Latest Hindi Banking jobs   »   बैंक परीक्षाओं को क्रैक करने के...

बैंक परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए बेस्ट प्रैक्टिस मेटिरियल

बैंक परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए बेस्ट प्रैक्टिस मेटिरियल | Latest Hindi Banking jobs_2.1

बैंक परीक्षाओं को क्रैक करने और अपनी सरकारी नौकरी पाने की प्रतियोगिता आसान नहीं है!! हर भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है, और प्रत्येक वर्ष यह प्रतियोगिता बढ़ रही है। फिर बैंक परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए बेस्ट प्रैक्टिस मेटिरियल क्या हो सकती है ?

एक बैंक नौकरी के इच्छुक के रूप में, आपको अपने विकल्पों को सीमित नहीं करना चाहिए। आपका उद्देश्य उस सेक्टर की प्रत्येक भर्ती में शामिल होना चाहिए, जिसके लिए आप तैयारी कर रहे हैं और फिर जब आपके पास ज्वाइनिंग लेटर होगा, तब आप यह चुन सकते हैं कि आप उन सभी विकल्पों में से क्या विकल्प चुना जाये। इस प्रतियोगिता को क्रैक करने के लिए, आपको अधिक से अधिक अभ्यास करना होगा। और न केवल हर दिन मॉक टेस्ट देने के लिए अभ्यास करें बल्कि वास्तव में आपके द्वारा लिए गए प्रत्येक टेस्ट के साथ विश्लेषण करें कि आप प्रतियोगिता में आपका स्तर क्या है? आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से कितनी दूर हैं?

आप नीचे दिए गये कुछ साधारण से प्रश्नों के उत्तर स्वयं से मांगे –

  • आपका लक्ष्य क्या है ?
  • क्या आप वास्तव में IBPS PO, IBPS Clerk या किसी अन्य बैंकिंग की परीक्षा को क्रैक करने के लिए तैयारी कर रहे हैं ?
  • आप कैसे प्रैक्टिस कर रहे हैं ?
  • क्या आप अपनी प्रगति को दैनिक रूप से देखते हैं ?
  • क्या आपको लगता है कि आप किसी विषय में कमजोर हैं?  
  • इस विषय में खुद को बेहतर बनाने के लिए आप क्या कर रहे हैं?
  • आपने अपने पिछले लक्ष्य से लेकर अब तक कितना सीखते आ रहे हैं ? 
  • क्या आपको बैंक परीक्षाओं में रीज़निंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश, जीए  के नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों का ज्ञान है?
  •  आप समय की निर्धारित मात्रा में गति के साथ प्रश्नों को हल करने में मार्क तक हैं?
  • क्या आपको रीज़निंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश, GA फॉर बैंक एक्ज़ाम्स में नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों का ज्ञान है?
  • आप अन्यों को क्यों नहीं हरा सकते?

 Adda247 आपके लिए ब्रह्मास्त्र लेकर आया है जो इन सभी सवालों का एक-स्टॉप सॉल्यूशन हो सकता है- बैंक PRIME टेस्ट सीरीज़– क्योंकि यह IBPS PO, IBPS के लिए सभी नवीनतम पैटर्न फुल-लेंथ मॉक टेस्ट, विषय-वार अभ्यास सेटों का सब्सक्रिप्शन है- क्लर्क, आईबीपीएस आरआरबी, एसबीआई और सभी आगामी बैंक परीक्षाएं। बैंक प्राइम टेस्ट सीरीज़ को सब्सक्राइब करने के बाद सभी अभ्यर्थियों को इस बार एक अन्य सुविधा भी दी जा रही है| इस बार आप विषय विशेषज्ञ से मॉक टेस्ट से सम्बंधित साप्ताहिक डिस्कशन भी कर साकते है जिसमें आप अपनी समस्याओं को दूर कर सकते है| मॉक टेस्ट पर,विषय सम्बन्धी अध्यापक द्वारा प्रत्येक सप्ताह जो चर्चा होगी उसका लिंक आपके मेल आईडी पास भेज दिया जायेगा जिससे आप आसानी से हमारे साथ जुड़ सकते है| इस चर्चा में आप अपनी समस्याओं को भी पूछ सकते हैं|  
आप उस वैधता को चुनें जो आपके लिए सुविधाजनक हो. बैंक प्राइम टेस्ट सीरीज़ दो विकल्पों में उपलब्ध है , एक 6 महीने की वैधता के साथ  , 599 रु. में तथा अन्य 12  महीनों की वैधता के साथ , 999 रु. में.  आप अपने लक्ष्य के अनुसार उसकी वैधता का चयन करें .
Bank Prime Test Series में शामिल हैं – IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RRB PO & Clerk, RBI Exams, SBI PO, SBI Clerk व अन्य PGDBF बैंकिंग सेक्टर भर्तियाँ. 



बैंक परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए बेस्ट प्रैक्टिस मेटिरियल | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *