Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains:...

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 3rd January 2019 in hindi

प्रिय उम्मीदवार,


Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 3rd January 2019

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2019

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) किसी भी बैंकिंग परीक्षा को उत्तीर्ण करने का मौका दे सकता है। सैंपल प्रश्नों के साथ अभ्यास करना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जो प्रतियोगी परीक्षा के इस भाग में उत्तीर्ण करेगा। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 20 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाली है। Adda247 यहां उन सभी विषयों पर अभ्यास प्रश्नों के साथ “प्रैक्टिस मैराथन फॉर क्लर्क मेन्स 2018” है, जिन्हें परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। आज आईबीपीएस क्लर्क मेन्स प्रैक्टिस मैराथन का 9 दिन है, इस रीज़निंग क्विज़ से प्रयास कीजिये और लाखों आईबीपीएस क्लर्क उम्मीदवारों से मैराथन जीतिए।
Watch the Video Solutions Here


Directions (1-5):  निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 

आठ खिलाडी अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H एक आठ मंजिला इमारत में रहते हैं। एक मंजिल पर केवल एक खिलाड़ी रहता है। इन सभी खिलाड़ियों को इनके प्रदर्शन के आधार पर 1 से 8 तक की रैंक दी गई है। साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी का जन्म एक वर्ष के भिन्न महीनों में हुआ था जैसे: जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अगस्त, लेकिन आवश्यक नहीं कि क्रम समान हो।
F, की रैंक 7 है और वह छठी मंजिल पर रहता है। जिस खिलाड़ी की रैंक 5 वीं है, उसका जन्म अप्रैल में हुआ था और वह तीसरी मंजिल पर रहता है। वह खिलाड़ी जिसकी रैंक 3 है, पहली मंजिल पर रहता है। जिस खिलाड़ी का जन्म फरवरी में हुआ था, वह सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता है। वह खिलाड़ी जिसकी रैंक 2 है, C और E के मध्य रहता है। G, की रैंक 4 है एवं H की रैंक 1 है। वह खिलाड़ी जिसकी रैंक 6 है उसका जन्म जून में हुआ था एवं वह पांचवीं मंजिल पर नहीं रहता है। वह खिलाड़ी जिसका जन्म मार्च में हुआ था, सातवीं मंजिल पर रहता है। G, आठवीं या पहली मंजिल पर नहीं रहता है। वह ख़िलाड़ी जिसकी रैंक 8 है वह पांचवी मंजिल पर रहता है। 8 वीं रैंक प्राप्त करने वाले व्यक्ति का जन्म जनवरी में नहीं हुआ था। वह खिलाड़ी जिसका जन्म अगस्त में हुआ था, सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। E की रैंक 8 है और B की रैंक 6 है। D और वह खिलाड़ी जिसका जन्म जुलाई में हुआ था, सम संख्या वाली मंजिल पर रहते हैं।

Q1. निम्न में से किस व्यक्ति का जन्म जनवरी में हुआ था और उसकी रैंक 3 है?

