Latest Hindi Banking jobs   »   GA Questions Asked In IBPS Clerk...

GA Questions Asked In IBPS Clerk Mains Exam 2021: यहां चेक करें IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा में पूछे गये जरनल अवेयरनेस के सभी प्रश्न

 

GA Questions Asked In IBPS Clerk Mains Exam 2021: यहां चेक करें IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा में पूछे गये जरनल अवेयरनेस के सभी प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने 28 फरवरी 2021 को IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा (IBPS Clerk Mains Exam 2021) आयोजित की थी. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के अनुसार, इस परीक्षा के सामान्य जागरूकता सेक्शन का difficulty level मध्यम (moderate) था. इस सेक्शन से अधिकांश प्रश्न कर्रेंट अफेयर से पूछे गए थे. इस आर्टिकल में, हम उन सभी सामान्य जागरूकता (General Awareness) प्रश्नों पर चर्चा करेंगे जो 28 February 2021 को आयोजित IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 में पूछे गए थे.


IBPS Clerk Mains Exam Analysis 2021: IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा विश्लेषण, समीक्षा और गुड एटेम्पट (Complete Review, Analysis & Good Attempts For Office Assistant Mains Exam In Hindi)


GA Questions Asked In IBPS Clerk Mains Exam 2021

सामान्य जागरूकता (General Awareness) सेक्शन में 50 अंकों के लिए 50 पूछे गए थे. आइए अब उन 50 Questions/टॉपिक्स पर नज़र डालते हैं जिन पर प्रश्न आधारित थे:
  1. चंद्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर – अमेरिका
  2. किस कंपनी ने भारत में अपना व्यापार बंद कर किया है – Paypal
  3. RBI द्वारा 2021-2022 के लिए अनुमानित GDP  –
  4. डिमांड ड्राफ्ट की वैधता-
  5. भावना कांत किस राज्य से है (गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुई पहली महिला पायलट) –
  6. WTO मुख्यालय
  7. ISA अध्यक्ष
  8. व्यक्तिगत विश्व कप पोडियम पोजीशन, बेलग्रेड – अंशु मलिक
  9. T20 प्लेयर ऑफ द डिकेड –
  10. आईसीआईसीआई का प्रतिनिधि कार्यालय – Nepal
  11. नाबार्ड में भारत सरकार की हिस्सेदारी –
  12. आयुष्मान भारत के नए CEO –
  13. PSL नियम तय किए जाते है-
  14. डिएगो माराडोना –
  15. 520 मेगा वाट तपोवन पनबिजली (Hydroelectric) पॉवर प्लांट –
  16. म्यूचुअल फंड को विनियमित किया जाता है – AMFI
  17. ब्रांड फाइनेंस – TCS
  18. FASTAG तकनीक का नाम – RFID
  19. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का पुनर्पूंजीकरण राशि (Recapitalization Amount) –
  20. DRDO द्वारा विकसित 9 एमएम पिस्टल-
  21. पहला वेटलैंड संरक्षण केंद्र
  22. UNESCO – सिंगापुर हॉकर्स मान्यता प्राप्त है
  23. NEFT – Remmittance (Nepal)
  24. निम्नलिखित में से किसका उपयोग बैंक से बैंक में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए नहीं किया जाता
  25. लाइटहाउस परियोजना
  26. निम्नलिखित वाणिज्यिक बैंको को क्रमानुसार लगायें-
  27. Twitter के Co-founder और CEO –
  28. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष –
  29. इरफान खान की पहली हॉलीवुड फिल्म
  30. पश्चिम बंगाल की लोक सभा सीटें
  31. टाइगर ट्रैक्टर (पहला सीएनजी ट्रैक्टर) किस कंपनी द्वारा – सोनालिका
  32. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना परिपक्वता अवधि –
  33. RBI राष्ट्रीयकरण –
  34. शाहिद परवेज कौन सा वाद्ययंत्र बजाते हैं-
  35. आदि वासी मेला –
  36. “The struggle of my life” बुक –
  37. SEBI – Banned ?
  38. जामनगर में सबसे बड़ा चिड़ियाघर
  39. फ्लैगशिप रोड और हाईवे प्रोजेक्ट
  40. यूनाइटेड नेशन पोस्टल स्टैम्प एनीवर्सरी – 

We Are Updating More Questions- Keep Refreshing 

GA Questions Asked In IBPS Clerk Mains Exam 2021: यहां चेक करें IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा में पूछे गये जरनल अवेयरनेस के सभी प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1