IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2018-19 परीक्षा 20 जनवरी को आयोजित की गई थी और आप सभी को स्मृति आधारित प्रश्न पत्रों का बेसब्री से इंतजार होगा. जब बात बैंकिंग परीक्षा या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की आती है तो विगत वर्षों में पूछे जा रहे पैटर्न और प्रश्नों का ज्ञान होना आवश्यक होता है. तो छात्रों, यहां आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा का सबसे प्रतीक्षित मेमोरी आधारित पेपर है जो पूरी तरह से परीक्षा के नवीनतम पैटर्न पर आधारित है. IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा के इस मेमोरी आधारित पेपर को हल करें और पता करें कि आगामी परीक्षाओं को सर्वोत्तम तरीके से कैसे हल किया जा सकता है.
मेमोरी आधारित पेपर का अभ्यास करने से एक उम्मीदवार परीक्षा के पैटर्न से परिचित होता है. इसे हल करने से उन्हें यह पता लगाने में मदद मिलती है कि किसी विशेष प्रश्न को हल करने में वे औसतन कितना समय बिताते हैं. इस पेपर को हल करने के बाद, आप अपने समय प्रबंधन कौशल पर काम कर सकते हैं ताकि आप आगामी परीक्षाओं में न्यूनतम समय अवधि में अधिकतम संख्या में प्रश्नों का प्रयास कर सकें. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2018-19 के विषय-वार मेमोरी आधारित पेपर डाउनलोड करें.
Memory-Based Paper of Reasoning will be Provided soon in the afternoon…