Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Hacks for SBI PO Prelims...

Reasoning Hacks for SBI PO Prelims 2019 | In Hindi

Reasoning Hacks for SBI PO Prelims 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI PO Prelims के लिए केवल 1 हफ्ता शेष है. हम जानते हैं कि प्रत्येक वर्ष SBI अपने पैटर्न में बदलाव करता है, इस वर्ष भी बदलाव के बारे में सोच सकते हैं तो उन बदलावों के लिए खुद को तैयार रखें. Adda247 आपको उन सभी बदलावों से अवगत करवाने की पूरी कोशिश करेगा जिनकी इस परीक्षा में पूछे जाने की उम्मीद है.

बेहतर समझ के लिए, आपको विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों की जांच भी करनी चाहिए ताकि आपको इस बात का एक आईडिया हो सके इस परीक्षा में आपको किस प्रकार के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जब बात रीजनिंग खंड की आती है तो पजल और बैठक व्यवस्था इसमें एक बहुत बड़े भाग को कवर करते हैं. यदि आप विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों की जांच करें तो आप यह पायेंगे की 20-22 प्रश्न के लगभग पजल और बैठक व्यवस्था पर आधारित थे. यह रीजनिंग में अच्छे स्कोरिंग के महत्व को आश्वस्त करता है.

रीजनिंग में विषय:

Seating Arrangement Puzzle Inequality Syllogism Direction Sense
Alpha- Numeric Series Order and Ranking Coding and Decoding Blood Relation Machine Input Output



उपरोक्त विषयों को अवश्य तैयार किया जाना चाहिए और बेहतर अंकों के लिए नीचे दिए गए विषयों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.

पिछले वर्षों के मेमोरी बेस्ड पेपर्स देखें

  
बैठक व्यवस्था और पजल
IBPS PO 2018, IBPS Clerk 2018, LIC AAO 2019) में प्रत्येक परीक्षा में एक चर के साथ रेखीय व्यवस्था में व्यक्तियों की अज्ञात संख्या दी गई थी ( लेकिन इस वर्ष SBI इसे 2 चरों के साथ (आयताकार, वर्ग, वृताकार बैठने की व्यवस्था).
LIC AAO 2019 में हमने देखा की वृताकार व्यवस्था में 11 व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख व्यवस्था दी गई थी जो आमतौर पर 8 व्यक्तियों की वृताकार व्यवस्था से अलग है. लेकिन अब हम व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि के साथ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख व्यवस्था की उम्मीद कर सकते हैं. पिछली सभी परीक्षाओं में समानांतर रो व्यवस्था पूछी गई थी, इसलिए आपको भविष्य की परीक्षा के लिए इसकी तैयारी करनी चाहिए.

Syllogism 

 LIC AAO 2019 ने “ केवल कुछ, कुछ ” की अवधारणाओं की शुरुआत की. हम इसमें “प्रतिशत, अधिकाँश, अनेक” की अवधारणा के ऊपर भी विचार कर सकते हैं और डेटा की पर्याप्तता से प्रश्नों में inequality भी पूछी जा सकती है.


मशीन इनपुट आउटपुट

मशीन इनपुट आउटपुट प्राथमिक परीक्षा में नहीं पूछी गई थी लेकिन हम इस वर्ष इस टॉपिक से प्रश्नों के आने की उम्मीद कर सकते हैं तो हमें इसकी तैयारी अवश्य करनी चाहिए.
Inequality

पिछली परीक्षाओं में Inequality में कोई बदलाव नहीं देका गया है लेकिन इस वर्ष Coded inequality पूछी जा सकती है. तो coded inequality की तैयारी अवश्य करें.
Reasoning Hacks for SBI PO Prelims 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1        Reasoning Hacks for SBI PO Prelims 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: