नमस्कार विद्यार्थियों,कल Practice Marathon for Clerk Mains 2018 का 14वां दिन था इसमें हम आपको तीन विषयों अर्थात अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक अभियोग्यता और रीजनिंग की प्रश्नोत्तरी प्रदान करते हैं. हम आशा करते हैं अभी तक आपने प्रैक्टिस के एक भी दिन को छोडा नहीं होगा. यह प्रश्नोत्त्रियाँ नवीनतम प्रारूप पर आधारित हैं और इसमें ऐसे प्रश्नों को शामिल किया जाता है जो आपसे IBPS Clerk Mains Exam 2018-19 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं. यहाँ हम आपको विषय अनुसार PDF प्रदान कर रहें है जिसमें Practice Marathon Quizzes (Day 14 – Day 21) के प्रश्न शामिल हैं.
IBPS Clerk Mains Practice Marathon Free PDF | Day 14 – Day 21 | In Hindi
हम आपको बेहतर तरीके से समझाने के लिए आपको रोजमर्रा की क्विज़ के वीडियो समाधान भी प्रदान कर रहे हैं. इन पीडीएफ़ में दिए गए अभ्यास प्रश्नों के वीडियो समाधान के लिंक नीचे तालिका में दिए गए हैं: