Quantitative Aptitude Quiz For SBI PO/Clerk Prelims
बैंकिंग परीक्षा में न्यूमेरिकल एबिलिटी या क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन को लेकर उम्मीदवारों में डर बना रहता है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि हर दूसरे सेक्शन का स्तर जटिल से और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह सेक्शन भी, अपने आप में जटिल होता ही है। इस खंड में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता के साथ पूरा कर लेने पर, यह सेक्शन आपको परीक्षा में अधिकतम अंक दिला सकता है। नवीनतम पैटर्न प्रश्नों में से सर्वश्रेष्ठ के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड क्विज़ नीचे दी जा रही है।
Q1. A और B अपनी आरंभिक पूँजी 45,000 और 60,000 रु. के निवेश से एक व्यापार शुरू करते हैं. 4 महीनों के बाद, A अपनी पूँजी में उतनी ही राशि बढ़ा देता है. जितनी B अपनी राशि में से निकाल लेता है, इससे उनके निवेश का अनुपात 1 : 1 हो जाता है. A द्वारा बढ़ाई गयी राशि कितनी(रु. में) है (या B द्वारा निकाली गयी राशि )?
Q2. ट्रेन P और ट्रेन Q की गति का अनुपात 4 : 5 है. ट्रेन P एक खम्भे को 6 सेकेण्ड में पार करती है जबकि ट्रेन Q इसी खभे को 4 सेकेण्ड में पार करती है. यदि ट्रेन P, 480 मी लम्बाई के प्लेटफार्म को 18 सेकेण्ड में पार करती है, तो ट्रेन Q कितने समय में समान लम्बाई के प्लेटफार्म को पार करेगी?
Q3. एक 84 लीटर का मिश्रण है, जिसमें शराब और पानी का अनुपात क्रमशः 3 : 4 है. मिश्रण में कुछ पानी मिला दिया जाता है, जिससे शराब और पानी का अनुपात 2 : 5 हो जाता है. मिलाये गये पानी की मात्रा कितनी है? (लीटर में).
Q4. एक वृत्ताकार डेस्क पर 5 लड़कों को 8 लड़कियों के बीच कितने तरीकों से बैठाया जा सकता है जिसमें कोई दो लड़के साथ न बैठे?
Q5. शांत जल में नाव की गति, धारा के विपरीत गति से 50% अधिक है. यदि नाव 4 घंटे में धारा के साथ 40 किमी यात्रा तय करती है, तो शांत जल में नाव की गति कितनी है?
Directions (6-10): दिए गये प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर लगभग क्या मान आएगा?
Q6. 5144.98 + 3449.95 – 4559.98 = ?
Q7. ? का 49.98%– 243.02 का 2/3 = 49.94
Q8. 1.007 + 2.0008 + 3.09 ÷ 0.99 – 5.99 = ?
≃ 0
Q9. 599.98 का 44.95% + 299.98 का 34.98% = ?
Direction (11 - 15)∶ दिए गये पाई चार्ट में पांच भिन्न गांवों में (A, B, C, D व E) यूट्यूब चैनल के दर्शकों का प्रतिशत वितरण दर्शाया गया है तथा तालिका उन दर्शकों की संख्या को दर्शाती है जिन्होंने चैनल को सब्स्क्राइब किया है. डाटा का अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नोट – कुल दर्शक = कुल सबस्क्राइबर + कुल अनसबस्क्राइब
Q11. B व E के कुल अनसब्सक्राइब्ड दर्शक मिलाकर, C के कुल अनसब्सक्राइब्ड दर्शकों से कितने प्रतिशत अधिक
हैं?
Q12. यदि D में कुल पुरुष अनसब्सक्राइब्ड दर्शक, महिला अनसब्सक्राइब्ड दर्शकों से 66 2/3% अधिक हो, तो D में कुल पुरुष अनसब्सक्राइब्ड दर्शकों का, A व C से मिलाकर कुल अनसब्सक्राइब्ड दर्शकों से क्या अनुपात है?
Q13. B और C में कुल अनसब्सक्राइब्ड दर्शकों और कुल दर्शकों के सन्दर्भ में E में कुल सब्सक्राइब्ड दर्शकों के सन्दर्भ में एकसाथ केंद्रीय कोण ज्ञात कीजिए.
Q14. गाँव C के कुल दर्शकों में से, 46 3/7% महिलायें हैं तथा कुल महिलाओं में से 7/13 भाग अनसब्सक्राइब्ड दर्शकों का है, तो गाँव C के कुल अनसब्सक्राइब्ड पुरुष दर्शक कितने है?
Q15. एक अन्य गाँव F में कुल सब्सक्राइब्ड दर्शक, गाँव A के कुल अनसब्सक्राइब्ड दर्शकों से 20% अधिक है तथा गाँव F में कुल सब्सक्राइब्ड दर्शक, उस गाँव के कुल दर्शकों का 3/7 भाग हैं. गाँव F से कुल अनसब्सक्राइब्ड दर्शक, गाँव C के कुल अनसब्सक्राइब्ड दर्शकों से कितने प्रतिशत कम है?