Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आने वाले लगभग मान को ज्ञात कीजिये।(नोट: आपको सटीक मान ज्ञात नहीं करना है)
Q1.
Q3. (4799.995 का 14.99%) ÷ ? = (4.111 का 60.11%) ²
Q4. 239.98 का 3/20= ? ÷(1.99×0.99)
Directions (6-10): नीचे दी गई तालिका में पाँच वर्षों में सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कुल आवेदकों की संख्या दर्शायी गयी है. टीयर I परीक्षा में उपस्थित आवेदकों की प्रतिशतता, टियर I और टियर II में योग्य आवेदकों का प्रतिशत है. लाइन ग्राफ सीडीएस परीक्षा में चयनित आवेदकों का प्रतिशत दर्शाता है. आंकड़ों को प्रश्नों का उत्तर दें
टिप्पणी – टीयर I में योग्य सभी आवेदक टियर II के लिए उपस्थित हुए.
Q6. वर्ष 2017 में अंतिम चयन प्राप्त करने वाले आवेदकों की संख्या, वर्ष 2014 में अंतिम चयन प्राप्त करने वाले आवेदकों की संख्या से कितनी प्रतिशत कम है?
Q7. वर्ष 2013 और 2016 में अंतिम चयन प्राप्त करने वाले आवेदकों की संख्या वर्ष 2014 और 2015 में अंतिम चयन प्राप्त करने वाले आवेदकों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिये?
Q8. वर्ष 2017 टियर II में योग्य लेकिन में अंतिम चयन प्राप्त ना करने वाले आवेदकों की संख्या का वर्ष 2014टियर I में योग्य होने वाले लेकिन में टियर II में योग्य ना होने वाले आवेदकों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
Q9. वर्ष 2017 में टियर I के लिए उपस्थित आवेदकों की कुल संख्या वर्ष 2015 में टियर II के लिए उपस्थित आवेदकों की कुल संख्या से कितनी प्रतिशत अधिक है?
Q10. वर्ष 2014, 2016 और 2017 में टियर I में अयोग्य आवेदकों की कुल संख्या कितनी है?
Q11. एक छोर पर एक अर्धगोलाकर कटोरे वाले एक बेलन का कुल प्रष्ठीय क्षेत्रफल 2552 वर्गसेमी है। यदि सिलेंडर की ऊंचाई 8 सेमी है, फिर ठोस वस्तु का कुल आयतन ज्ञात कीजिए?
Q12. ट्रेन A 108 किमी/घंटा की गति से चलते हुए 12 किमी / घंटा की गति से विपरीत दिशा में दौड़ रहे एक आदमी को 7.2 सेकंड में पार करती है। यदि ट्रेन A की गति में 25% की वृद्धि होती है और उसे समान दिशा में 90 किमी / घंटा की गति से चलले वाली दूसरी ट्रेन B को पार करने में 48 सेकंड का समय लगता है। ट्रेन B की लंबाई ज्ञात कीजिये?
Q13. पात्र में A में 7: 8 के अनुपात में दूध और पानी का (X + 24)लीटर मिश्रण है, जबकि पात्र B में 3 :2 के अनुपात में दूध और पानी का (X + 54) लीटर है। यदि पात्र A से 7 1/2%मिश्रण और बर्तन B से 40% मिश्रण निकाला जाता है और पात्र C में मिलाया जाता है। तो पात्र B में शेष मिश्रण पात्र A की तुलना में 15 लीटर अधिक है। पात्र C में दूध की मात्रा ज्ञात कीजिये?
Directions (14 – 15): निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन (I) और (II) दिए गए हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन सा/से कथन पर्याप्त/आवश्यक है/हैं।
Q14. शहर A की जनसंख्या कितनी है?
शहर ए में पुरुषों और महिलाओं की जनसंख्या का अनुपात 27: 23 है और उनकी जनसंख्या के बीच का अंतर 100000 है.
शहर A की जनसंख्या शहर B की जनसंख्या का 80% है का 80% है. शहर A और शहर B की जनसंख्या के बीच का अंतर 312500 है.
Q15. गोले का आयतन कितना है?
अर्धगोले का वक्र प्रष्ठीय क्षेत्रफल त्रिज्या और ऊंचाई के 3: 4 के अनुपात वाले सिलेंडर के कुल प्रष्ठीय क्षेत्रफल के बराबर है
II. जब हम गोले को दो अर्धगोले में काटते हैं तो इसका कुल प्रष्ठीय क्षेत्रफल 21 सेमी त्रिज्या वाले एक वृत्त के क्षेत्रफल के बराबर होता है.
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF's of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams