Latest Hindi Banking jobs   »   Attend the Felicitation Function on 7th...

Attend the Felicitation Function on 7th April | Connect with other Bankers & Celebrate Your Success

प्रिय उम्मीदवारों ,


Attend the Felicitation Function on 7th April | Connect with other Bankers & Celebrate Your Success | Latest Hindi Banking jobs_2.1



आपने कर दिखाया!! सब्र और परिश्रम दोनों का फल मीठा ही होता है. और इसका प्रमाण आपने दिया है. आपने भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल परीक्षा में जीत हासिल की है.  इसीलिए, Adda247 की टीम को आप पर गर्व है.  

कैरियर पावर के तत्वाधान में ADDA247 सफल होने वाले अपने सभी फोलोवर्स को फेलिसिटेशन फंक्शन में शामिल होने के लये निवेदन करता है.  सफलता की ख़ुशी में शामिल होने के लिए हमने आपके लिए 7 अप्रैल को एक फेलिसिटेशन फंक्शन का आयोजन किया है, जिसमें कैरियर पावर के छात्र, बैंकर्स अड्डा के रीडर और फोलोवर्स  को शामिल किया जाएगा.


 फेलिसिटेशन फंक्शन का आयोजन 7 अप्रैल 2019 को  सुबह 11:00 बजे होगा.  
 पता- महाराजा बेन्केट हॉल, B-20, 21,  V3S मॉल के पीछे , गुरु नानकपुरा , दिल्ली -96.

हम जानते हैं कि अपनी तैयारी करते समय आपने भी कई उतार-चढ़ाव देखे होंगे,  कई चुनौतियों का भी सामना किया होगा. लेकिन आपमें जो अन्यों से अलग है , वह है इनसे सीखना! आपने अपनी कठिन परिस्थितियों से सीखा.और इन असफलताओं ने ही आपको जीवन की सफलता का मार्ग दिखाया.
Attend the Felicitation Function on 7th April | Connect with other Bankers & Celebrate Your Success | Latest Hindi Banking jobs_3.1

फेलिसिटेशन फंक्शन में शामिल हों, क्योंकि: 
  • आप ADDA247 के सीईओ और टॉप मैनेजमेंट से मिलेंगे। 
  • अपनी पसंदीदा फेकल्टी के साथ बातचीत करेंगे ।
  • अन्य चयनित उम्मीदवारों के साथ मिलेंगे ।
  • टेस्टी फूड ।
  •  ADDA247 की ओर से उपहार । 

तो, अपनी सफलता का जश्न मनाने के लिए चुने गए Adda247 की टीम आपको नीचे दिए गये फॉर्म को भरने का निवेदन करती है और जल्द ही हम आपको इस कार्यक्रम में शामिल होने की तिथि और स्थान की सूचना देंगे.  Adda247, आप सभी से मिलने के लिए बहुत उत्सुक हैं.
NOTE: अपने साथ अपने स्कोर की हार्डकॉपी या  PDF जरूर लेकर आयें.


Attend the Felicitation Function on 7th April | Connect with other Bankers & Celebrate Your Success | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: