किसी भी कार्य को हम इसी सोच के साथ करते हैं कि भविष्य में यह हमें लाभ देगा, ऐसा इसीलिए है कि हम अपने भविष्य से एक बेहतर उम्मीद करते हैं, हम चाहते हैं कि हम आज जो हैं, हमारा आने वाला कल इससे बेहतर हो, हम जो आज चाहते हैं, वो कल हमें मिल जाए… हमारा लक्ष्य भी यही होना चाहिए कि हमारा आने वाला कल हमारे आज से सुंदर हो..जहां हम अपने बीते कल को देखें तो एक संतुष्टि को महसूस करे सकें, क्योंकि पीछे हमें जो कुछ मिला या जो नही भी मिल सका, वो भविष्य में पाकर अत्यंत सुखद अनुभूति वाला होता है…
आप क्या सोचते हैं, हमें कमेन्ट कर जरूर बताएं…