Reasoning ability Quiz For LIC AAO 2019
जीवन बीमा निगम ने 2019-20 में भर्ती के लिए AAO के पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। यह उन सभी लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो इस वर्ष बैंकर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। अब अगला कदम आज से ही परीक्षा के लिए अभ्यास आरम्भ करना है। यहाँ Adda247 द्वारा रीज़निंग क्षमता पर एक प्रश्नोत्तरी दी जा रही है, जिससे आप LIC AAO 2019-20 के लिए रीज़निंग क्षमता के नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों का अभ्यास कर सकें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्तियों का समूह –J, K, L, M, N, O और P को विभिन्न फल पसंद हैं अर्थात कीवी, आम, सेब, अमरूद, तरबूज, नारंगी और स्ट्रॉबेरी. वे सोमवार से रविवार तक शुरू होने वाले सप्ताह के विभिन्न दिनों में कक्षाओं में भाग लेते हैं. किसी भी दो व्यक्तियों की कक्षा सप्ताह के समान दिन नहीं होती है.
N शुक्रवार को कक्षा में भाग लेता है. अमरुद पसंद करने वाले और तरबूज पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. K को सेब पसंद है. संतरा और स्ट्रॉबेरी पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. N को अमरुद पसंद है. M को कीवी पसंद है. P रविवार को कक्षा में भाग लेता है. J और L के मध्य केवल एक व्यक्ति कक्षा में भाग लेता है. न तो संतरा पसंद करने वाला न ही कीवी पसंद करने वाला व्यक्ति शनिवार को कक्षा में भाग लेता है. K मंगलवार को कक्षा में भाग लेता है. वह व्यक्ति जिसे आम पसंद हैं वह सेब पसंद करने वाले व्यक्ति के पहले कक्षा में भाग लेता है.
N शुक्रवार को कक्षा में भाग लेता है. अमरुद पसंद करने वाले और तरबूज पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. K को सेब पसंद है. संतरा और स्ट्रॉबेरी पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. N को अमरुद पसंद है. M को कीवी पसंद है. P रविवार को कक्षा में भाग लेता है. J और L के मध्य केवल एक व्यक्ति कक्षा में भाग लेता है. न तो संतरा पसंद करने वाला न ही कीवी पसंद करने वाला व्यक्ति शनिवार को कक्षा में भाग लेता है. K मंगलवार को कक्षा में भाग लेता है. वह व्यक्ति जिसे आम पसंद हैं वह सेब पसंद करने वाले व्यक्ति के पहले कक्षा में भाग लेता है.
Q1. संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति और P के मध्य कितने व्यक्ति कक्षा में भाग लेते हैं?
एक
दो
तीन
तीन से अधिक
इनमें से कोई नहीं
Q2.तरबूज किसे पसंद है?
K
L
M
P
इनमें से कोई नहीं
Q3.वीरवार को कक्षा में कौन भाग लेता है?
J
L
M
O
इनमें से कोई नहीं
Q4.शनिवार को कक्षा में कौन भाग लेता है?
K
O
P
L
इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि K आम से और N कीवी से सम्बंधित है, तो इसी प्रकार L किस से संबंधित है?
सेब
संतरा
स्ट्रॉबेरी
कीवी
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:-
946 356 751 389 658
Q6. सभी संख्याओं के अंकों को घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो निम्नलिखित में से कौन सी सबसे बढ़ी संख्या होगी?
658
946
389
751
356
Solution:
389
Q7. सभी संख्याओं के पहले और तीसरे अंक को आपस में बदलने के बाद सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक और सबसे बड़ी संख्या के पहले अंक का योग कितना होगा?
15
11
4
16
इनमें से कोई नहीं
Solution:
7 + 9= 16
Q8. अंतिम दो संख्याओं के अंकों के योग और पहली दो संख्याओं के अंकों के योग के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये?
9
6
5
7
4
Solution:
39 – 33 = 6
Q9. सभी संख्याओं के विषम अंक से एक घटाने और सभी संख्याओं के सम अंकों में एक जोड़ने के बाद दूसरी सबसे छोटी संख्या के दूसरा अंक क्या होगा?
4
5
9
2
इनमें से कोई नहीं
Solution:
9
Q10. किस संख्या के पहले और तीसरे अंक का योग अधिकतम है?
356
389
751
658
946
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
एक निश्चित कूट भाषा में
‘study book room rent’ को ‘dy bk rm rt’ लिखा जाता है
‘room rent is high’ को ‘rm rt si gh’ लिखा जाता है
‘pay rent is more ’ को ‘yp rt si me’ लिखा जाता है
‘more study work hard’ को ‘me dy wk hd’ लिखा जाता है
‘room rent is high’ को ‘rm rt si gh’ लिखा जाता है
‘pay rent is more ’ को ‘yp rt si me’ लिखा जाता है
‘more study work hard’ को ‘me dy wk hd’ लिखा जाता है
Q11. ‘more room’ का कूट क्या है?
rm si
me gh
me rm
bk rm
इनमें से कोई नहीं
Q12. ‘work is hard’ का कूट क्या है?
hd gh si
wk hd rt
wk si hd
si wk yp
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. ‘dy’ किसका कूट है?
book
room
rent
study
इनमें से कोई नहीं
Q14. ‘book’ का कूट क्या है?
dy
bk
rt
rm
इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘wk’ किसका कूट है?
work
high
hard
या तो (a) या (b)
निर्धारित नहीं किया जा सकता