Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO Prelims 2019 Free Practice...

LIC AAO Prelims 2019 Free Practice Set | Download Free PDFs of Reasoning: 10th Feb

प्रिय उम्मीदवारों,

LIC-AA0-Prelims-free-practice-papers-2019

LIC AAO Prelims Free Practice Set

अभ्यास आपकी सफलता और आपके सपनो के मध्य की एक दूरी हो सकता है. अभ्यास अच्छे और महान, औसत दर्जे और शानदार के बीच अंतर हो सकता है. मौक्स के साथ अभ्यास करने से आपको मूल परीक्षणों / परीक्षाओं में सहायता करने में मदद मिलती है और साथ ही आपकी ताकत और कमजोरियों की पहचान होती है.


क्विज़ पूरी तरह से बैंकिंग परीक्षा के नवीनतम पैटर्न पर आधारित होते हैं और उन प्रश्नों को शामिल करते हैं जिनकी आगामी परीक्षाओं में पूछे जाने की सबसे अधिक संभावना है. यहां एलआईसी एएओ प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के लिए रीजनिंग के अभ्यास प्रश्न के साथ पीडीएफ है. तो छात्रों इनकी सहायता से जानिये की आप कहाँ खड़े हैं और परीक्षा के लिए आपको कितना अधिक अभ्यास करने की आवश्कता है, यह समय कुछ कर दिखाने का है और केवल आप ही हैं जिसे यह निर्धारित करना है कि आप इस प्रतियोगिता में बने रहना चाहते हैं या नहीं.