Latest Hindi Banking jobs   »   Game Of Puzzle And Seating Arrangement...

Game Of Puzzle And Seating Arrangement | राउंड -4

Game Of Puzzle And Seating Arrangement | Round -2

रीजनिंग अनुभाग में पजल को सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक‌‌‍ माना जाता है क्योंकि इसमें सबसे अधिक अंक भार होता है. बैंकिंग परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए एक उम्मीदवार को इसमें उत्कृष्टता प्राप्त करनी होगी. पैटर्न में बदलाव के साथ और बढती जटिलता के साथ, प्रत्येक पजल के आधारभूत अवधारणा को समझना मुश्किल हो गया है. बैंकिंग परीक्षा में हाल के पैटर्न के अनुसार, परीक्षा के कठिनाई स्तर को बढ़ाने के लिए गणना आधारित पहेलियों की तरह परिवर्तन भी देखे गए हैं. यदि आपको पजल हल करने की आधारभूत जानकारी है तो आप निश्चित रूप से इस टॉपिक में अंक प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि पजल, पजल के प्रकार के अनुसार आसान-कठिन के स्तर पर भिन्न हो सकती है. लेकिन क्या स्मार्ट वर्क करते हुए जटिल प्रश्नों को हल करने की कोई तकनीक है? क्या कोई गलत उत्तर को चिह्नित किए बिना कम समय में पहेली हल कर सकता है? क्या पहेलियों को आसानी से हल करने की कोई विधि है?


विद्यार्थियों, Adda247 शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में आपकी सहायता के लिए हमेशा कार्यरत है. भले ही वह बैंकिंग, SSC, रेलवे या टीचिंग हो. हमारी कड़ी मेहनत के साथ, हम आपके सपने को प्राप्त करने में आपकी मदद कर सकते हैं. हम आपको उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं ताकि आपको यहां और वहां अध्ययन सामग्री की खोज न करनी पड़े. हम आपको सेकंड के भीतर भी जटिल या लंबे प्रश्न को हल करने के लिए टिप्स और ट्रिक्स प्रदान करते रहे हैं. और दोबारा, Adda247 यहां छात्रों के बीच सबसे भयानक टॉपिक को हल करने के लिए वापस आ गया है अर्थात् पजल. 



   क्या आप पजल के बेसिक कॉन्सेप्ट्स सीखने के लिए तैयार हैं? ? निर्देश देखें और फिर इसके वीडियो सोल्यूशन भी देखें .

Directions (1-5) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ मित्र L, M, N, O, P, Q, R और S एक सीधी रेखा में बैठे हैं। उनमें से कुछ उत्तर दिशा  की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं। M, L के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जो पंक्ति के किसी अंतिम सिरे पर बैठा है। M और P के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। S, N के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो R के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। P उसी दिशा की ओर उन्मुख है जिस दिशा की ओर M उन्मुख है लेकिन O से विपरीत जो Q के ठीक दायें बैठा है। R, दक्षिण की ओर उन्मुख है और M का निकटतम पड़ोसी नहीं है। O, S के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। Q, M से विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। 
Q1. निम्नलिखित में से कौन Q और P के ठीक बीच में बैठा है?
(a) L
(b) N
(c) S
(d) M
(e)  O
Q2. निम्नलिखित में से कौन Q के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a)  P
(b) O
(c) L
(d) R
(e) M
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं, इसलिए एक समूह बनाते हैं निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) L 
(b) M
(c) S
(d) R
(e) P
Q4. L और R के बीच में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार 
(b) तीन 
(c) कोई नहीं 
(d) दो 
(e) एक 
Q5. निम्नलिखित में से कौन N के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) L
(b) S
(c) O
(d) Q
(e) M

 Having difficulty? Check out for video solution.


 



आप इस पजल को  मिनट में सोल्व करके देखें और आपको पता चल जाएगा कि अब तक आपने कितना सीखा है .

पजल – 2  : आप इसे स्वयं करके देखे  

Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  
बारह व्यक्ति दो पंक्तियों में एक-दूसरे की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। B, U, R, P, D और S पहली पंक्ति में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। A, T, E, F, Q और C दूसरी पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। T,  F के ठीक दाएं हैं जो   B की ओर उन्मुख हैं। केवल C, A और Q  के मध्य है जो कि U की ओर उन्मुख नहीं है।  A और E अंतिम सिरों पर बैठे हैं। T,  E के ठीक बाएँ है। P, B के ठीक दाएं है।  S और R अंतिम सिरों पर है और कोई भी S  के दाएं नहीं बैठा है।  


Q6. निम्न में से कौन R की ओर उन्मुख है?
(a) A
(b) C
(c) Q
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7 निम्न में से कौन सा युग्म किसी एक अंतिम सिरे पर बैठा है?  
(a) S, Q
(b) R, Q
(c) A, U
(d) E, R   
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8 निम्न में से कौन C की ओर उन्मुख है?
(a) U
(b) B
(c) P
(d) कह नहीं सकते
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. यदि एक निश्चित प्रकार से B,   E से सम्बन्धित है एवं  इसी प्रकार D, F से सम्बन्धित है तो निम्न में से कौन सा   P  से सम्बन्धित है?
(a) T
(b) Q
(c) A
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. उस व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है जो E के विपरीत बैठा है?   
          
(a)B
(b)R
(c)P
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं

Share how much time you take in solving the puzzle in the comment section below. Challenge yourself every time with a new question.

Game Of Puzzle And Seating Arrangement | राउंड -4 | Latest Hindi Banking jobs_3.1Game Of Puzzle And Seating Arrangement | राउंड -4 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *