क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने की कुंजी रखता है। यह या तो आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है या प्रदर्शन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता है। लेकिन अगर आप अभ्यास के अनुरूप हैं और सही रणनीति के साथ ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस सेक्शन को जोड़ सकते हैं। Adda247 ने समय-समय परक्विज़, स्टडी नोट्स और तैयारी की रणनीतियों के साथ अपने उम्मीदवारों की सुविधा प्रदान की है। इस बार आगामी IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए, Adda247 ने ‘LAKSHYA’ स्टडी प्लान तैयार किया है और इसके तहत, हम नियमित आधार पर IBPS RRB क्वांटिटेटिव क्विज़ प्रदान कर रहे हैं।
यहाँ 13 अगस्त 2019 के लिए प्रश्नोत्तरी है जिसमें अंकगणित शब्द समस्या के टॉपिक को शामिल किया गया है।
Direction (1 – 5): नीचे दिए गए बार ग्राफ में ‘जून’ माह में विभिन्न पाँच कंपनियों की उत्पादन (करोड़ इकाई में) दर्शाई गई है। दिए गए आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
Q1. यदि कंपनी T के उत्पादन में जून की तुलना में दो क्रमागत महीनों के लिए प्रत्येक माह में 20% की वृद्धि होती है, तो अगस्त में कंपनी T का कुल उत्पादन, जून माह में कंपनी S के कुल उत्पादन से कितने प्रतिशत कम है?
12%
14%
20%
16%
18%
Solution:
Q2. P और Q की कुल उत्पादन का Q और S की कुल उत्पादन का कितना अनुपात है?
17 : 18
17 : 25
17 : 20
17 : 15
17 : 22
Solution:
Q3.जून में कंपनी A का कुल उत्पादन, Q कंपनी के कुल उत्पादन से 25% अधिक है, तो जून में कंपनी A और P का औसत उत्पादन कितना है (करोड़ इकाई में)?
170
190
160
150
120
Solution:
Q4. कंपनी S का कुल उत्पादन, कंपनी P के कुल उत्पादन से कितने प्रतिशत अधिक है?
33⅓%
37⅓%
38⅓%
42⅓%
31⅓%
Solution:
Q5. यदि जून की तुलना में जुलाई माह में R और T का कुल उत्पादन क्रमशः 37 1/2% और 62 1/2% बढ़ाया जाता है, तो जुलाई माह में R और T का कुल उत्पादन ज्ञात कीजिए (इकाई में)?
430 cr
530 cr
510 cr
500 cr
480 cr
Solution:
Q6. एक पात्र में दूध और पानी का अनुपात 2:1 है, यदि 24 ली मिश्रण निकाला जाता है और पानी से बदला जाता है तो दूध और पानी का नया अनुपात 22:23 हो जाता है, आरंभ में पात्र में मिश्रण की मात्रा कितनी है?
90 l
60 l
75 l
72 l
78 l
Solution:
Q7. छह जीन्स और दो शर्ट् की कुल कीमत 5400 रूपए है, यदि जीन्स की कीमत, शर्ट की कीमत से 66 2/3% अधिक है तो दो जीन्स की कीमत ज्ञात कीजिए?
1200 Rs.
1000 Rs.
1500 Rs
1800 Rs.
2000 Rs.
Solution:
Q8. एक नाव की गति धारा के विपरीत 12 किमी प्रति घंटे है जो शांत जल में नाव की गति की 75% है। नाव द्वारा धारा के अनुकूल गति में 6 घंटे में तय की गई दूरी कितनी है?
72 km
96 km
108 km
120 km
112 km
Solution:
Q9. एक वृत्त की परिधि 66 सेमी है। यदि वर्ग की भुजा, वृत्त की त्रिज्या की दोगुना है, तो वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
441 cm²
484 cm²
576 cm²
625 cm²
676 cm²
Solution:
Q10. एक वस्तु को 864 रूपए में दो क्रमागत छूट 25% और 20% पर बेचा जाता है। यदि उपरोक्त दो क्रमागत छूट के स्थान पर 240 रूपए की छूट थी तो विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
1000 Rs.
1200 Rs.
1600 Rs.
2000 Rs.
2400 Rs.
Solution:
Direction (11 – 15): दिए गया डाटा ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
मि. ‘A’ प्रतिदिन भिन्न संख्या के शब्दों को टाइप करता है। सोमवार को मि. ‘A’ द्वारा टाइप शब्दों की संख्या, चार दिनों में टाइप शब्दों का 40% है। साथ ही तीन विभिन्न दिनों अर्थात् मंगलवार, बुधवार और वीरवार में टाइप किए गए शब्दों की संख्या का अनुपात 2:3:1 है। वीरवार को मि. A द्वारा टाइप शब्दों की संख्या 300 है।
Q11. यदि बुधवार को मि. ‘A’ और मि. ‘B’ द्वारा टाइप शब्दों की कुल संख्या के मध्य अनुपात 3:4 है, तो बुधवार को मि. B द्वारा टाइप कुल शब्दों की संख्या ज्ञात कीजिए?
1000
800
600
1200
1800
Solution:
Q12. यदि मंगलवार को मि. ‘C’ द्वारा टाइप कुल शब्द, मि. ‘A’ द्वारा टाइप कुल शब्दों से 500% अधिक है, तो मि. ‘C’ द्वारा टाइप कुल शब्द, मि. ‘A’ द्वारा टाइप कुल शब्दों से कितने प्रतिशत अधिक है?
15%
20%
10%
5%
12%
Solution:
Q13. सोमवार को मि. ‘A’ द्वारा टाइप शब्दों का समान दिन में मि. ‘R’ द्वारा टाइप कुल शब्दों से अनुपात ज्ञात कीजिए, यदि सोमवार को मि. ‘R’ द्वारा टाइप शब्द, बुधवार को मि. ‘A’ द्वारा टाइप शब्दों से 33 1/3% अधिक है?
1: 1
1 : 2
1: 3
1: 5
1: 4
Solution:
Q14. सोमवार और वीरवार को मि. ‘A’ द्वारा टाइप कुल शब्दों के मध्य कितना अंतर है?
600
200
900
700
1200
Solution:
Q15. सोमवार, बुधवार और वीरवार को मि. ‘A’ द्वारा टाइप शब्दों की औसत संख्या कितनी है?