Latest Hindi Banking jobs   »   Central Warehouse Corporation Superintendent (General) 2019...

Central Warehouse Corporation Superintendent (General) 2019 Exam Analysis: 29th May | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,


Central Warehouse Corporation Superintendent (General) 2019 Exam Analysis: 29th May | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1



CWC Superintendent (General) Exam Analysis 2019

सेंट्रल वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के अधीक्षक (सामान्य) परीक्षा 2019 आज आयोजित की गई थी अर्थात 29 मई 2019. CWC Superintedent परीक्षा विश्लेष्ण उन उम्मीदवारों के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है जो अभी परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं इस से उन्हें परीक्षा के कठिनाई स्तर और रीजनिंग, डेटा विश्लेषण और व्याख्या, अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक अभियोग्यता और सामन्य जागरूकता में पूछे जा रहे पैटर्न के बारे में जान्ने में सहायता मिलेगी. इस परीक्षा में कुल 185 अंकों के लिए 150 प्रश्न हैं. सीडब्ल्यूसी अधीक्षक परीक्षा आसान – मध्यम स्तर की थी.   प्रत्येक खंड निम्नलिखित क्रम में था:

  • रीजनिंग और कंप्यूटर अभियोग्यता
  • अंग्रेजी भाषा
  • डेटा विश्लेषण और व्याख्या संख्यात्मक अभियोग्यता
  • सामन्य जागरूकता

CWC Superintendent Exam Analysis 2019: अनुभाग-वार विश्लेषण


टेस्ट का नाम प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक प्रत्येक अनुभाग के लिए आवंटित समय
(अलग से)
बेहतर प्रयास
रीजनिंग और कंप्यूटर अभियोग्यता 40 55 45 मिनट 33-37
अंग्रेजी भाषा 35 40 25 मिनट 27-31
डेटा विश्लेषण और व्याख्या संख्यात्मक अभियोग्यता 40 55 45 मिनट 28-33
सामन्य जागरूकता 35 35 25 मिनट 23-26
कुल 150 185 2 घंटे 20 मिनट 113-121


डेटा विश्लेषण और व्याख्या संख्यात्मक अभियोग्यता (आसान – मध्यमम)

संख्यात्मक अभियोग्यता सेक्शन का स्तर आसान से मध्यम था. यदि आपने इस खंड के लिए बेहतर अभ्यास किया है तो आप इस खंड में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं. इसमें तीन DI पूछी गई थीं जो निम्नलिखित हैं.

  • Pie Chart (Male/female, percentage)
  • Tabular DI (Men/Women, laptop/desktop)
  • Bar Graph 
Topic No. of Questions Level
Data Interpretation 20 Easy-Moderate
Simplification 05 Easy
Quadratic Equation 05 Easy
Arithmetic Word Problems (Profit and Loss, Problem on Ages, SI & CI, etc) 10 Easy-Moderate
Total 40 Easy-Moderate
अंग्रेजी भाषा (आसान-मध्यम)
अंग्रेजी भाषा का स्तर आसान-मध्यम था. इसमें Reading Comprehension का एक सेट था जिसमें 5 प्रश्न थे. इसमें पूछे गए पैसेज की थीम Marketing थी. 
Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  05 Moderate
Cloze Test 06 Easy
Double Fillers 04 Easy
Sentence Correction  05 Easy-Moderate
Para Jumble 05 Easy
Phrase Replacement 05 Easy-Moderate
Match the Following (Sentence Completion) 05 Easy
Total 35 Easy-Moderate

रीजनिंग और कंप्यूटर अभियोग्यता (आसान)

रीजनिंग का स्तर मध्यम था. इसमें तीन प्रकार की पजल वह बैठक व्यवस्था पूछी गयीं थी जो निम्नलिखित हैं:-
  • Single Line Puzzle (8 People, A,B,C,D,E,F,G,H)
  • Circular Seating Arrangement (8 people, seating inside & outside)
  • Box Puzzle (6 Boxes A,B,C,D,E,F, Colours)
Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 16 Easy-Moderate
Syllogism  05 Easy
Order & Ranking 03 Easy
Direction Sense 03 Easy-Moderate
Coded Inequalities  05 Easy
Coding- Decoding 05 Easy
Blood Relation 03 Easy-Moderate
Total 40 Easy 
सामान्य जागरूकता (आसान-मध्यम)- 

इस खंड में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं से संबंधित समसामयिक घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे. मार्च-अप्रैल के करंट अफेयर्स हावी रहे. 
Keep calm and you’ll surely do well in the exam!
You can also mail your exam experience and review to us at blogger@adda247.com

       Central Warehouse Corporation Superintendent (General) 2019 Exam Analysis: 29th May | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1    Central Warehouse Corporation Superintendent (General) 2019 Exam Analysis: 29th May | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1   

All the best BA’ians for CWC  Junior Superintendent Exams !!