B
C
D
E
A
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 3rd January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q2. 2 रैंक  प्राप्त करने वाला व्यक्ति निम्न में किस मंजिल पर रहता है और उसका जन्म किस महीने में हुआ था?
मंजिल संख्या 5- मई
मंजिल संख्या 4- अप्रैल
 मंजिल संख्या 4- अगस्त
मंजिल संख्या 6- जुलाई
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 3rd January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q3. निम्न में से किस खिलाड़ी की रैंक 2 है?
F
D
B
H
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 3rd January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q4. निम्न में किस संयोजन में खिलाड़ियों और रैंक का मिलान सही है? 
E -  रैंक 4
G - रैंक 4
G - रैंक 3
F - रैंक 8
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 3rd January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q5. जनवरी में जन्म लेने वाले व्यक्ति के संदर्भ में निम्न में क्या सत्य है? 
 A- छठी मंजिल
D- पहली मंजिल 
 A- पहली मंजिल
E- पांचवीं मंजिल
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 3rd January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Directions (6-10): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W लिखित परीक्षा के लिए भिन्न पेन का प्रयोग करते हैं जैसे: सेलो , पार्कर, रेनोल्ड, फ्लेयर, कैमलिन, औरोरा, मोंट ब्लैंक और फ्रैंकलिन, लेकिन आवश्यक नहीं कि क्रम समान हो। साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी का लिखित परीक्षा में स्थान भिन्न है जैसे: 1, 2, 3, 4, 5। इनमें से दो विद्यार्थियों को समान स्थान प्राप्त होता है जबकि दो विद्यार्थी लिखित परीक्षा में नहीं चुने जाते हैं। 
W, V से दो स्थान आगे है। S, Q से तीन स्थान पीछे है। वह विद्यार्थी जो फ्रैंकलिन पेन का उपयोग करता है उसे पहला स्थान प्राप्त होता है, लेकिन वह Q नहीं है। वह विद्यार्थी जो रेनोल्ड  पेन का उपयोग करता है, वह लिखित परीक्षा में नहीं चुना जाता है। वह विद्यार्थी जो पार्कर पेन का उपयोग करता है, उस विद्यार्थी से आगे है जो फ्लेयर पेन का उपयोग करता है। V को अंतिम स्थान नहीं प्राप्त होता है। U जो औरोरा पेन का उपयोग करता है, लिखित परीक्षा में नहीं चुना जाता है। P, उस विद्यार्थी से ठीक पीछे है जो मोंट ब्लैंक पेन का उपयोग करता है। कैमलिन और सेलो  का पेन उपयोग करने वाले व्यक्तियों को समान स्थान प्राप्त होता है एवं इन्हें दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त नहीं होता है। फ्लेयर पेन का उपयोग करने वाला व्यक्ति P नहीं है। T, सेलो  और रेनोल्ड  का पेन उपयोग नहीं करता है। 

Q6.  निम्न में से कौन से व्यक्ति लिखित परीक्षा में चयनित नहीं होते है?

Q, W
S, T
P, T
S, V
U, R
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 3rd January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q7.  पार्कर पेन का उपयोग करने वाला व्यक्ति कौन-सा स्थान प्राप्त करता है?
3
5
2
1
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 3rd January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Q8.  निम्न में से किसे अंतिम स्थान प्राप्त होता है?

 रेनोल्ड  पेन का उपयोग करने वाला विद्यार्थी
मोंट ब्लैंक पेन का उपयोग करने वाला विद्यार्थी
सेलो  पेन का उपयोग करने वाला विद्यार्थी
फ्लेयर पेन का उपयोग करने वाला विद्यार्थी
कैमलिन पेन का उपयोग करने वाला विद्यार्थी
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 3rd January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Q9. निम्न में से किन व्यक्तियों को समान स्थान प्राप्त होता है?
S, W
T, P
Q, V
U, V
R, Q
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 3rd January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Q10.  निम्न में से किसे पहला स्थान प्राप्त होता है?
W
U
R
Q
P
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 3rd January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Directions (11-12):  नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन तथा उनके नीचे तीन कार्यवाहियां क्रमांक I, II और III दी गई हैं। आपको कथन में दी गई प्रत्येक जानकारी को सही मानना है, और निर्णय लेना है, कि इनमें से कौन-सी कार्यवाही, तार्किक रूप से अनुसरण करती है।


Q11. कथन: हाल के महीनों के दौरान A और B शहरों के बीच सुपर एक्सप्रेस-वे पर, राजमार्ग डकैती की कई घटनाएं हुई हैं। 

कार्यवाहियां:  
I. स्थानीय प्रशासन को डकैती रोकने के लिए तुरंत ही एक्सप्रेस-वे पर पुलिस तैनात करनी चाहिए।
II.  स्थानीय प्रशासन को लुटेरों के गिरफ्तार होने तक तुरंत ही एक्सप्रेस-वे बंद कर देना चाहिए।
III.  अधिक-से-अधिक लोगों को लुटेरों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।
केवल I अनुसरण करता है
केवल I और II अनुसरण करता है
केवल I और III अनुसरण करता है
सभी अनुसरण करते हैं
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Clearly, incidents of robbery can be practically averted only by tightening security arrangements and increasing vigilance by police. So, I follows. Neither II nor III follows as none of them is practically viable.
Q12.  कथन: रेलवे क्रासिंग पर हुई एक भयंकर दुर्घटना में, पचास लोगों की मौत हो गई, जब वे एक बस में जा रहे थे, तभी बस चलती ट्रेन से टकरा गई।
कार्यवाहियां: 
I. ट्रेन चालक को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए। 
II.  बस चालक की अपनी ओर से लापरवाही के लिए, उस पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
III.  रेलवे प्राधिकरण को सभी आदमियों से अपने लेवल क्रॉसिंग पर तैनात होने के लिए कहना चाहिए।
 कोई अनुसरण नहीं करता है
 केवल I और II अनुसरण करते हैं 
 केवल III अनुसरण करते हैं
 केवल II और III अनुसरण करते हैं
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
The problem discussed in the statement is not regarding the current accident, but to do something to avert such mishaps. Accidents at railway crossings can be averted by deploying men to regulate traffic and installing barriers to check traffic movement when a train passes by. So, only III follows.
Q13.  कथन: एक अधिकारी अपने सहायक से कहता है - “बोर्ड पर एक नोटिस लगाओ कि सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आना चाहिए”।  
पूर्वधारणा:
I.  सभी कर्मचारी देरी से आते हैं। 
II.  कर्मचारी ऐसी सूचना बोर्ड पर पढ़ते हैं।
III.  कर्मचारी निर्देशों का अनुसरण करेंगे।
केवल I और II अन्तर्निहित है
केवल III अन्तर्निहित है
केवल II और III अन्तर्निहित है
केवल I और III अन्तर्निहित है
सभी अंतर्निहित है
Solution:
The notice directs all the employees to come on time. This does not mean that all of them come late. So, I is not implicit. Since the officer orders the assistant to put the notice on the board, it is evident that the employees read such notice on the board. So, II is implicit. Also, the employees have to comply with the orders of the officer. So, III is implicit.
Q14.  कथन: ‘आसान कीमतों पर अपना स्तर बढाए, हमारे साथ एक शानदार फ्लैट बुक कराएं’। अपनी प्रतिष्ठित परियोजना के लिए एक निर्माण कंपनी का विज्ञापन। 
पूर्वधारणा:
I. कड़ी मेहनत से संपन्न लोगों के चुनिंदा बैंक में शामिल होना संभव है।
II.  अधिक मूल्य के बिना विलासपूर्ण रहन-सहन समाज के उच्च स्तर का मानदंड है।
III.  एक शानदार फ्लैट बुक करना अब बहुत आसान है।
कोई अंतर्निहित नहीं है
केवल II अंतर्निहित है
केवल III अंतर्निहित है
केवल II और III अंतर्निहित है
इनमें से कोई नहीं
Solution:
The statement advocates that a person can upgrade to a high life style by paying a low price to book a luxurious, upper-class flat. So, III is implicit. However, nothing about the nature of the upper-class or the ways of becoming rich can be assumed from the given statement. So, neither I nor II is implicit.
Q15. कथन : क्या भारत में कई छोटे बैंकों के स्थान पर केवल कुछ बड़े बैंक होने चाहिए?
तर्क: 
I.  हाँ. यह निवेशक के धन प्राप्त करने में सहायक होगा क्योंकि ये बड़े बैंक अनिरंतर बाजार से जुड़े झटकों का सामना करने में सक्षम होंगे।
II. नहीं. विलय के बाद बहुत से लोग अपनी नौकरी खो देंगे क्योंकि कई कर्मचारी आधिक हो जाएँगे।
III.  हाँ. इससे पूरे बैंकिंग उद्योग को संघटित करने में मदद मिलेगी और यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का नेतृत्व करेगा।
कोई प्रबल नहीं है
केवल I और II प्रबल है
केवल II और III प्रबल है
केवल I और III प्रबल है
सभी प्रबल है
Solution:
The security of the investor’s money is not related to the size of the bank. Besides even after consolidation, the number of investors, their amounts and hence the duties shall remain the same and so no employees will be redundant. Reducing the number of smaller banks will also not affect the mutual competition among the banks. Thus, none of the arguments holds strong.
               



Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 3rd January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1         Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 3rd January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1


Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *