Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 16th May 2019 |...

Current Affairs 16th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!

Current Affairs 16th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

राष्ट्रीय समाचार


1. भारत ने ‘क्राइस्टचर्च कॉल टू एक्शन’ पर हस्ताक्षर किए

Current Affairs 16th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

i. भारत ने पेरिस में ‘क्राइस्टचर्च कॉल टू एक्शन’ पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता मार्च में मस्जिदों पर हुए हमलों की पृष्ठभूमि में आया था और इसका उद्देश्य चरमपंथियों द्वारा इंटरनेट के दुरुपयोग को रोकना है.

ii. पेरिस में आयोजित बैठक में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, ट्विटर, फेसबुक और अमेज़न जैसे ऑनलाइन दिग्गजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. भारत का प्रतिनिधित्व इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अजय प्रकाश साहनी ने किया.

2. लोकपाल वेबसाइट लॉन्च की गई
Current Affairs 16th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i. लोकपाल की वेबसाइट www.lokpal.gov.in लॉन्च कर दी गई है. इसका उद्घाटन नई दिल्ली में लोकपाल के सभी सदस्यों की मौजूदगी में चेयरपर्सन जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष ने किया.

ii. यह भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल के कामकाज और कार्य पद्धतिके बारे में बुनियादी जानकारी प्रदान करता है. 
iii. लोकपाल भारत में लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013 के तहत स्थापित अपनी तरह की पहली संस्था है, जो सार्वजनिक अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की अनुसंधान और जांच करेगी.


3. कप्तान आरोही पंडित एलएसए में अटलांटिक महासागर को अकेले पार करने वाली दुनिया की पहली महिला बनी
Current Affairs 16th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

i. मुंबई की एक 23 वर्षीय पायलट कैप्टन आरोही पंडित एक लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट (LSA) में अटलांटिक महासागर को पार करने वाली दुनिया की पहली महिला बन गयी है.

ii. प्रतिकूल और चरम मौसम की स्थिति में ग्रीनलैंड और आइसलैंड में संक्षिप्त रूप से रुकने के साथ, विक, स्कॉटलैंड (यूनाइटेड किंगडम) से टेक-ऑफ के बाद 3,000 किमी लंबी उड़ान भर उन्होंने  कनाडा में इकालुइट हवाई अड्डे पर अपने विमान को उतार कर यह उपलब्धि हासिल की.
4. नेपाली शेरपा कामी रीता ने माउंट एवरेस्ट पर 23 वीं बार चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया

Current Affairs 16th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. नेपाली शेरपा पर्वतारोही कामी रीता ने 23 वीं बार माउंट एवरेस्ट पर फतह किया है, उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी के सबसे सफल पर्वतारोही के रूप में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने पहली बार 1994 में एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी.

ii. वह दक्षिण पूर्व रिज मार्ग से अन्य पर्वतारोहियों के साथ 8,850 मीटर (29,035 फीट) के शिखर पर पहुंची.उन्होंने कई अन्य चोटियों पर भी चढ़ाई की, जिनमें के-2, चो-ओयू, मनास्लू और ल्होत्से सहित दुनिया की सबसे ऊंछे शिखर शामिल हैं. 
5. सिक्किम राज्य दिवस: 16 मई

Current Affairs 16th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सिक्किम के लोगों को उनके राज्य दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं. 
ii. 16 मई 1975 को सिक्किम का आधिकारिक रूप से भारतीय संघ में विलय हो गया था और यह देश का 22 वां राज्य बना था.
बैंकिंग / व्यवसाय / अर्थव्यवस्था समाचार


6. RBI ने ‘कैश-लाइट’ सोसायटी हेतु भुगतान प्रणाली के लिए ‘विजन 2021’ जारी किया

Current Affairs 16th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i.भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक सुरक्षित, निरापद, सुविधाजनक, त्वरित और किफायती ई-भुगतान प्रणाली के लिए एम्पॉवरिंग एक्सेपशनल ई-पेमेंट एक्सपीरियंस’के मूल विषय के साथ दृष्टि दस्तावेज ‘पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम इन इंडिया: विजन 2019 – 2021’ जारी किया है.

ii. शीर्ष बैंक को इस कदम से डिजिटल लेनदेन के दिसंबर 2021 में चार गुना बढ़कर 8,707 करोड़ रुपये से अधिक हो जाने की उम्मीद है. यह प्रतियोगिता, लागत प्रभावशीलता,सुविधा और आत्मविश्वास (4 सी) के लक्ष्य पदों के माध्यम से “एक उच्च डिजिटल और कैश-लाइट सोसाइटी” प्राप्त करने की परिकल्पना करता है.

उपरोक्त समाचार से LIC AAO  Mains परीक्षा 2018 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • RBI के 25 वें गवर्नर: शक्तिकांत दास, मुख्यालय: मुंबई, स्थापना: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता



7. अप्रैल 2019 में भारत के कुल निर्यात में 1.34% की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई

Current Affairs 16th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i.वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2019 में भारत के समग्र निर्यात, व्यापारिक और सेवाओं के संयोजन, अप्रैल 2019 में 1.34% की सकारात्मक वृद्धि के साथ लगभग 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है.

ii. अप्रैल 2019 में कुल आयात लगभग 53 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है, जो 2018 की इसी अवधि में 4.5% की सकारात्मक वृद्धि दर्शाता है. माल और सेवाओं को एक साथ लेते हुए, पिछले महीने के लिए कुल व्यापार घाटा लगभग नौ बिलियन डॉलर के आसपास अनुमानित है. यह 2018 में इसी अवधि में सात बिलियन डॉलर था.

उपरोक्त समाचार से SBI Mains 2019 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • सुरेश प्रभु वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मंत्री हैं.
8. सिडबी ने फिनटेक एनबीएफसी के लिए एक पायलट योजना शुरू की
Current Affairs 16th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. डिजिटल ऋण देने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने छोटे व्यवसायों और अन्य आय पैदा करने वाली गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए नए युग  की फिनटेक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) को 10 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता देने के लिए एक पायलट योजना बनाई है.

ii. SIDBI ने नए युग के NBFC के NOF के 30% पर एकल नए-युग  वाले फिनटेक NBFC को ऋण देने के लिए एक्सपोज़र कैप निर्धारित किया है, जोकि अधिकतम 10 करोड़ रुपये है.

Sउपरोक्त समाचार से LIC AAO  Mains परीक्षा 2018 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 

  • SIDBI की स्थापना 1990 में भारतीय संसद के एक अधिनियम के तहत की गई थी.
  • मोहम्मद मुस्तफा SIDBI के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं.
9. इन्फोसिस फाउंडेशन का एफसीआरए लाइसेंस रद्द
Current Affairs 16th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. गृह मंत्रालय ने विदेशी अनुदान प्राप्त करने में मानदंडों के कथित उल्लंघन के लिए बेंगलुरु स्थित एनजीओ इंफोसिस फाउंडेशन का पंजीकरण रद्द कर दिया है. सभी गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) का विदेशी धन प्राप्त करने के लिए विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम या एफसीआरए के तहत पंजीकृत होना अनिवार्य रूप से आवश्यक हैं.
ii. ऐसे संघ जो किसी विशेष वर्ष के दौरान विदेशी योगदान प्राप्त नहीं करते हैं, उन्हें उस वित्तीय वर्ष के लिए ‘NIL‘ रिटर्न प्रस्तुत करना भी आवश्यक है.

उपरोक्त समाचार से LIC AAO  Mains परीक्षा 2018 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • इंफोसिस फाउंडेशन की स्थापना 1996 में हुई थी.
  • सुधा मूर्ति फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं.
10. टेक महिंद्रा ने फ्रैंच बेस्ड फर्म रकुटेन एक्वाफैडस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
Current Affairs 16th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i. आईटी सर्विसेज फर्म टेक महिंद्रा और फ्रेंच डिजिटल कंटेंट पब्लिशिंग फर्म रकुटेन एक्वाफैडस ने निर्माण ग्राहक अनुभव प्रसाद विस्तृत करने में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. 

ii. रकुटेन एक्वाफैडस और टेक महिंद्रा का लक्ष्य रकुटेन एक्वाफैडस द्वारा डिजिटल प्रकाशन के लिए  प्रदान किये जाने वाले सॉफ्टवेयर के सूट की पेशकश से ग्राहक अनुभव का निर्माण करना है 

नियुक्ति


11. संजीव पुरी को ITC के नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया

Current Affairs 16th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

i. ITC के प्रबंध निदेशक संजीव पुरी को निदेशक मंडल द्वारा अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. उनका नया पदनाम अब अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक होगा. वह 2018 से प्रबंध निदेशक हैं.
ii. उन्हें दिसंबर 2015 में बोर्ड में और फरवरी 2017 में सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था. वह आईआईटी कानपुर और व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस के पूर्व छात्र हैं. वह 1986 में आईटीसी में शामिल हुए थे.

खेल समाचार


12. चीन 2023 एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा

Current Affairs 16th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

i. दक्षिण कोरिया ने खेल की मेजबानी के लिए अपनी बोली को वापस लेने की घोषणा के बाद चीन 2023 में एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला एकमात्र दावेदार बन गया है. 
ii. कोरिया फुटबॉल संघ (KFA) ने घोषणा की है कि वर्ष 2023 में ही महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए उत्तर कोरिया के साथ संयुक्त बोली पर रणनीतिक रूप से अपना नाम वापस ले लिया है.



More Current Affairs Show

Practice Current Affairs & Banking Quiz

Banker Babu SBI PO/Clerk 2019 Batch With Financial Awareness + 6 Months Current Affairs (Live Classes)


Current Affairs 16th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

Print Friendly and PDF