IBPS SO Mains Score Card 2018-19 released: Check IBPS SO Mains Marks
प्रिय उम्मीदवारों,
IBPS SO Mains Score Card 2018-19:
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) मेन परीक्षा 2018-19 के लिए स्कोरकार्ड जारी किया है। IBPS SO मेन्स परीक्षा 27 जनवरी 2019 (रविवार) को आयोजित की गई थी। इसके बाद, IBPS SO मेन का परिणाम 6 फरवरी 2019 को जारी किया गया। जिन उम्मीदवारों ने IBPS SO मेन 2018-19 परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा।
