हमें जब भी कभी असफलता हाथ लगती है या हम किसी काम को करने में सफल नहीं हो पाते , तब हम अपने आप में निराश महसूस करने लगते हैं, अपना आत्मविश्वास कहीं खोना शुरू कर देते हैं, लेकिन हमें इसके विपरीत सोचना चाहिए. क्योंकि असफलता के बाद ही सफलता हाथ आती है. असफल होना ही दर्शाता है कि हम अपने लक्ष्य के प्रति कोई कार्य कर रहे हैं ….
अपने विचार हमसे साझा करें …कमेन्ट करें!