्कार के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

जिन उम्मीदवारों ने मेंस परीक्षा पास कर ली है उन्होंने अपनी मंजिल की तरफ एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. बस एक और आख़री कदम बढ़ाते ही आप अपनी मंजिल तक पहुँच जायेंगे. यह आखरी कदम है- सामूहिक अभ्यास(group exercise) और साक्षात्कार का . ये आखरी कदम आपको संभाल कर रखना होगा, नहीं तो अभी तक की मेहनत बेकार हो जाएगी. इसीलिए हम लेकर आये है कुछ महत्वपूर्ण बिंदु जो निश्चय ही साक्षात्कार और सामूहिक अभ्यास में आपकी मदद करेंगे.

आत्मविश्वास  – साक्षात्कार में सबसे जरूरी है आत्मविश्वास का होना. क्योंकि साक्षात्कार में मुख्य रूप रे वही देखा जाता है. एक कहावत है कि- मन के हारे हार है मन के जीते जीत, अर्थात सबसे ज्यादा जरूरी होता है-आत्मविश्वास. अगर आपने पहले से हार मान ली है, तो आपकी विफलता निश्चित है. इसलिए सबसे पहले अपना आत्मविश्वास बढाएं.

कहते है जो व्यक्ति सफल होने का हौसला मन में लेकर चलता है वह हर मुश्किलों को पार करके आगे बढ़ जाता है. महान शायर साहिर लुधियानवी का एक शेर है-

हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ  उठें 
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं

अपने डर को बहार निकालें-
अगर आप साक्षात्कार में सफल होना चाहते हैं तो अपना डर बहार निकाल दें नहीं तो काई बार डर की वजह से आप आते हुए प्रश्न का गलत जवाब दे देते है. यह आपको कमजोर बना देता है.

साक्षात्कार का अभ्यास करें-
शीशे के सामने या खुद से बोलने की कोशिश करें. आप अपने परिवार या दोस्तों में से किसी से कहें की वो आपका साक्षात्कार करे और देखें कि किन चीजों को सुधरने की आवश्यकता है.

स्पष्ट बोले 
कई बार कुछ लोग बहुत जल्दी-जल्दी बोलते है या बहुत धीमा बोलते है. इससे उनकी बात साक्षात्कार लेने वाले के पास स्पष्ट रूप से नहीं पहुँच पाती है. इसलिए बोलने में सुधार करें और अपने उच्चारण पर ध्यान दें.

पूछे जाने वाले प्रश्नों को ध्यान से सुने 
साक्षात्कार के समय पूछे जाने वाले प्रश्नों को ध्यान से सुने व समझे और उसके बाद सोच समझ कर जवाब दें. ऐसा न हो कि कुछ और पूछा जाए और आप जवाब किसी अन्य प्रश्न का दे रहे है.

बैंक से सम्बंधित कानून और योजनाओं को पढ़ें
आप बैंक में भर्ती के लिए साक्षात्कार देने जा रहे है, इसलिए बैंक से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाना बहुत साधारण है. इसलिए अधिक से अधिक बैंक से सम्बंधित जानकारी पढ़ें और समझें. बैंक से सम्बंधित करेंट अफेयर्स की जानकारी रखें.

जल्दबाजी न करें
प्रश्नों के उत्तर देने में जल्दबाजी न दिखाएँ बल्कि आराम से सोच-समझ कर सही जवाब दें.

अच्छे काम का भरोसा दिलाएं 
आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि साक्षात्कार में, आपको साक्षात्कार लेने वाले का भरोसा जितना है. क्योंकि अगर आप उन्हें यह यकीन दिलाएंगे की आप एक बेहतर कर्मचारी बन सकते है और ईमानदारी से काम करेंगे तभी वह आपका चयन करेगा.


फॉर्मल कपडे पहन कर जाएँ 
हम कहीं भी जाएँ तो हमारे कपड़ों का, सामने वाले व्यक्ति पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. इसलिए साक्षात्कार में साफ़-सुथरे और प्रेस किये हुए फॉर्मल कपडे पहने . पैरों में फॉर्मल जूते पहने .

यदि आप SBI PO 2019 इंटरव्यू क्लास की तलाश कर रहे हैं, तो आप SBI PO अल्टीमेट इंटरव्यू बैच के लिए अपना नाम एनरोल कर सकते हैं और SBI में अपना चयन सुनिश्चित कर सकते हैं। Adda247 ने कोई कमी नहीं छोड़ी है, जो आपके सपनों को पूरा कर सके। इसके लिए नामांकन करने वाले पहले  उम्मीदवार बनें, और हजारों चयनित उम्मीदवारों के बीच अलग-अलग खड़े होकर सीट सुरक्षित करें।
 तो अब, अपनी क्षमता दिखाने और उन उम्मीदवारों को पीछे छोड़ने का समय आ गया है, ताकि आप उन 2000 चयनित उम्मीदवारों में से एक हो सकें। अपने प्रियजनों को गर्व महसूस करने का समय है।





SBI PO Mains Result 2019 जारी : साक्षात्कार के लिए तैयारी शुरू करें | Latest Hindi Banking jobs_3.1  SBI PO Mains Result 2019 जारी : साक्षात्कार के लिए तैयारी शुरू करें | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *