जब भी कोई परीक्षा होती है, तब हम सभी की एक आम सी आदत यह देखने की है कि परिक्षा कब है…और सोच लेते हैं कि अभी बहुत समय है…कर लेंगे तैयारी! और देखते देखते कब यह समय हाथ से फिसल जाता है और पता भी नहीं चलता..और हमारी आँखें उसी समय खुलती हैं,जब यह परीक्षा सर पर हो!
इसलिए हमें समय का इन्तजार न करते हुए अपनी तयारी उसी समय से शुरू कर देनी चाहिए जब हमें इसकी सूचना मिले.तभी हमें सफलता मिल सकती है, क्योंकि अभी से हतैयारी के लिए हमारे पास पर्याप्त समय होता है ..
आप अपनी राय देने के लिए हमें कमेन्ट कर सकते हैं …