IBPS RRB PO/Clerk Quantitative Quiz
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने की कुंजी रखता है। यह या तो आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है या प्रदर्शन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता है। लेकिन अगर आप अभ्यास के अनुरूप हैं और सही रणनीति के साथ ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस सेक्शन को जोड़ सकते हैं। Adda247 ने समय-समय पर क्विज़, स्टडी नोट्स और तैयारी की रणनीतियों के साथ अपने उम्मीदवारों की सुविधा प्रदान की है। इस बार आगामी IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए हम नियमित आधार पर IBPS RRB क्वांटिटेटिव क्विज़ प्रदान कर रहे हैं। 19 अगस्त की इस क्विज में Time and Work से महत्वपूर्ण विषय को शामिल किया गया है.
Directions (1-5): निम्नलिखित ग्राफ का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- यह पाई-चार्ट विभिन्न बैंकिंग परीक्षाओं में 10 वर्षों में क्वांट के विभिन्न अनुभागों से पूछे गए प्रश्नों का वितरण प्रतिशत दर्शाता है-
Q1. डीआई और सीरीज सेक्शन से पूछे गए विभिन्न कठिन प्रश्नों की संख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 693342
(b) 865260
(c) 682503
(d) 721050
(e) 713394
Q2. एलिगेशन अनुभाग से पूछे गए कठिन प्रश्नों की संख्या, क्वाड्रेटिक अनुभाग से पूछे गए कठिन प्रश्नों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 48%
(b) 67%
(c) 37%
(d) 24%
(e) 73%
Q3. एलिगेशन और लाभ एवं हानि अनुभागों को मिलाकर पूछे गए आसान प्रश्नों की कुल संख्या का प्रतिशत और समय एवं कार्य अनुभागों को मिलाकर पूछे गए आसान प्रश्नों की कुल संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 111:123
(b) 241:233
(c) 23:77
(d) 125:351
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. सीरीज अनुभाग से पूछे गए कठिन प्रश्नों की संख्या, प्रतिशत अनुभाग से पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 61% कम
(b) 59% कम
(c) 55% कम
(d) 67% अधिक
(e) 60% कम
Q5. डीआई, क्वाड्रेटिक और एलिगेशन अनुभागों को मिलाकर पूछे गए कठिन प्रश्नों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 2745340
(b) 1756880
(c) 2383400
(d) 1383910
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. एक हॉस्टल में 42 छात्र हैं। 13 नए छात्रों के नामांकन के दौरान, मेस पर होने वाला व्यय प्रतिदिन 30 रूपए बढ़ जाता है जबकि प्रति व्यक्ति औसत व्यय 3 रूपए कम हो गया। मेस पर होने वाला वास्तविक व्यय कितना था?
(a)630 रूपए
(b) 580 रूपए
(c) 620 रूपए
(d) 640 रूपए
(e) 440 रूपए
Q7.चार वर्ष पहले, उस समय पर A की आयु का 1/2 और उस समय पर B की आयु के चार गुना के मध्य क्रमिक अनुपात 5:12 था। आठ वर्ष बाद, उस समय की A की आयु का 1/2 , उस समय की B की आयु से 2 वर्ष कम हो जाएगी। B की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 10 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 5 वर्ष
(e) 8 वर्ष
Q8. एक निश्चित राशि पर 4% वार्षिक दर से पाँच वर्षों में प्राप्त साधारण ब्याज 2000 रूपए है। दो वर्षों में समान राशि से समान दर पर प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 716 रूपए
(b) 724 रुपए
(c) 804 रूपए
(d) 816 रूपए
(e) 776 रूपए
Q9. एक जार में A और B दो तरल का एक मिश्रण 4:1 के अनुपात में है। जब मिश्रण का 10 लीटर निकाला जाता है और B तरल का 10 लीटर जार में भरा जाता है, तो अनुपात 2:3 हो जाता है। जार में तरल A की मात्रा कितने लीटर थी?
(a) 14 ली
(b) 18 ली
(c) 20 ली
(d) 16 ली
(e) 22 ली
Q10.एक वस्तु x रूपए में खरीदी जाती है और y रूपए में बेची जाती है, जिससे 20% का लाभ अर्जित होता है। अगर x की कीमत 15% कम और y की कीमत 76 रूपए कम हो जाए तो अर्जित लाभ 30% है। x का मान कितना है?
(a) 640 रूपए
(b) 400 रूपए
(c) 600 रूपए
(d) 800 रूपए
(e) 840 रूपए
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में कौन-सा पद गलत है?
Q11. 190, 166, 145, 128, 112, 100, 91
(a) 190
(b) 145
(c) 128
(d) 100
(e) 166
Q12. 9261, 6859, 4913, 3376, 2197
(a) 9261
(b) 6859
(c) 4913
(d) 3376
(e) 2197
Q13. 625, 626, 945, 1883, 4710
(a) 625
(b) 626
(c) 1883
(d) 4710
(e) 945
Q14. 20, 35, 60, 106, 190
(a) 20
(b) 35
(c) 60
(d) 106
(e) 190
Q15. 130, 340, 812.5, 2031.25, 5078.125
(a) 130
(b) 340
(c) 812.5
(d) 2031.25
(e) 5078.125
Solutions
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams