Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में (x) के स्थान पर लगभग मान क्या आयेगा?
10
Q4. 275.12 + 187.99x = (49.98)² + 30.99
≈ 188x = 2256
≈ x = 12
4
Q6. एक मिश्रण में दूध और पानी का संबंधित अनुपात क्रमशः 4 : 3 है। यदि इस मिश्रण में 6 लीटर पानी मिलाया जाता है, तो दूध और पानी का संबंधित अनुपात 8 : 7 हो जाता है। तो आरंभिक मिश्रण में दूध की मात्रा कितनी है?
Q7.एक दुकानदार को किस अनुपात में शुद्ध दूध में पानी मिलाना चाहिए, ताकि पानी और दूध के इस मिश्रण को बेचने के बाद, उसे 16.66% का लाभ प्राप्त हो सके?
Q8. दूध और पानी के 63 लीटर मिश्रण में, दूध का पानी से अनुपात 5 : 4 है। इस मिश्रण में दूध की कितनी मात्रा मिलानी चाहिए, जिससे नए मिश्रण में पानी का दूध से अनुपात 5 : 7 हो जाये?
Q9. स्पिरिट और पानी के दो मिश्रणों में, स्पिरिट की मात्रा 25% और 75% है। यदि पहले मिश्रण की दो गैलन मात्रा को, दूसरे मिश्रण की 3 गैलन मात्रा में मिलाया जाता है, तो इस प्रकार बने नए मिश्रण में स्पिरिट का पानी से अनुपात कितना होगा?
Q10. पात्र A और B में दूध और पानी का अनुपात क्रमशः 3 : 7 और 5 : 3 है। किस अनुपात में इन दोनों मिश्रणों A और B में से मिश्रण की मात्रा निकालनी चाहिए, ताकि इस प्रकार बने नए मिश्रण में दूध और पानी की मात्रा 4 : 5 हो जाए?
Directions (11-15): निम्नलिखित रेखा ग्राफ का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर ध्यानपूर्वक दीजिए:-
Q11.सोमवार और शनिवार के दिन मिलाकर रितेश द्वारा बेचे गए मोबाइल फ़ोनों की कुल संख्या, शनिवार के दिन रजत द्वारा बेचे गए मोबाइल फ़ोनों की कुल संख्या का कितने प्रतिशत है?
Q12. पूरे सप्ताह के दौरान रजत द्वारा बेचे गए मोबाइल फ़ोनों के प्रतिशत का औसत मान, पूरे सप्ताह के दौरान रितेश द्वारा बेचे गए मोबाइल फ़ोनों के प्रतिशत के औसत मान से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
Q13.निम्न में से किस दिन रितेश द्वारा बेचे गए मोबाइल फ़ोनों की संख्या न्यूनतम थी?
Q14.सोमवार और बृहस्पतिवार के दिन मिलाकर रितेश द्वारा बेचे गए मोबाइल फ़ोनों की संख्या का, बुधवार और सोमवार के दिन मिलाकर बेचे गए मोबाइल फ़ोनों की कुल संख्या से अनुपात कितना है?
Q15.रविवार के दिन बेचे गए मोबाइल फ़ोनों की संख्या, रजत द्वारा मंगलवार और बृहस्पतिवार के दिन मिलाकर बेचे गए मोबाइल फ़ोनों की कुल संख्या का लगभग कितने प्रतिशत है?