Directions (1-5): निम्नलिखित बार-चार्ट में दो परियोजनाओं P और Q में 2005 से 2009 के बीच भिन्न वर्षों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या को दर्शाया गया है, बार-चार्ट के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों को हल कीजिए
Q1. यदि वर्ष 2010 में, दोनों परियोजनाओं में 2009 में नामांकित छात्रों की कुल संख्या में 60% वृद्धि हुई है, तो 2010 में नामांकित छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये.
Q2. दोनों परियोजनाओं में वर्ष 2006 में छात्रों कि कुल संख्या का वर्ष 2009 में छात्रों कि कुल संख्या से कितना अनुपात है?
Q3. 2006 में परियोजना P के छात्रों कि संख्या 2009 में परियोजना Q के छात्रों के कितने प्रतिशत है?
Q4. परियोजना P में 2006 से 2009 तक नामांकित छात्रों की संख्या एक साथ 2008 और 2009 में परियोजना Q में नामांकित छात्रों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक है(लगभग)?
Q5. परियोजना Q में 2008 और 2009 में नामांकित छात्रों की कुल संख्या 2005 और 2009 में परियोजना P में नामांकित छात्रों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक है?(लगभग)
Q6. तीन पुरुष, चार महिलाएं और छह बच्चे एक कार्य को 7 दिनों में पूरा कर सकते हैं. एक महिला एक पुरुष का दोगुना कार्य करती और एक बच्चा एक पुरुष का आधा कार्य करता है.केवल कितनी महिलाएं इस कार्य को 7 दिनों में पूरा कर सकती है
Q7. यहाँ पर दो नल प्रवेशिका हैं और एक तीसरा नल निकासी नल है. पहला नल और दूसरा एक टैंक को क्रमश: 10 मिनट और 12 मिनट में भर सकते हैं. यदि सभी तीनों नालों को खोला जाए तो टैंक को भरने में 15 मिनट का समय लगता है. यदि पहला और दूसरा नल बंद किया जाए तो लगभग कितने समय में निकासी नल भरे हुए टैंक को खाली करेगा?
Q8. यदि 600 पुरुष एक 5.5 मी चौडी, 4 मीटर गहरी और 405 मी लंबी नहर आधे घंटे में खोद सकते हैं, तो यदि 2500 पुरुष 6 घंटे कार्य करते हुए, 10मी चौड़ी और 8 मीटर गहरी नहर खोदते हैं तो इसकी लंबाई ज्ञात कीजिये?
Q9. A कार्य करना शुरू करता है और 2 दिन कार्य करने के बाद वह उसे छोड़ देता है. फिर B को बुलाया जाता है और वह सेष कार्य को 9 दिन में पूरा करता है. यदि A कार्य को 3 दिन बाद छोड़ता तो B यह कार्य 6 दिन में पूरा करता. वे एकसाथ इस कार्य को कितने समय में पूरा करेंगे?
Q10. A, B और C की क्षमता का अनुपात 2: 3: 4 है. जबकि A और C वैकल्पिक दिनों में कार्य करते है और B सभी दिन कार्य करता हैं. अब यह कार्य कुल 10 दिनों में पूरा होता है और उनके कुल 1200 रूपये की राशि प्राप्त होती है. प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त क्रमशः राशि ज्ञात कीजिये?
Directions (11-15): नीचे दी गई संख्या श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q11. 2, 5, 23, 143, 1151, ?
∴ ? = 1151 × 10 + 9
= 11519
Q12. 8, 9, 20, 63, ?, 1285, 7716
∴ ? = 63 × 4 + 4
= 256
Q13. 15, 34, 13, 30, 11, ?
Q14. 6, 5, 7, 12.5, 27, ?
∴ ? = 27 × 2.5 + 2
= 69.5
Q15. 64, 77, 66, 73, 68, ?