IBPS RRB PO/Clerk Quantitative Quiz
Direction (1 – 5): निम्नलिखित निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
मानिक 2017 में एक माणिक ने 2017 में एक ‘हेन प्रजनन’ फर्म खोला और उसकी फर्म में, चार प्रकार की मुर्गियां हैं अर्थात P, Q, R और S. कुल मुर्गियों में से कुछ अच्छी गुणवत्ता वाली हैं और कुछ खराब गुणवत्ता वाली हैं. फर्म में कुल मुर्गियों का 40%, S प्रकार है और Q और R प्रकार की कुल मुर्गियां S प्रकार की कुल मुर्गियों से 12.5% अधिक हैं. फर्म में कुल S प्रकार की मुर्गियों की संख्या 960 है और खराब गुणवत्ता वाली S प्रकार की मुर्गियां समान प्रकार की अच्छी गुणवत्ता वाली मुर्गियों से 12.5% कम हैं, जबकि प्रकार S की कुल अच्छी गुणवत्ता वाली मुर्गियों की प्रकार Q की खराब गुणवत्ता वाली मुर्गियों से 64:27 का अनुपात है. प्रकार R की मुर्गियों की कुल अच्छी गुणवत्ता प्रकार S के कुल खराब गुणवत्ता वाली मुर्गियों के 50% है और प्रकार R की कुल खराब गुणवत्ता वाली मुर्गियां फर्म में प्रकार Q के अच्छी गुणवत्ता वाली मुर्गियों से 320 कम है. फर्म में प्रकार P की कुल अच्छी गुणवत्ता वाली मुर्गियां प्रकार P की खराब गुणवत्ता वाली मुर्गियों से 40% अधिक है.
(b) 125
(c) 130
(d) 135
(e) 145
Sol.
Q3. प्रकार Q की कुल खराब गुणवत्ता का प्रकार R की कुल अच्छी गुणवत्ता से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 26 : 27
(b) 27 : 31
(c) 27 : 29
(d) 27 : 28
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. सभी प्रकार की अच्छी गुणवत्ता वाली मुर्गियों की औसत ज्ञात कीजिये?
(a) 327
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 356.5
(d)355
(e)345.5
S4. Ans(c)
Sol.
Q5. फर्म में सभी चार प्रकार की अच्छी गुणवत्ता वाली मुर्गियों की संख्या फर्म में कुल खराब मुर्गियों के कितने प्रतिशत है?
(a) 130%
(b) 140%
(c) 136%
(d) 156%
(e) 146%
Sol.
Q6. सुरेश, अमन और विक्रम एक व्यपार में पार्टनर हैं. सुरेश पूरे वर्ष के लिए 4000 रूपये निवेश करता है. अमन आरंभ में 6000 रूपये निवेश करता है लेकिन 4 महीने बाद अपने निवेश को 8000 रूपये तक बढ़ा देता है, जबकि विक्रम आरंभ में 8000 रूपये निवेश करता है लेकिन 9 महीने के अंत में 2000 रूपये निकाल लेता है. वर्ष के अंत में कुल अर्जित लाभ 16950 रूपये है, उनके लाभ का हिस्सा ज्ञात कीजिये.
(a) 3600 रूपये, 6600 रूपये, 6750 रूपये
(b) 2000 रूपये, 3050 रूपये, 5400 रूपये
(c) 2450 रूपये, 2460 रूपये, 1456 रूपये
(d) 2400 रूपये, 2480 रूपये, 1406 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) 11385 m2
(b) 10395 m2
(c) 9900 m2
(d) 990 m2
(e) 10435 m2
S7. Ans.(a)
Sol.
(a) 12500 रूपये
(b) 13500 रूपये
(c) 12250 रूपये
(d) 13250 रूपये
(e) 10350 रूपये
(a) 35 घंटे
(b) 25 घंटे
(c) 20 घंटे
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Sol.
Q10. साधारण ब्याज की 10% प्रतिवर्ष की दर पर 2000 रूपये निवेश किये जाते हैं. यदि प्रत्येक 20 वर्ष बाद मूल धन में ब्याज जोड़ा जाता है, तो यह राशि कितने समय बाद 14000 रूपये ही जाएगी?
(a) 15 वर्ष
(b) 331/3 वर्ष
(c) 162/3 वर्ष
(d) 40 वर्ष
(e)इनमें से कोई नहीं
Sol.
Direction (11 – 15): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह(?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q11. 1799.98 का 66.99% + (?)2 + 599.99 का 6.98 % = (37.98)2
(a) 10
(b) 14
(c) 18
(d) 22
(e) 26
S11. Ans(b)
Sol.
(d) 252
(e) 224
Sol.
(b) 16
(c) 19
(d) 25
(e) 29
Sol.
(b) 816
(c) 768
(d) 720
(e) 672
S14. Ans(e)
Sol.