IBPS RRB Quantitative Aptitude Quiz
Q1.रवि 1200 रु. प्रति बैग की दर से दो बैग खरीदता है. वह एक बैग को 33 ( 1/3)% के लाभ पर बेच देता है और अन्य को 25% की हानि पर बेच देता है. उसका समग्र लाभ प्रतिशत कितना है?
Q2. सोलह वॉलेट की कीमत, 9 बैग के विक्रय मूल्य के समान है. यदि चार वॉलेट की कीमत 60 रु. है और दो बैग की कीमत 50 रु. हो, तो बैग पर होने वाला लाभ कितना है ?
Q3. सीलिंग फैन का अंकित मूल्य, टेबल फैन के अंकित मूल्य से 33 1/3% अधिक है. एक दुकानदार सीलिंग फैन को 20% की छूट पर 2400 रु. में बच देता है. यदि टेबल फैन को 20% की छूट पर बेचा जाता है और इसका क्रय मूल्य 1600 रु. हो, तो टेबल फैन होने वाला लाभ प्रतिशत कितना है?
Q4. एक किग्रा आलू और एक किग्रा प्याज के क्रय मूल्य का अनुपात 2 : 3 है. थोक विक्रेता 4.5 किग्रा आलू को 72 रु. में बेच देता है और 12 1/2% रु.का लाभ (इसके विक्रय मूल्य पर की गयी गणना के अनुसार)प्राप्त करता है . यदि वह एक किग्रा प्याज को 24 रु की दर से बेचता है , तो प्याज पर होने वाला लाभ प्रतिशत कितना है?
Q5. एक कलाई घड़ी पर क्रय मूल्य से 66 2/3% अधिक मूल्य अंकित है. दुकानदार 33 1/3% और 16 2/3% के दो क्रमिक छूट देता है और घड़ी को 600 रु. में बेच देता है. कलाई घड़ी पर होने वाला लाभ/ हानि प्रतिशत कितना है?(रु. में)
Q6. एक व्यक्ति 800 रु. में एक निश्चित मात्रा में वस्तुएं खरीदता है. यदि वह एक-चौथाई को 20% हानि पर बेचता है, तो उसे शेष वस्तुओं को किस लाभ प्रतिशत पर बेचना चाहिए, ताकि वह इस पूरे सौदे पर 10% का लाभ प्राप्त कर सके?
Q7. शुद्ध दूध की कीमत 16 रु. प्रति लीटर है. पानी मिलाने पर, इस मिश्रण को 15 रु. प्रति लीटर की दर से बेचा जाता है. इस प्रकार दूधिया को 20% लाभ प्राप्त होता है.मिश्रण में दूध से पानी का अनुपात कितना है?
Q8. एक दुकानदार के पास 6000 रु. की कीमत का माल है. वह आधा माल 12% के लाभ पर बेच देता है. उसे शेष आधे माल को किस लाभ प्रतिशत पर बेचना चाहिए, ताकि उसे कुल माल पर 18% का लाभ प्राप्त हो सके?
Q9. एक दुकानदार अपनी वस्तु पर इसके क्रय मूल्य से 30% अधिक मूल्य अंकित करता है तथा अंकित मूल्य पर 15% की छूट देता है, उसका लाभ प्रतिशत कितना है?
Q10. एक वस्तु का अंकित मूल्य 750 रु. है. यदि इसे 20% की छूट पर बेचा जाता है और विक्रेता को इस अपर 25% का लाभ होता है, तो क्रय मूल्य क्या है ?
Directions (11-15): दिए गये प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा?
Q11. (3325÷25) × (152÷16) =?
Q14. -15 -27 -88 -63 +266 -193 +255 =?
Q15. (2525×0.25÷5) ×7 =?