Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली...

SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई

SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_3.1


SBI CLERK Quantitative Aptitude Quiz

 यहां, हम  SBI CLERK Main स्टडी प्लान प्रदान कर रहे हैं क्योंकि विस्तार से हल करने का समय अब शेष नहीं है। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले होते हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता के साथ निपटा लेने पर, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक दिला सकता है। नवीनतम पैटर्न प्रश्नों में से सर्वश्रेष्ठ के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड क्विज़ निम्नलिखित है-





Directions (1-5): What should come in place of question mark (?) in the following questions. Find the exact value.

Q1. 74 + 12 × 0.75 – 6 = ?

72
67
62
77
87
Solution:

SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. [(84)² ÷ 28 × 12] ÷ 24 = 7 × ?

15
17
19
21
18
Solution:

SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q3.400 का 185%+
240 का 35%  = 1648 का ?%

85
75
125
50
60
Solution:

SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q4. SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_7.1

182
728
364
218
282
Solution:

SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q5. SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_9.1

17/8
4 ⅔
4 ⅓
8 ⅔
3 ¼
Solution:

SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Directions (6-8):

नीचे दिए गए प्रश्नों
में तीन कथन
(A) या (I), (B) या (II), और (C) या (III) दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन सा कथन पर्याप्त/आवश्यक
है
.


Q6. एक दो अंक की संख्या का मान क्या है जिसमें धाई अंक इकाई
अंक से अधिक है?
A.
अंकों का योग 5 है.
B. अंकों के वर्गों का
अंतर
15 है.
C. उनके अंकों का अंतर
3 है.

A और B एकसाथ पर्याप्त हैं
B और C एकसाथ पर्याप्त हैं
C और A एकसाथ पर्याप्त हैं
A और B, B और C या C और A का कोई एक जोड़ा पर्याप्त है
A, B और C एकसाथ आवश्यक हैं
Solution:

SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q7. बिनोद द्वारा किस
ब्याज दर पर धन निवेश किया गया है?
A. इस दर पर 2 वर्ष के लिए 2500 रूपये का
चक्रवृद्धि ब्याज समान दर पर
3 वर्ष के लिए SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_12.1 के
साधारण ब्याज के समान है
.
B. 120000 रूपये के निवेश पर 3 वर्ष के लिए कुल
साधारण ब्याज और
5 वर्ष के लिए 10000 रूपये पर समान दर
पर
5160 रूपये है.
C. साधारण ब्याज की समान दर पर 1500 रूपये 3 वर्ष में 1725 हो जाते हैं.

इनमें से कोई भी.
A और या तो B या C
केवल C
Oकेवल A और या तो B या C
Aइनमें से कोई दो
Solution:

SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Q8. एक व्यक्ति X से  Y तक और वहां से वापस यात्रा करता है. दोनों तरफ बस से यात्रा करने में कितना समय
लगेगा?
A. X से Y तक ट्रेन में जाने और बस से वापस आने में 21 घंटे का समय लगता है.
B. X और Y के मध्य की दूरी 648कि.मी है.
C. एक व्यक्ति एक तरफ बस से जाने और ट्रेन से वापस आने की
तुलना में दोनों तरफ ट्रेन से यात्रा करके
3 घंटे का समय बचा
सकता है
.

केवल A और C एकसाथ
B और या तो A या C
इनमें से कोई दो
सभी कथन आवश्यक हैं
पूरी जानकारी का प्रयोग करके भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता
Solution:

From statements (A) and (C),

The person will take (21 - 3) 18 hrs, if he travels both the ways by train. So, it takes(18/2 = 9)hrs if he travels one way by train. Hence, he will take (9 + 3) 12 hrs if he travels one way by bus.

So, Required time = 12 × 2 = 24 hrs.

Directions (9-11): दिए गए प्रश्नों में 2 मात्राओं के मान की तुलना कीजिये और उत्तर दीजिये.(केवल संख्यात्मक मान की तुलना करें
Q9. मात्रा 1: कास्टिंग के बाद
बनाई गई गेंदों की संख्या।
6 सेमी त्रिज्या और 24
सेमी ऊंचाई वाले एक ठोस धातु बेलन को पिघलाया बनाया जाता है और 6
सेमी व्यास वाले छोटे गोलाकार गेंदों में पुनर्गठित किया जाता है.
मात्रा 2: समान कार्य को पूरा करने के लिए A
द्वारा अकेले लिए गए दिनों की संख्या। A और B एकसाथ कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं, B और C एकसाथ 15 दिनों में एकसाथ कार्य को
पूरा कर सकते हैं और
A और C उस कार्य को एकसाथ 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं.

यदि मात्रा I > मात्रा II
यदि मात्रा I < मात्रा II
यदि मात्रा I ≥ मात्रा II
यदि मात्रा I ≤ मात्रा II
यदि मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solution:

SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Q10. मात्रा
2:
निर्माता के लिए क्रय मूल्य। एक 17% लाभ पर एक थोक व्यापारी को
एक चश्मा बेचता है। थोक व्यापारी इसी को
25
%
लाभ पर फुटकर व्यापारी को बेचता है।  फुटकर व्यापारी इसे एक ग्राहक को 32.76 रुपये में बेच देता है, जिसके फलस्वरूप उसे 40% लाभ प्राप्त होता है.
मात्रा
1:
हॉल का क्षेत्रफल यदि फर्शबंदी की सामग्री लागत प्रति वर्ग मीटर2 250
रुपये है जबकि  हॉल के फर्शबंदी की
श्रम लागत
3500 रुपये है और फ़र्शबंदी की कुल लागत  14500 रुपये है

यदि मात्रा I > मात्रा II
यदि मात्रा I < मात्रा II
यदि मात्रा I ≥ मात्रा II
यदि मात्रा I ≤ मात्रा II
यदि मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solution:

SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_15.1

Q11. मात्रा 2: प्रतिवर्ष ब्याज की दर,
यदि चक्रवृद्धि ब्याज पर राशि, 2 वर्ष के बाद मिश्रधन मूलधन
का
2.25 गुना हो जाती है। (वर्षिक संयोजित).
मात्रा 1: रेलगाड़ी की गति। एक रेलगाड़ी 50
मीटर लंबे प्लेटफ़ॉर्म को 14 सेकेण्ड में और प्लेटफार्म
पर खड़े व्यक्ति को
10 सेकेंड में पार कर लेती है.

यदि मात्रा I > मात्रा II
यदि मात्रा I < मात्रा II
यदि मात्रा I ≥ मात्रा II
यदि मात्रा I ≤ मात्रा II
यदि मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solution:

SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_16.1

Q12. एक वृत्ताकार मैदान की त्रिज्या एक वर्गाकार मैदान के बराबर है| यदि वृत्त की परिधि और वर्ग के परिमाप के मध्य का अंतर 32 मी है| वर्गाकार मैदान का परिमाप कितना है? (मीटर में)

84
95
56
28
112
Solution:

SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_17.1

Q13. एक आयताकार ठोस का मीटर में प्रत्येक विमाय 17 से छोटा एक पूर्णांक है, इस ठोस का आयतन 3120 घन मीटर है| यदि इस ठोस की उंचाई 16 मी है और लम्बाई 15 मी है, ठोस का पृष्ठीय क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) कितना है?

1826
1268
1395
1286
643
Solution:

SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_18.1

Q14. . एक समान चौड़ाई वाला एक मार्ग वृत्तीय पार्क को घेरता है| इस वृत्तीय मार्ग के अंत: और बाह्य परिकेंद्र का अंतर 132 मी है| ( π=22/7 लें)

22 m
20 m
21 m
24 m
26 m
Solution:

Let the internal radius of the park be r and the external radius (with the path) be R.

SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_19.1

Q15. एक व्यक्ति अवलोकित करता हाउ कि उसे एक वृत्तीय मैदान को इसकी सीमाओं की बजाए इसके व्यास के साथ-साथ पार करने में 30 सेकेण्ड कम लगेगा| यदि उसकी चाल 30 मी/मिनट है तो इस वृत्तीय मैदान की त्रिज्या कितनी है? ( π=22/7 लें )

10.5 m
3.5 m
5.5 m
7.5 m
8.5 m
Solution:

SBI Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 25 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_20.1

               


Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *