Q1. A, B से 50% अधिक कुशल है. D, C से 25% अधिक कुशल है. C, A से 20% अधिक कुशल है. E, A से 25% अधिक कुशल है. यदि A, B, C, D और E प्रत्येक 100 के अंदर एक धनात्मक पूर्णांक है, A, B, C, D और E का संभावित योग क्या होगा?
Q2. यदि A का B की वर्तमान आयु से 2:3 का अनुपात है और 5 वर्ष बाद यह अनुपात 3:4 होगा तो A और B की आयु का 15 वर्ष बाद कितना अनुपात होगा.
Q3. 5 वर्ष पूर्व पिता की आयु पांच वर्ष पूर्व पुत्र की आयु के पांच गुना थी. वर्तमान में पिता की आयु अपने पुत्र की आयु के 3 गुना है. पिता की वर्तमान आयु क्या है?
Q4. एक पिता 68000 रु. की संपत्ति को अपने दो पुत्रों, जिनकी आयु 10 वर्ष और 12 वर्ष है, के बीच इस प्रकार बांटता है कि उन्हें बराबर राशि प्राप्त हो जब वे 18 वर्ष की आयु प्राप्त करें| यदि 10% वार्षिक दर से राशि पर ब्याज मिलता है, तो ज्ञात कीजिये आरंभ में क्रमशः छोटे और बड़े पुत्र को कितनी राशि (रु. में) मिलती है?
Q5. एक निश्चित परीक्षा में, पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या का 4 गुना थी| यदि 35 कम उम्मीदवार होते और 9 अधिक फेल होते, तो पास होने वाले और फेल होने वाले उम्मीदवारों का अनुपात 2 : 1 होता, तो उम्मीदवारों की कुल संख्या कितनी थी:
Directions (6-10): निम्नलिखित तालिका में पांच अलग-अलग वर्षों के दौरान भारत से विभिन्न देशों में निर्यात किए जाने वाले इस्पात की मात्रा को दर्शाया गया है. दी गई तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नोट: तालिका में, कुछ डेटा अनुपलब्ध हैं. यदि किसी भी प्रश्न में आपको उनकी आवश्यकता है तो पहले उन्हें ज्ञात कीजिये.
Q6. यदि वर्ष 2010 में क़तर से निर्यात किए जाने वाले इस्पात की मात्रा समान वर्ष ग्रीस की तुलना में 100% अधिक है और समान वर्ष में भारत द्वारा सभी देशों को निर्यात किए जाने वाले इस्पात की औसत मात्रा 92 क्विंटल है, तो वर्ष 2010 में क़तर से निर्यात किए जाने वाले इस्पात की मात्रा कितनी है?
Q7. यदि पांच वर्षों में यूएई में कुल निर्यात इस्पात की मात्रा 750 क्विंटल है और 2011 और 2013 में यूएई में निर्यात मात्रा का अनुपात 13 : 16 है, तो सभी वर्षों के दौरान यूएई को निर्यात किये गए इस्पात की औसत मात्रा वर्ष 2013 में यूएई को निर्यात किये गए इस्पात की मात्रा के कितने प्रतिशत हैं?
Q8. 2013 में एकसाथ क़तर, रोमानिया और ग्रीस को निर्यात किए जाने वाले इस्पात की मात्रा और सभी वर्षों में जोर्डन को निर्यात किए जाने वाले इस्पात की कुल मात्रा के मध्य कितना अंतर है?(क्विंटल में)
यह दिया गया है, कि 2012 में जोर्डन को निर्यात किए जाने वाले इस्पात की मात्रा समान वर्ष क़तर की तुलना में 12.5% कम है.
Q9. यदि 2011, 2012 और 2013 में कुल निर्यात किये गए इस्पात में से 20% इस्पात खराब होने के कारण ग्रीस से लौटा दिए जाते हैं, तो दिए गए वर्षों में ग्रीस को निर्यात किए जाने वाले इस्पात की वास्तविक मात्रा, वर्ष 2011 और 201 में रोमानिया में निर्यात किए जाने वाले इस्पात की मात्रा से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
Q10. यदि वर्ष 2014 में क़तर, रोमानिया और ग्रीस में निर्यात किए जाने वाले इस्पात का अनुपात 16: 19: 13 है और उसी वर्ष ग्रीस में निर्यात किए जाने वाले इस्पात की मात्रा 130 क्विंटल है तो वर्ष 2014 में सभी देशों को मिलाकर निर्यात इस्पात की कुल मात्रा ज्ञात कीजिये (क्विंटल में)?
Directions (11-15): नीचे दिए गए समीकरणों को हल कीजिये और सही उत्तर का चयन कीजिये..
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF's of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams