आने वाली 11 अगस्त को LIC ADO की मेंस की परीक्षा आयोजित होने जा रही है , जिन छात्रों ने LIC ADO के प्रीलिम्स को क्लियर कर लिया है, अब वे इस दिन अपनी मेंस परीक्षा को लिखेंगे. हमें आशा है कि आप सभी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली होगी या अपना रिविजन करने में व्यस्त होंगे. आपकी तैयारी इस समय अंतिम चरण में होगी. आपको इस समय हर प्रकार के प्रश्नों को हल करके अभ्यास करना चाहिए , जिनके परीक्षा में आने की उम्मीद है वे भी और जिनकी जिनकी नहीं हैं , उनको भी एक बार हल करके जरुर देख लें.
पहली चीज है कठिन श्रम। आप परिश्रम करेंगे तो भाग्य भी आपकी सहायता करेगा। कहते हैं, ‘ईश्वर उनकी सहायता करता है जो अपनी सहायता स्वयं करते हैं।’
यह बहुत ही सामने सी बात है कि अभी आपके मन में ढेरों प्रकार के विचार होंगे, बहुत उम्मीद होगी, हल्का सा दर होगा कि पेपर कैसा आएगा ? मेरी तैयारी में कोई कमी तो नहीं रह गयी? लेकिन यह समय इन सब के लिए नहीं है. अपने दिमाग में किसी भी प्रकार का नकारात्मक विचार न लेकर आयें. यह एक बड़ी परीक्षा है और आपको इसे क्लियर करना है , अपने मन में केवल इस भावना को बनाकर रखें
उठो जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए !! – स्वामी विवेकानंद
ध्यान रखें कि गति और सटीकता साथ रहें , उन विषयों को रिवीजन करने पर ध्यान केंद्रित करें जिन्हें आपने समय से पहले अच्छी तरह से तैयार किया है और एक पूरे नए विषय पर शुरू न करें जो केवल आपकी रिदम को डिस्टर्ब करेगा। आपने आज तक जो मेहनत की है, उस पर विश्वास करें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।
महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।- अब्दुल कलाम