Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली...

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Quantitative Aptitude Quiz

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने की कुंजी है। यह या तो आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है या प्रदर्शन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता है। लेकिन अगर आप अभ्यास के अनुरूप हैं और सही रणनीति के साथ ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस सेक्शन को जोड़ सकते हैं। Adda247 ने समय-समय पर क्विज़स्टडी नोट्स और तैयारी की रणनीतियों के साथ अपने उम्मीदवारों की सुविधा प्रदान की है। इस बार आगामी IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए, Adda247 ने ‘LAKSHYA’ स्टडी प्लान तैयार किया है और इसके तहत, हम नियमित आधार पर IBPS RRB क्वांटिटेटिव क्विज़ प्रदान कर रहे हैं। नीचे दी जा रही 20 अगस्त की इस क्विज में पाइप और टंकी  के महत्वपूर्ण विषय को शामिल किया गया है:.


Q1.दो पाइप एक टंकी को क्रमशः 14 और 16 घंटे में भर सकता है। दोनों पाइप एक-साथ खोले जाते है और प्रतीत होता है कि टंकी में रिसाव होने के कारण टंकी को भरने में अतिरिक्त 32 मिनट लगते है। जब टंकी भर जाती है, तो कितने समय में टंकी रिसाव के कारण खाली हो जाएगी?
(a) 114 घंटे
(b) 112 घंटे
(c) 100 घंटे
(d) 80 घंटे
(e) 120 घंटे

Q2. एक 3600 घन मीटर क्षमता वाली टंकी पानी से भरी हुई है। टंकी को खाली करने वाले पंप में, समान टंकी को भरने वाले पंप से 20% अधिक क्षमता है। परिणामस्वरूप, टंकी को भरने में टंकी को खाली करने से 12 मिनट अतिरिक्त समय की आवश्यकता है। टंकी को भरने वाले पंप की दर ज्ञात कीजिए।   
(a) 40 घन मी/मिनट
(b) 50 घन मी/मिनट
(c) 60 घन मी/मिनट
(d) 80 घन मी/मिनट
(e) 58 घन मी/मिनट

Q3. पाइप A एक खाली टंकी को 30 घंटे में भर सकता है जबकि B इस टंकी को 45 घंटे में भर सकता है। पाइप A और पाइप B  वैकल्पिक रूप से खोले और बंद किए जाते है अर्थात् बिना समय अन्तराल के प्रत्येक एक घंटे के लिए पहला पाइप खोला जाता है, फिर B, दोबारा A और फिर B और इसी प्रकार आगे। टंकी को भरने में कितने घंटे लगेंगें जब आरम्भ में यह खाली था?
(a) 36
(b) 54
(c) 48
(d) 60
(e) 34

Q4.  नल A एक टंकी को 20 मिनट में भरता है जबकि C इसे नल A के भरने की दर की 1/3 पर खाली करता है। दोपहर 12 बजे, A और C नल एक साथ खोले जाते है और जब टंकी 50% भर जाती है, तो नल A को बंद कर दिया जाता है। टंकी कितने बजे खाली होगी? 
 (a) 12 : 35 pm
(b) 12 : 45 pm
(c) 12 : 30 pm
(d) 12 : 55 pm
 (e) 1:00 pm

Q5.दो पाइप A और B एक टंकी को क्रमशः 15 और 10 घंटे में भर सकते हैं। एक नल C भरी हुई टंकी को 30 घन्टों में खाली कर सकता है। तीनो नल 2 घंटे के लिए खोले गए, जब स्मरण हुआ कि टंकी को खाली करने वाला नल खुला रह गया है तो इसे बंद कर दिया गया। टंकी को भरने में अतिरिक्त कितना समय लगेगा? (केस के सन्दर्भ में भरने वाले पाइप A और B को खोलने से पहले खाली नल को बंद कर दिया गया था)
(a) 30 मिनट
(b) 1.2 घंटे
(c) 24 मिनट
(d) 35 मिनट
(e) 45 मिनट

Q6. एक पानी की टंकी में A, B और C तीन नल हैं। A, 4 बाल्टियों को 24 मिनट में, B, 8 बाल्टियों को 1 घंटे में और C, 2 बाल्टियों को 20 मिनट में, भरते हैं। यदि सभी नल एक साथ खोले जाते हैं, तो भरी हुई टंकी 2 घंटे में खाली हो जाती है। यदि एक बाल्टी की क्षमता 5 लीटर पानी है, तो टंकी की क्षमता कितनी है? (नलों को प्रवेशिका और निकसिका के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है) 
 (a) 120 ली
(b) 240 ली
(c) 180 ली
(d) 60 ली
 (e) 90 ली

Q7. एक पानी की टंकी, एक नल द्वारा 7 घंटे में भरती है लेकिन रिसाव के कारण, इसमें अतिरिक्त 2 घंटे का समय लगता है। एक भरी हुई पानी की टंकी रिसाव के कारण कितने घंटो में खाली हो जाएगी?
 (a) 20.5 घंटे
(b) 24.4 घंटे
(c) 30 घंटे
(d) 31.5 घंटे
(e) 32.5 घंटे

Q8. दो पाइप P और Q अलग-अलग एक टंकी को क्रमशः 45 मिनट और 35 मिनट में भरते हैं। तल का एक नल R टंकी को 30 मिनट में खली कर सकता है। दोनों पाइप P और Q के खोले जाने के 7 मिनट बाद नल R खोला जाता है तो नल R के खोले जाने के कितने समय बाद टंकी भर जाती है?  
(a) 40th मिनट
(b) 61st मिनट
(c) 37th मिनट
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q9. एक टंकी को पाइप A और B क्रमशः 10 घंटे  और 15 घंटे में भर सकते हैं। जब एक तीसरा पाइप C, जोकि एक निकासी पाइप है, खोला जाता है तो टंकी 18 घंटे में भर सकती है। निकासी पाइप भरी हुई टंकी को खाली करता है: 
 (a) 12 घंटे
(b) 8 घंटे
(c) 9 घंटे
(d) 14 घंटे
(e) 10  घंटे

Q10. एक 25 लीटर की क्षमता वाली टंकी में एक प्रवेशिका और एक निकासी नल हैं। यदि दोनों नलों को एक साथ खोला जाता है, तो टंकी 5 मिनट में भर जाती है। लेकिन अगर  निकासिका के बहाव की दर को दोगुना कर दिया जाए, तो टंकी कभी नहीं भरता है। निम्न में से निकासिका की बहाव की दर (लीटर/मिनट में) कौन-सी हो सकती है?   
 (a) 2
(b) 6
(c) 4
(d) 3
(e) 4.5

Q11. तीन पाइप A, B और C एक टंकी को क्रमश: 15 मिनट, 20 मिनट और 30 मिनट में भर सकते हैं। तीनों पाइप टंकी को समान समय में भरना शुरू करते हैं। टंकी के भरने से 6 मिनट पहले पाइप C बंद कर   जाता है। टंकी को भरने में लगा समय ज्ञात कीजिए। 
   (a) 6 मिनट
(b) 8 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 14 मिनट
(e) 10 मिनट

Q12. एक टंकी में दो प्रवेशी नल है (जो टंकी को क्रमशः 12 मिनट एवं 15 मिनट में भरते हैं) और एक निकासी नल हैं। जब तीनों नल एक साथ खोले जाते हैं, तो एक खाली टंकी को भरने में 20 मिनट का समय लगता है। निकासी नल द्वारा टंकी को खाली करने में लगा समय ज्ञात कीजिए।   
 (a) 20 मिनट
(b) 16 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 10 मिनट
(e) 14 मिनट

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q14. तीन प्रवेशिका पाइप P, Q और R एक खाली टंकी को क्रमशः 16 घंटे, 24 घंटे और 32 घंटे में भर सकते हैं। तीनों पाइप टंकी को एक-साथ भरना शुरू करते हैं। 4 घंटे बाद, पाइप R बंद हो जाता है और अन्य दो पाइप टंकी को भरते रहते हैं। टंकी को भरने में कुल कितना समय लगेगा? 
(a) 8.4 घंटे
(b) 7.2 घंटे
(c) 9.4 घंटे
(d) 6.4 घंटे
(e) 8 घंटे

Q15. एक पानी की टंकी में छिद्र है जो इसे 8 घंटे में खाली कर सकता है। एक पाइप खोला जाता है जो टंकी को 6 लीटर पानी प्रति मिनट की दर से भरता है और अब टंकी 12 घंटे में खाली हो जाती है। टंकी की क्षमता कितनी है? 
 (a) 8260 ली
(b) 8660 ली
(c) 8640 ली
(d) 8620 ली
(e) 8460 ली

Solutions
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

S10. Ans.(b)
Sol. The net inflow when both pipes are opened is 5 litres a minute.
The outlet flow should be such that if its rate is doubled the net inflow rate should be negative or 0. Only an option greater than or equal to ‘5’ would satisfy this condition.
Option (b) is the only possible value.

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_15.1

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_16.1

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_17.1

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_18.1




You may also like to Read:
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_19.1IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 21 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_20.1
All the Best BA’ians for IBPS RRB Prelims Result!!

Print Friendly and PDF