Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Interview Experience –...

IBPS RRB PO Interview Experience – Varun Arora | In Hindi

IBPS RRB PO Interview Experience – Varun Arora | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB PO Interview Experience 
नाम: अरुण अरोड़ा
इंटरव्यू की तिथि: 15 नवम्बर 2018
इंटरव्यू का समय: 8:30 AM

मैं अपने गंतव्य पर 8 AM पर पहुँचा था और फिर हमें 8:30 पर हॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी गई. वहां पर 4 पैनल थे और मैं 2 पैनल में था. उन्होंने हमें बैठने को कहा. उस दस्तावेज सत्यापन के बाद बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस हुई. अटेंडेंस लेने में करीब 3 घंटे का समय लगा. लेकिन जो अटेंडेंस दे चुके थे वे सभी इंटरव्यू के लिए तैयार थे. मेरा इंटरव्यू नंबर 10 था, तो मैं कुछ समय के लिये बैठ गया. लगभग 11 बजे मैंने इंटरव्यू हॉल में प्रवेश किया.

पैनल: 5 सदस्य
कुल सदस्य: (4 पुरुष, 1 महिला)

“क्या मैं अंदर आ सकता हूँ सर”

M1: हाँ! आ जाइये.
ME: सभी को गुड मोर्निंग
M1: आपका नाम क्या है?
ME: उत्तर दिया
M1: पिता का नाम.
ME: उत्तर दिया
M1: कहा से हो.
ME: उत्तर दिया
M1: क्या किया है.
ME: उत्तर दिया
M1: वाणिज्य से प्रश्न पूछे.
ME: 8 में से या 6 प्रश्नों के उत्तर दिए
” M2 को पास “
M2: यदि वाणिज्य बैंक हैं तो RRB बैंक की आवश्यकता क्यों है?
ME: उत्तर दिया

M2: आप बैंक में क्यों आना चाहते हो?
ME: उत्तर दिया

“महिला को पास “
F1:साझेदारी या एचयूएफ से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे गए.
ME: उत्तर दिया

F1: वार्तालाप उपकरण अधिनियम, चेक, चेक के प्रकार, स्टेल चेक.
ME: कुछ प्रश्न याद नहीं लेकिन समग्र इंटरव्यू बढ़िया था.
All The Best Varun Arora!

IBPS RRB PO Interview Experience – Varun Arora | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1           IBPS RRB PO Interview Experience – Varun Arora | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1



Send Your Interview Experience at blogger@adda247.com